बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की आई कमी

बिहार में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की आई कमी

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 5,871 नए कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. इस दौरान एक लाख 40 हजार 70 सैंपल की कोरोना जांच की गई. एक दिन पूर्व राज्य में कोरोना के 6,059 नए संक्रमित मिले थे. जबकि 1 लाख 40 हजार 102 सैंपल की कोरोना जांच की गई थी.

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण दर 4.19 प्रतिशत रही, जबकि एक दिन पूर्व संक्रमण दर 4.32 फीसदी थी. इस प्रकार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर में 0.13 फीसदी की कमी आई है. पटना में सर्वाधिक 1281 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई, जबकि एक दिन पूर्व पटना में 1244 नए कोरोना संक्रमित मिले थे.

प्रदेश के 22 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अररिया में 169, बांका में 132, बेगूसराय में 249, भागलपुर में 137, दरभंगा में 145, पूर्वी चंपारण में 192, गया में 232, गोपालगंज में 139, कटिहार में 135, किशनगंज में 120, मधेपुरा में 104, मधुबनी में 139, मुंगेर में 184, मुजफ्फरपुर में 356, नालंदा में 217, पूर्णिया में 182, सहरसा में 107, समस्तीपुर में 258, सारण में 125, शिवहर में 128, सुपौल में 191 और पश्चिमी चंपारण में 103 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई, जबकि 15 जिलों में 100 से कम कोरोनावायरस की पहचान हुई है.

दूसरी लहर में अब तक कुल कोरोना संक्रमित – 4,06,515
 संक्रमित स्वस्थ हुए – 3,45,883
 संक्रमितों की मौत- 2582

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें