कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस 23 जून के बाद होगी शामिल : शकील खान

कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस 23 जून के बाद होगी शामिल : शकील खान

पटना, 15 जून (हि.स.)। बिहार मंत्रिमंडल का 16 जून को विस्तार होने वाला है। इस विस्तार को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने शुक्रवार को कहा कि 23 जून के बाद कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस शामिल होगी। फिलहाल, पार्टी का ध्यान विपक्षी एकता को मजबूत करने पर है।

खान ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को मंत्री बनने के लिए अभी और इंतजार करना होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शुक्रवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस विधायकों को जगह नहीं मिलेगी। कल सिर्फ और सिर्फ जदयू के विधायक ही मंत्री पद की शपथ लेंगे। साथ ही कहा कि 23 जून को बैठक के बाद होने वाले कैबिनेट विस्तार में ही कांग्रेस शामिल होगी। फिलहाल बिहार कांग्रेस का पूरा ध्यान विपक्षी एकता को लेकर होने वाली बैठक पर है।

शकील अहमद खान ने भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि अब जनता के हित में खेला की शुरुआत हो चुकी है। बिहार में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर धरना और प्रदर्शन और बढ़ेगा। इसके साथ अमित शाह और जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर शकील अहमद खान ने कहा कि ये दौरा उनका असफल होगा। उनके इस दौरे से किसी तरह का फायदा नहीं मिल पाएगा।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें