लापता बैंक मैनेजर की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका

लापता बैंक मैनेजर की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका

लापता बैंक मैनेजर की रेलवे ट्रैक पर मिली लाश, कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका

नवादा: नवादा से इंडसइंड बैंक के लापता मैनेजर का नालन्दा में रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। कर्ज के कारण खुदकुशी की आशंका जतायी जा रही है।

बैंक के लापता मैनेजर विनय कुमार सिंह शनिवार से ही लापता थे।पुलिस ने जांच और फोन कॉल ट्रेस करके पता लगाया जहां उनकी मिली है। शनिवार को वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे ,जिसके बाद से लापता हो गए। परिवार बक्सर में रहता है।परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो नवादा पहुंचकर अपहरण का केस दर्ज कराया था।बिहार शरीफ के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास उसकी लाश मंगलवार को मिली है।

परिवार द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराते ही पुलिस एक्शन में आ गई थी।पुलिस को लगा कि कहीं मैनेजर का अपहरण तो नहीं हो गया।पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच की और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर बिहारशरीफ के तुंगी रेलवे हॉल्ट के पास रेलवे ट्रैक के बीचों बीच क्षत-विक्षत अवस्था में मैनेजर का शव बरामद कर लिया।

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रथम द्रष्टा नालंदा जिले में मोबाइल ट्रेसिंग में रहने का पता चला। बाद में पता चला कि तुंगी हाल्ट के निकट रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है। जो सदर अस्पताल बिहारशरीफ में रखी है। इसकी सूचना मैनेजर के परिजनों को दी गई ।जब उनके पिता तथा परिजन बिहार शरीफ सदर अस्पताल पहुंचे तो कपड़े और चेहरे से अपने पुत्र मैनेजर विनय कुमार की पहचान कर ली ।परिजनों ने यह भी बताया कि साढ़े तीन लाख रुपये हाल ही में पिता से भी लिए थे। अपने बहन से भी अच्छी खासी रकम कर्ज ले रखा था ।उनके मोबाइल खाते से लंबा चौड़ा ट्रांजैक्शन ही बता रहा है।

पुलिस का यह भी कहना है कि मोबाइल से उनको लूडो खेलने की आदत हो गई थी। जिसमें एक बड़ी राशि भी हार चुके थे। राशि हारने के अवसाद में ही शायद उन्होंने बिहारशरीफ जाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की और भी सघनता से जांच कर रही है। पुलिस ने अथक परिश्रम कर मैनेजर अपहरण कांड की सच्चाई का उद्भेदन कर लिया है इस मामले में और भी क्या हो सकता है ।इसकी पुलिस की जांच जारी है।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें