बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस पर समारोह का हुआ आयोजन

पटना: बिहार विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह आज और कल मनाया जायेगा. दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. इस अवसर पर विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी समेत विधानसभा के सदस्य उपस्थित थे.

इस दौरान सदन में चुन कर आए माननीयों के लिए भी खास तौर पर उदबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें दो बड़े संविधान ज्ञाता विधायकों को विधायी कार्यों के बारे में बताएंगे.

आज (7 फरवरी) स्थापना दिवस और 8 फरवरी को विधानमंडल के सदस्यों का उदबोधन कार्यक्रम होगा. इस बार विधानसभा में 98 से 99 सदस्य पहली बार आये हैं. ऐसे में उन सदस्यों को विधानसभा की बारिकीयों से अवगत कराने के लिए दो खास मेहमान सुभाष कश्यप और जीसी मल्होत्रा को खास तौर पर इस समारोह में बुलाया गया है.

बिहार विधानसभा की स्थापना 7 फरवरी 1931 को हुई थी. आज विधानसभा भवन 95 साल का हो गया. ऐसे में पहली बार बड़े पैमाने पर समारोह का आयोजन हो रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.