नही बजा फरमाइश का गाना तो दो बारातियों को मारी गोली

आरा: बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव में द्वार पूजा के समय मनमाफिक गाने की फरमाइश का विरोध करने पर गांव के ही एक युवक ने दो बरातियों को गोली मार दी. गंभीर स्थिति में जख्मी बक्सर जिले के सिमरी थाने के धनहा निवासी सोनू ततवा व अंकित ततवा को सदर अस्पताल लाया गया. जहां से सोनू ततवा को पटना रेफर कर दिया गया. सोनू ततवा को सीने में तथा अंकित ततवा को पैर में गोली लगी है.

ओपी प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि गोली चलानेवाले युवक की पहचान कर ली गयी है, जख्मियों का फर्द बयान आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. जानकारी के अनुसार, सारंगपुर निवासी ध्रुव कुमार साह की पुत्री की रविवार को बक्सर जिले के सिमरी थाने के धनहा गांव से बरात आयी हुई थी.

बताते चलें कि लड़की के दरवाजे पर द्वार पूजा की रस्म चल रही थी. तभी मनमाफिक गाने की फरमाईश का विरोध करने पर गांव के एक युवक ने दो सोनू व अंकित ततवा को गोली मार दी. इससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये.

0Shares
A valid URL was not provided.