इसुआपुर में प्रसूता की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग आया हरकत में

इसुआपुर : इसुआपुर बाजार स्थित एक नर्सिंग होम में 1 अगस्त 2024 को इलाज के दौरान मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव के राजन शर्मा की 20 वर्षीय पत्नी रूपा देवी की हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति सारण के पत्रांक 1520/24 के आलोक में सीएचसी इसुआपुर की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका कुमारी ने पत्रांक 545/24 के माध्यम से प्रखंड में संचालित नर्सिंग होम, चिकित्सकों के क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड एक्स-रे सेंटरों, पैथोलॉजी जांच घरों, से 7 अगस्त 2024 तक संस्थानों के संचालन से सबंधित कागजात फाइल बनाकर प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान पर रखना सुनिश्चित करेंगे।

जिसकी जांच 7 अगस्त के बाद किए जाने की बात कही गई है। वहीं जांच दल को कागज नहीं दिखाए जाने पर संचालक एवं चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी किए जाने की भी बात कही गई है। ज्ञापांक की प्रतिलिपि थाना प्रभारी इसुआपुर, बीडीओ इसुआपुर, एसडीएम मढ़ौरा, सिविल सर्जन छपरा तथा डी एम सारण को भी दी गई है।

अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

सहरसा: सौर बाजार थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

मामले को लेकर सदर थाना में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि शुक्रवार को सौरबाजार थाना के संध्या गश्ती पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि भवानीपुर वार्ड नंबर 4 स्थित चिमनी के समीप बगीचा में सौरबाजार पुलाघाट का रहने वाला संतोष कुमार अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा है। जहां बर्थडे पार्टी में शामिल एक युवक के पास देसी पिस्टल भी है।

प्राप्त सूचना पर गश्ती टीम छापेमारी के लिए जब उक्त स्थल पर पहुंची तो पुलिस को देखकर तीन युवक नंदन कुमार पिता वीरेंद्र साह, संतोष कुमार पिता संजय गुप्ता दोनों सौरबाजार एवं नीतीश कुमार पिता सुरेश यादव चंदौर वार्ड नंबर 1 सौरबाजार बाइक से भागने का प्रयास करने लगा।जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जहां बरामद हथियार के साथ तीनों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई की गई।गश्ती टीम में सौरबाजार थाना के सअनि फिरोज आलम सहित महिला सशस्त्र बल शामिल थे।

श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मद्देनजर शहर में वाहनों के आवागमन में रहेगा परिवर्तन

कानपुर: श्रावण मास के तृतीय सोमवार के मद्देनजर शहर में वाहनों के आवागमन में परिवर्तन लागू होगा। यह प्रतिवर्तित 4 अगस्त दिन रविवार 12 बजे 5 अगस्त सोमवार रात्रि 12 बजे एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ समाप्ति तक लागू रहेगा। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त यातायात आरती सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि श्रद्धालु के आने—जाने में किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो इसके लिए वाहनों के आवागमन में परिवर्तन लागू की गई है। बिल्हौर की ओर से आने वाले मध्यम एवं भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

मंधना चौराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन बाये गंगा बैराज होते हुए अपने गंतव्य जा सकेंगे। ब्लू वर्ल्ड तिराहा से कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन गंगा बैराज की ओर से अपने गंतव्य को जा सकेंगे ।

गंगा बैराज से कर्बला चौराहा एवं कंपनी बाग चौराहा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना होते हुए अथवा शुक्लागंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन सीधे जे.के. चौराहा से होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

श्रद्धालु निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें वाहन

श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अपने वाहन पार्किंग परमट मंदिर, टेफ्को मेन गेट से वाहन पार्किंग तक रोड के बायीं तरफ, ग्रीन पार्क स्टैंड के पीछे रोड के दोनों तरफ यूनियन बैंक तिराहे से डी.ए.डी.तिराहा तक, ग्रीन पार्क चौराहा से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ,

जयंती पैलेश के सामने खाली खेत (मंधना बिठूर रोड ),चुंगी चौराहा के सामने खाली खेत (कल्यानपुर -बिठूर रोड),चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत, फतेहपुर चौरासी की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे । यशकोठारी चौराहा से सिंहपुर कल्यानपुर एवं यशकोठारी चौराहा से बिठूर क़स्बा की ओर कोई भी मध्यम एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे ,ऐसे वाहन मंधना की ओर से अथवा गंगाबैराज से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयन्ती पर साहित्यकारों ने दी श्रद्धांजलि

अररिया : फारबिसगंज प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्लूडी प्रांगण में इन्द्रधनुष साहित्य परिषद की ओर से साहित्यकार मांगन मिश्र मार्तंड की अध्यक्षता में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की जयन्ती मनायी गई।कायक्रम का संचालन मनीष राज और प्रतिक तिवारी ने किया।मौके पर मौजूद साहित्यकारों द्वारा उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पण और नमन के बाद मांगन मिश्र मार्तंड, हेमंत यादव शशि, हरिनंदन मेहता, निशा पाठक, सुनील दास, रघुनंदन मंडल एवं विनोद कुमार तिवारी ने उनके जीवनी और लेखनी पर प्रकाश डाला।

उत्तरप्रदेश के झांसी में 03 अगस्त 1886 को जन्मे राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त अपनी कविता के द्वारा खड़ी बोली को काव्य-भाषा के रूप में निर्मित करने के प्रयास में सफल कवि रहे हैं।हिन्दी कविता के इतिहास में उनका यह सबसे बड़ा योगदान रहा। उनके जीवन में राष्ट्रीयता का भाव कूट-कूट कर भरे थे, जो उनकी सभी रचनाओं में दिखती है।

वक्ताओं ने बताया कि गाँधीजी ने ही उन्हें राष्ट्रकवि का गौरव प्रदान किया था। वे पद्मभूषण से सम्मानित हुए थे। उनकी कृतियों में जयद्रथ-वध, भारत-भारती, साकेत, यशोधरा, विष्णुप्रिया, अनय आदि हैं।पंचवटी काव्य पुस्तक सबसे लोकप्रिय हैं।12 दिसम्बर 1964 को उनका निधन हुआ। मौके पर मौजूद साहित्यकारों में शिवनारायण चौधरी, पलकधारी मंडल, शिवराम साह, श्यामानंद यादव, मोहन पाठक, दिनेश ठाकुर आदि थे।

बख्तियारपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा ने कोरेक्स बोतल के साथ एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सहरसा: एसपी हिमांशु के निर्देश के आलोक में जिले में मादक पदार्थ को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। यह शराब तस्कर बिहार के विभिन्न जिलों से गुजर कर अंततः सहरसा पुलिस के हाथ लग जा रही है। इसी कड़ी में मादक पदार्थ में शुमार कोविद युक्त कफ सिरप की 300 शीशी सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने बरामद किया है।

मामले को लेकर सिमरी बख्तियारपुर थाना परिसर में शुक्रवार को डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि मादक पदार्थ के खिलाफ लगातार निगाह पुलिस की बनी हुई है। इसी क्रम में संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि रायपुरा हाई स्कूल के मैदान में एक उजले रंग की बोलेरो में प्रतिबंधित कोडिंग युक्त कोरेक्स भरा हुआ है। सूचना के सत्यापन के लिए रायपुरा मैदान पहुंची। जहां पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने बेचने वाले व्यक्ति को भगाने का प्रयास किया। जिसको पुलिस सशस्त्र बलों द्वारा तलाशी के क्रम में स्कॉर्पियो के बोनट में दो बोरे में रखा हुआ कोरेक्स बरामद किया गया। जिसमें प्रत्येक बोरे में 150 बोतल कोरेक्स कुल 300 कोरेक्स बरामद हुआ।

इसमें एक व्यक्ति सिमरी बख़्तियारपुर थाना के नया टोला वार्ड नंबर 1 निवासी संदीप कुमार मुन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया है। डीएसपी ने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

चोरी करते रंगे हाथ धराया चोर, लोगो ने हाथ में रस्सी बांधकर घुमाया शहर

किशनगंज:  सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा मछमारा वार्ड नंबर 33 में शुक्रवार को एक दुकान में चोरी करने आए दो युवक लोगों के हत्थे चढ़ गए। जिसके बाद लोगों ने पकड़कर दोनों की जमकर पिटाई कर दी और दोनों युवक को रस्सी से बांधकर बाजार में घुमाया, फिर सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि जब दुकानदार कुछ सामान मार्केट से लेकर दुकान आ रहा था तभी दोनों चोर को उसने दुकान से चोरी करते देख शोर मचाने लगा, जिसके बाद दोनों भागने लगे। वहीं भागने के क्रम में दोनों गिर गया और जख्मी हो गया। फिर लोगों ने दोनों को पकड़ कर पिटाई कर दी। फिर पूरे शहर में घुमाया।

लोगों का कहना है कि इन दिनों किशनगंज में चोरी की घटना काफी तेजी से बढ़ रही है। चोरों को पुलिस का भी भय नहीं है। वहीं उन्होंने पुलिस गश्ती पर भी सवाल उठाया है।

सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि दोनों चोर को पुलिस थाना में स्थानीय लोगों ने सौंप दिया है। दोनों चोर से पूछताछ की जा रही है, हालांकि चोर के पास से कुछ सामान भी बरामद हुआ है।

कटिहार में चार करोड़ से ज्यादा नगद रुपये के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

कटिहार: कटिहार पुलिस ने जिले के किसानों एवं व्यपारियों से ठगी की गई 04 करोड़ 08 लाख 94 हजार 04 सौ 50 रुपये के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधी गौतम कुमार चौधरी पिता स्व. ब्रह्मदेव चौधरी पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर गांव का निवासी है।

इस संदर्भ में शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त कांड के वादी शब्दा थाना पोठिया निवासी हिमांशु कुमार भगत पिता अर्जुन प्रसाद एवं अन्य के द्वारा किसानों एवं व्यापारियों से मक्का खरीद कर प्रितम ट्रेडर्स डुम्मर को मक्का बिक्री किया गया। बिक्री के उपरांत प्रितम ट्रेडर्स डम्मर के मालिक आरोपी गौतम कुमार चौधरी पिता स्व. ब्रह्मदेव चौधरी के द्वारा वादी एवं अन्य को लगभग पाँच करोड़ रूपया दिया गया। शेष रूपया गौतम कुमार चौधरी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शेष बचे करोड़ों रूपया को गबन कर लिया। जिस संदर्भ में 17 जून को पोठिया थाना कांड संख्या 48/24 धारा 406/420/120 (बी)/34 भा.द.वि. दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि उक्त कांड में लगभग दो हजार से ज्यादा मक्का किसानों का पैसा था, आसपास के क्षेत्र के सौ से ज्यादा मक्का व्यवसायी के पैसों का भी गबन किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त कांड के गंभीरता को देखते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित एसआईटी टीम के द्वारा तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए कांड के फिरार अभियुक्त के विरूध राज्य एवं देश के विभिन्न हिस्सो में लगातार छापामारी कि गई।

इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि मुख्य अभियुक्त कटिहार आ रहा है। तत्पश्चात् गठित एसआईटी टीम के द्वारा कांड के प्राथमिकी अभियुक्त गौतम कुमार चौधरी को पोठिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पकड़ा गया तथा पकड़ाये अभियुक्त के बताये अनुसार उसके निशानदेही पर गठित टीम के द्वारा छापामारी किया गया। छापमारी के क्रम में अभियुक्त के नये मकान के गोदाम में छिपाकर कर रखे लगभग चार करोड़ रूपया (03 करोड़ 27 लाख 94 हजार 04 सौ 50 रूपये साथ ही लगभग 31 लाख रूपया विभिन्न बैंकों खाताओं को हॉल्ट कराया गया) को बरामद किया गया है। उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त कृष्णा जयसवाल को पुर्व में ही न्यायालय के द्वारा जेल भेजा जा चुका है।

बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन परीक्षा सात अगस्त से

कटिहार:  जिले में बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन हेतु 07 अगस्त ,11अगस्त, 18 अगस्त, 21अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एकल पाली में होनी है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 22 सेंटर बनाया गया है, जिसमें लगभग 7,847 अभ्यर्थियों की उपस्थित होने की संभावना है।

उक्त छह दिवसीय परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से केन्द्र हेतु नामित नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।

इस संदर्भ में सहायक परीक्षा संयोजक-सह-अपर समाहर्ता ने सभी केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि परीक्षा केन्द्र पर सम्बन्धित सभी उम्मीदवारों को ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाए। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परिक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा तथा पुरुष अभ्यर्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिस्किंग की जाय। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 09:30 बजे तक पहुंच जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रौल नम्बर-सह-फोटो स्टीकर पर अंकित रौल नम्बर एवं फोटो के अनुरूप बैठाये जायेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी की जा सके।

छात्रों की पिटाई के मामले में शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने किया रोष प्रकट,स्कूल पहुंची पुलिस

अररिया:  फारबिसगंज के गोढियारी चौक स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित एक शिक्षक द्वारा एक दिन पहले गुरुवार को आधा दर्जन छात्रों की पिटाई मामले में अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा मचाया। छात्रों और अभिभावकों द्वारा शुक्रवार को विद्यालय में हो-हंगामा किये जाने के बाद सूचना पर डायल 112 की टीम पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साये छात्रों और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत कराया।

आरोपित शिक्षक निर्मल देव ने बताया कि वे गुरुवार को कक्षा छह के छात्रों की क्लास ले रहे थे।इसी दौरान कुछ शरारती बच्चों के द्वारा क्लास रूम में उनके ऊपर कदम्ब का फल फेंका गया। जिस पर उनके द्वारा कुछ छात्रों की पिटाई की गई थी। वहीं दूसरी ओर पिटाई हुए छात्र मो.सरवर ,दीपेश कुमार सहित अन्य छात्रों ने शिक्षक पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया।

मौके पर मौजूद अभिभावक मो.मुस्लिम,नन्हें सम्राट आदि ने कहा कि शिक्षक को बच्चों को पहले समझना चाहिए था, इसपर भी बच्चे नहीं समझते है तो अभिभावकों को इसकी सूचना देनी चाहिए थी,न कि बच्चों की पिटाई करनी चाहिये। मामले की जानकारी मिलने के बाद राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई.आयुष कुमार भी विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की।

सूचना पर डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक अमरदीप कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक ,प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव, छात्रों एवं अभिभावकों संग बैठक कर मामले की शांत कराया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षक सहित अभिभावकों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।

अवैध बालू खनन पर सारण पुलिस की कार्रवाई, एक महीने में 50 गिरफ़्तारी के साथ 2 करोड़ 42 लाख का जुर्माना वसूला

Chhapra: अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध सारण जिलान्तर्गत जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस समय- समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओ / कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है । इसी क्रम में माह जुलाई 2024 ( दिनांक- 01.07.24 से 31.07.24 तक) में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया |

इस विशेष अभियान के दौरान सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में कुल- 96 वाहन जप्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल – 2,42,10,222 रू०  का जुर्माना वसूला गया |

इस सम्बन्ध में सारण जिला अंतर्गत कुल – 54 काण्ड दर्ज कर 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है.

विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार है
1. काण्ड दर्ज :- 54
2. कुल गिरफ्तार अभियुक्त :- 50
3. जप्त वाहन :- 96
4. जप्त बालू :- 47,850 घनफीट
5. जुर्माना राशि (खनन/परिवहन ) :- 2,42,10,222 रू० /-

डीएम ने भूमि विवाद के 7 आवेदकों की सुनवाई की

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष द्वारा आज संयुक्त रूप से कुल 07 आवेदकों से प्राप्त भूमि विवाद से संबंधित शिकायत के मामलों की सुनवाई की गई।

इस संबंध में 05 आवेदकों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अंचलाधिकारियों एवम् थानाध्यक्षों के साथ भूमि विवाद से संबंधित इन मामलों की सुनवाई की गई तथा सभी मामलों को निष्पादित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया

9 अगस्त 2024 को होगा नियोजन कैम्प का आयोजन 🎉

Chhapra: नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी अनुसार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेमनगर, काजरिया टाईल्स के सामने) द्वारा कार्यालय परिसर में दिनांक 09.08.2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

नियोजक SKILLDESK PVT LTD के द्वारा सारण, छपरा हेतु रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा। बताया गया कि इस कैंप में DET, WILP TRAINEE के पद पर चयन किया जाएगा ।

इस इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10th,12th, ITI, Diploma ME, EE, EC, ENTC, Automobile होनी चाहिये। उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष एवं वेतन 14500 से 23000 रुपये निर्धारित है। जॉब लोकेशन अहमदाबाद, पुणे,औरंगाबाद, अनंतपुर होगा।

बताया गया कि नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है।

कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।