गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे, दो की मौत

गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य डूबे, दो की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना सिटी से सटे गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य डूब गए. इन लोगों को डूबता देख स्थानीय लोगों ने किसी तरह से एक महिला और उनके बेटे को सुरक्षित बचा लिया. वहीं दो बच्चे गंगा की तेज धारा में बह गए. यह घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज गंगा मंदिर घाट की है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंगा नदी में डूबे दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया. मृतक दोनों बच्चों की पहचान पांच वर्षीय अभि कुमार और चार वर्षीय रुद्र कुमार के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, टुन्नी यादव की विवाहिता बेटी रविवार को अपने दो बच्चों और एक भतीजे के साथ गंगा मंदिर घाट पर स्नान करने के लिए गयी थी. स्नान करने के दौरान चारों गहराई में चले गये. गहराई में जाने के बाद चारों डूबने लगे. इसी दौरान स्थानीय लोगों की नजर इन लोगों पर पड़ी तो उन्होंने नदी में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए महिला और उनके एक बच्चे को तो बचा लिया, लेकिन दो बच्चे गंगा नदी में डूब गए. गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से घाट पर अफरा-तफरी मच गई.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें