नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने बुधवार को बताया कि उसने देश भर में ‘मुफ्त रोमिंग सेवा’ एक साल के लिए बढ़ा दी है.
Great News! #BSNL is extending its free Roaming policy on all incoming calls for one year. pic.twitter.com/Xm1QxUQaJQ
— BSNL India (@BSNLCorporate) June 14, 2016
बीएसएनएल ने यह योजना 2015 में शुरू की थी. कंपनी ने बताया कि इसकी वजह से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के ज़रिए बड़ी संख्या में यूज़र्स उसके नेटवर्क में आए हैं. जिससे कंपनी को काफी फायदा हुआ है.