बिहार में कोरोना संक्रमण का रिकवरी प्रतिशत 79.97 हुआ

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान 12,948 कोरोना संक्रमित के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कुल 108010 सैम्पल की जांच हुई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 4,64025 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या 112976 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 79.97 है.

राज्य के 5 जिलों में 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी पटना में 2498 नए मामले दर्ज हुए. वहीं, नालंदा में 740 बेगूसराय में 586, बेतिया में 578 और समस्तीपुर में 560 नए कोरोना संक्रमित के मामले दर्ज किए गए.

राज्य के 4 जिलों में 100 से कम कोरोना मरीज
राज्य के 4 जिलों में 100 से कम कोरोना मरीज आज दर्ज किए गए हैं. इनमें लखीसराय में 75 शिवहर में 96, कैमूर में 65 और जहानाबाद में 77 कोरोना संक्रमित के नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, 29 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के नए मामले पाए गए.

0Shares
A valid URL was not provided.