लड़की के लिए दो गुटों में फायरिंग, एक युवक जख्मी

लड़की के लिए दो गुटों में फायरिंग, एक युवक जख्मी

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में लड़की को लेकर बुधवार को दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों ओर से फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक के जख्मी होने की सूचना है.जख्मी युवक की पहचान गोलू के रुप में हुई है. पुलिस फिलहाल इससे इंकार कर रही है.

दरअसल, यह मामला पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. बुधवार की सुबह दो बाइक पर सवार आये चार लड़कों ने अचानक गुलटेरा बाजार के समीप फायरिंग करने लगे. इससे अफरा तफरी मच गई. अपराधी जब इस घटना को अंजाम दे रहे थे वहां पास में ही बिहटा पुलिस की जिप्सी खड़ी थी. लेकिन, पूरी घटना के बाद भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. इधर, इस मामले की जानकारी देते हुए बिहटा के थाना प्रभारी अतुलेश कुमार ने बताया कि बिहटा के एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले लड़के दो दिनों से आपस में मारपीट कर रहे हैं. मारपीट करने वाले लड़को में एक पक्ष बिहटा में रहता है और दूसरा पक्ष नौबतपुर में रहता है. नौबतपुर के ही चार लड़के दो बाइक पर सवार होकर सुबह आए और घटना को अंजाम देने के बार फरार हो गए हैं. उनका कहना है कि जो प्रारंभिक सूचना मिली है उसके अनुसार विवाद लड़की को लेकर हुई है. पुलिस फिलहाल इसकी जांच कर रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें