बिहार सरकार ने 7 एसडीओ समेत 17 पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी सूची

बिहार सरकार ने 7 एसडीओ समेत 17 पदाधिकारियों का किया तबादला, देखें पूरी सूची

बिहार सरकार ने डेढ दर्जन से अधिक पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जिसमें सात एसडीओ शामिल हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 17 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. कुंदन कुमार को बाढ़ का नया एसडीओ बनाया गया है. यहां देखिये पूरी सूची…

मुंगेर के वरीय उप-समाहर्ता कुंदन कुमार को बाढ़ (पटना) का अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बनाया गया.

तेघड़ा (बेगूसराय) के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को दलसिंहसराय (समस्तीपुर) के एसडीओ बनाया गया.

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा) के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रदीप कुमार गोपालगंज सदर का एसडीओ बनाया गया.

हवेली खड़गपुर (मुंगेर) एसडीओ अमिताभ कुमार को किशनगंज एसडीओ बनाया गया.

तारापुर (मुंगेर) भूमि सुधार उप-समाहर्ता आदित्य कुमार झा को हवेली खड़गपुर का एसडीओ बनाया गया.

राजगीर के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमित अनुराग को खगड़िया सदर एसडीओ बनाया गया.

सहरसा की वरीय उप-समाहर्ता कुमारी तोसी को वायसी (पूर्णिया) का एसडीओ बनाया गया.

बाढ़ एसडीओ सुमित कुमार को समाज कल्याण विभाग में उप-सचिव बनाया गया.

गोपालगंज सदर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल को राजगीर में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया.

वायसी एसडीओ अमरेंद्र कुमार को तेघड़ा (बेगूसराय) का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया.

किशनगंज एसडीओ शहनवाज अहमद को उदाकिशुनगंज का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया.

खगड़िया सदर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार को औरंगाबाद सदर का अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बनाया गया.

दलसिंहसराय एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार को भवन निर्माण विभाग में उप-सचिव बनाया गया.

पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे उपेंद्र प्रसाद सिंह को शिक्षा विभाग में उप-निदेशक (प्रशासन) बनाया गया.

राज्य स्वास्थ्य समिति के प्रशासी पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के उप-सचिव बनाया गया.

राज्य स्वास्थ्य समिति में पदस्थापित निरंजन कुमार को उत्पादन एवं मद्य निषेध विभाग में उप-सचिव बनाया गया.

बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड में पदस्थापित धर्मेश कुमार सिंह को शेखपुरा में जिला पंचायतराज पदाधिकारी के पद पर तैनात किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें