मुख्यमंत्री ने किया पटना पुस्तक मेला का उद्घाटन

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को गाँधी मैदान में 23वें वार्षिक पुस्तक मेला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया.

इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गाँधी मैदान में पुस्तक मेला का प्रारंभ 1985 में पहली बार किया गया था, तब से लेकर पुस्तक मेला ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. बिहार के लोगों की पत्र-पत्रिकाओं और पुस्तकों में दिलचस्पी रही है. यहाँ के लोग सजग और सक्रिय है. यह इस बात का सबूत है कि पुस्तकों की बिक्री के मामले में यह पुस्तक मेला देश में अग्रणी स्थान हासिल किये हुए है.

इस अवसर पर सीआरडी संस्था के संस्थापक एनके झा, आयोजन समिति के अध्यक्ष एचएन गुलाटी, समिति के संयोजक अमित कुमार, सचिव अमरेन्द्र कुमार उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.