बिहार के सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज 31 मई तक रहेंगे बंद

बिहार के सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज 31 मई तक रहेंगे बंद

पटना: बिहार में तेजी से बढ़ रहे वैश्विक महामारी के प्रकोप से छात्र, छात्राओं को बचाने के लिए राज्यपाल फागू चौहान ने शुक्रवार को एक  बड़ा कदम उठाया है. राजभवन ने यह निर्णय लिया है कि 31 मई 2021 तक सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को बंद रखा जायेगा. 
संयुक्त सचिव आईएएस राजकुमार सिन्हा की ओर से बिहार के सभी वाइस चांसलरों को यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है कि जून के बदले मई महीने में ही प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में गर्मी की छुट्टी रहेगी.
संयुक्त सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. साथ ही इस पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक मई से 31 मई की अवधि में प्रस्तावित परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. ये परीक्षाएं अब एक जून से 15 जून के बीच ली जाएंगी.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें