दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी का होगा संचलन

दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी का होगा संचलन

गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी (वाया गोरखपुर) का संचलन 06 जुलाई, 2022 को दरभंगा से तथा 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 01 फेरें के लिये किया जायेगा।

05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी 06 जुलाई, 2022 को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.29 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.13 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, कप्तानगंज से 02.15 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, माइकलगंज से 11.30 बजे, शाहजहाॅपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.16 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धांदरी कलां से 22.41 बजे, लुधियाना से 23.05 बजे, फिल्लौर से 23.21 बजे, फगवाड़ा से 23.41 बजे, तीसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.20 बजे तथा व्यास से 00.53 बजे छूटकर अमतसर 01.45 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.45 बजे, जलन्धर सिटी से 20.28 बजे, फगवाड़ा से 20.48 बजे, फिल्लौर से 21.08 बजे, लुधियाना से 21.40 बजे, धांदरी कलां से 21.58 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.49 बजे, नजीबाबाद से 03.28 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.36 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.32 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरिनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पुरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे तथा लहरिया सराय से 02.33 बजे छूटकर दरभंगा 02.55 बजे पहुॅचेगी।
इस गाड़ी में एस.एल.आर. के 02, शयनयान के 17 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेगे।

0Shares
Prev 1 of 240 Next
Prev 1 of 240 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें