DIG से अपराधियों ने मांगी 20 लाख की रंगदारी

सहरसा: कोशी क्षेत्र के डीआईजी से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. अपराधियों ने डीआईजी चंद्रिका प्रसाद से फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी को ये कॉल 24 जून को आई थी. अपराधी ने 9931024019 मोबाइल नंबर से कॉल कर रंगदारी मांगी थी. इसके साथ ही उसने पैसा नहीं देने पर पूरे परिवार को मारने की बात कही. FIR के अनुसार कॉलर का नाम आजम खान है और उसने खुद को उत्तर प्रदेश का निवासी बताया.

सहरसा के एसपी अश्विनी कुमार ने कहा कि डीआईजी को रंगदारी की कॉल आई है, इसलिए उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई है. मामले की जांच जारी है.

0Shares
A valid URL was not provided.