बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से होगा शुरू, संसदीय विभाग ने जारी की अधिसूचना

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से होगा शुरू, संसदीय विभाग ने जारी की अधिसूचना

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से होगा शुरू, संसदीय विभाग ने जारी की अधिसूचना

Patna: विधानमंडल का बजट सत्र 10 फरवरी से शुरू होगा। जो कि 1 मार्च तक चलेगा। सीएम नीतीश कुमार ने इस पर फैसला लिया है। सत्र का आगाज गवर्नर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अभिभाषण से होगा। बिहार विधान मंडल की ज्वाइंट सेशन सुबह 11:30 बजे शुरू होगी। इसकी अधिसूचना संसदीय कार्य विभाग ने दी है। इस बार बजट सत्र को छोटा रखा गया है।बजट 2024-25 को इसी दिन सदन के पटल पर रखा जाएगा। बजट सत्र के दौरान मात्र 12 बैठकें होगी। सदन के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जाएगी। वहीं 12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

इसके पहले महागठबंधन की सरकार में 18 जनवरी को यह तय किया गया था कि राज्य में बजट सत्र की शुरुआत 5 फरवरी को होगी, हालांकि सरकार बदलने के बाद तारीख बदल गया है। उधर, सत्र के हंगामेदार रहने के आसार जताए जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने भले ही एनडीए के साथ जाकर सरकार बनाई है लेकिन विपक्ष भी काफी मजबूत स्थिति में है। विपक्षी विधायकों की संख्या बिहार विधानसभा में 114 है।

वहीं दूसरी ओर सत्र की शुरुआत से पहले मौजूदा विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधऱी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। यह अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी ने विधानसभा सचिव को दिया है और इसपर जेडीयू ने भी अपनी सहमति जता दी है। ऐसे में नए सत्र में विधानसभा स्पीकर का भी चुनाव होगा। स्पीकर के पद के लिए बीजेपी की तरफ से दो नामों पर जोर-शोर से चर्चा चल रही है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें