बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन परीक्षा सात अगस्त से
कटिहार: जिले में बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन हेतु 07 अगस्त ,11अगस्त, 18 अगस्त, 21अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एकल पाली में होनी है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 22 सेंटर बनाया गया है, जिसमें लगभग 7,847 अभ्यर्थियों की उपस्थित होने की संभावना है।
उक्त छह दिवसीय परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से केन्द्र हेतु नामित नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।
इस संदर्भ में सहायक परीक्षा संयोजक-सह-अपर समाहर्ता ने सभी केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि परीक्षा केन्द्र पर सम्बन्धित सभी उम्मीदवारों को ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाए। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परिक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा तथा पुरुष अभ्यर्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिस्किंग की जाय। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 09:30 बजे तक पहुंच जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रौल नम्बर-सह-फोटो स्टीकर पर अंकित रौल नम्बर एवं फोटो के अनुरूप बैठाये जायेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी की जा सके।