Chhapra: सूबे के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित सभा स्थल से फ्लाई ओवर का शिलान्यास किया.
शिलान्यास समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोपालगंज सांसद जनक राम, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, मंटू सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ अलाम राजू, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री इस दौरान राज्य उच्च पथ संख्या 90 मोहम्मदपुर-करणकुदरिया-छपरा पथ जिसकी लम्बाई 64.40 किमी है के पुल पुलिया निर्माण, सुरक्षात्मक कार्य एवं नाला निर्माण कार्य सहित 2 लेन मानक संरचना के अनुरूप उन्नयन कार्य का उद्घाटन भी किया.
ऐसा दिखेगा Chhapra में बनने वाला डबल डेकर फ्लाई ओवर, देखिये नक्शा
इस डबल डेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाईओवर के स्ट्रक्चर को नए तरीके से बनाया जायेगा.
छपरा में बनने वाला यह डबल डेकर फ्लाईओवर भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर पहले शुरू होगा और गांधी चौक और नगरपालिका चौक से आगे बढ़ते हुए दारोगा राय चौक से कुछ पहले उतरेगा. डबल डेकर फ्लाईओवर की लंबाई 3.2 किमी है. यह फ्लाईओवर 5.5 मीटर चौड़ा होगा.
बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर की ख़ासियत यह है कि यह देश में सबसे लंबा होगा. डबलडेकर फ्लाईओवर प्रोजेक्ट की कुल लागत 411 करोड़ रुपए है. इसमें 240 करोड़ रुपए की राशि केंद्रीय सड़क निधि से उपलब्ध होगी.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				