मुख्यमंत्री ने कोरोना के लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, दिए दिशा निर्देश

मुख्यमंत्री ने कोरोना के लेकर की उच्च स्तरीय बैठक, दिए दिशा निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देर शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं उसके बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

सीएम नीतीश ने यास तूफान को लेकर की उच्च स्तरीय बैठक

बैठक में नवादा, बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मधेपुरा, दरभंगा, सारण, पचिम चम्पारण, नालंदा, मुजफ्फरपुर, गया एवं पटना जिले के जिलाधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना संक्रमित के एक्टिव केसेज, ग्रामीण क्षेत्रों में जाॅच की स्थिति, कोरोना संक्रमितों के होम आइसोलेान में देख-रेख की व्यवस्था, एचआईटी एप से हो रहे फायदे, मोबाइल टेस्टिंग वैन, हाउस होल्ड सर्वे, कोरोना टीकाकरण की स्थिति और सामुदायिक किचेन आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायें। ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखें.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के जिन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा पायी जा रही है, वहां विशेष नजर रखें. पश्चिम बंगाल में पाॅजिटिविटी रेट ज्यादा है. वहां से ट्रेन या बस से आने वाले सभी यात्रियों की जांच अवश्य करायें. जिन कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुयी है, उन सभी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली अनुग्रह राशि अवश्य उपलब्ध करायें.

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये हर जरूरी कदम उठायें. हाउस होल्ड सर्वे भी करायें। होम आइसोलेशन वाले मरीजों की दवा की उपलब्धता के साथ-साथ उसकी देख-रेख में कमी नहीं हो.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें