अवैध बालू खनन पर सारण पुलिस की कार्रवाई, एक महीने में 50 गिरफ़्तारी के साथ 2 करोड़ 42 लाख का जुर्माना वसूला 

अवैध बालू खनन पर सारण पुलिस की कार्रवाई, एक महीने में 50 गिरफ़्तारी के साथ 2 करोड़ 42 लाख का जुर्माना वसूला 

अवैध बालू खनन पर सारण पुलिस की कार्रवाई, एक महीने में 50 गिरफ़्तारी के साथ 2 करोड़ 42 लाख का जुर्माना वसूला

Chhapra: अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध सारण जिलान्तर्गत जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस समय- समय पर विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त बालू माफियाओ / कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है । इसी क्रम में माह जुलाई 2024 ( दिनांक- 01.07.24 से 31.07.24 तक) में जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ विशेष अभियान चलाया गया |

इस विशेष अभियान के दौरान सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू उत्खनन, परिवहन, भण्डारण एवं ओवरलोडिंग में कुल- 96 वाहन जप्त कर परिवहन एवं खनन विभाग के द्वारा कुल – 2,42,10,222 रू०  का जुर्माना वसूला गया |

इस सम्बन्ध में सारण जिला अंतर्गत कुल – 54 काण्ड दर्ज कर 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व शेष फरार अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापामारी की जा रही है.

विशेष अभियान के दौरान की गई कार्रवाई का फलाफल निम्न प्रकार है
1. काण्ड दर्ज :- 54
2. कुल गिरफ्तार अभियुक्त :- 50
3. जप्त वाहन :- 96
4. जप्त बालू :- 47,850 घनफीट
5. जुर्माना राशि (खनन/परिवहन ) :- 2,42,10,222 रू० /-

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें