जैसलमेर में वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट की मौत

जैसलमेर में वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश, पायलट की मौत

जोधपुर: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के सम थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था। क्रैश के बाद विमान में भीषण आग लग गई। हादसे में विमान को उड़ा रहे विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। देर रात भारतीय वायुसेना ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 ने शुक्रवार देर शाम उड़ान भरी थी। यह विमान जैसलमेर के सम थाना क्षेत्र में गागा गांव के डीएनपी एरिया सरहद तक आया और करीब 8:30 बजे क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होकर एक खेत में गिरने के साथ उसमें आग लग गई। हादसे में विमान को उड़ा रहे विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। विमान हादसे की जगह जैसलमेर से करीब 70 किमी दूर है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने हादसे पर दुख जताते हुए विंग कमाण्डर हर्षित सिन्हा को श्रद्धांजलि दी है।राज्यपाल ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले अगस्त में भी बाड़मेर में एक मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें