भाजपा ने एमएलसी चुनाव के लिए हरि सहनी-अनिल शर्मा को बनाया उम्मीदवार

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेतृत्व ने सात विधानपरिषद पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर बुधवार को अपने कोटे के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

भाजपा ने जिन दोनों नामों पर मुहर लगाई है उनमें एक दरभंगा के हरि सहनी और जहानाबाद के अनिल शर्मा है।

प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा –जदयू के उम्मीदवार गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस बात की जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय मयूख ने दी। इससे पहले मंगलवार को ऐसी खबरें सामने आई थीं कि जदयू के दोनों उम्मीदवार बुधवार को नामांकन करा सकते हैं।

जदयू ने मंगलवार को विधानपरिषद चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने अफाक अहमद और रविंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब बिहार की तीन प्रमुख पार्टियों भाजपा-राजद और जदयू की ओर से एमएलसी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें