सीवान : जिले के गोरियाकोठी पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल को दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर बरामद कर लिया. बताया जाता है कि गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र छितौली परमहंस बाबा स्थान से आगे अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अग्नेयास्त्र का भय दिखाकर 13 मई को ईमाम हुसैन पिता मो० अली असगर अंसारी साकिन कसदेवरा बंगरा थाना महाराजगंज जिला सिवान का हिरो ग्लैमर मोटर साईकिल लूट लिया गया था. इस घटना के संबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध ईमाम हुसैन गोरेयाकोठी याना कांड सं0-89/21 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पुलिस द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुए लूटी गई मोटर साईकिल मुस्तफाबाद अकिल टोला गांव स्थित शैफ अली के घर से बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. शैफ अली के निशानदेही पर घटना में संलिप्त रोहित कुमार रंजन पिता अजय मांझी साकिन भगौता, थाना गोरेयाकोठी जिला सिवान को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही है.