छात्रों की पिटाई के मामले में शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने किया रोष प्रकट,स्कूल पहुंची पुलिस

छात्रों की पिटाई के मामले में शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने किया रोष प्रकट,स्कूल पहुंची पुलिस

छात्रों की पिटाई के मामले में शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने किया रोष प्रकट,स्कूल पहुंची पुलिस

अररिया:  फारबिसगंज के गोढियारी चौक स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित एक शिक्षक द्वारा एक दिन पहले गुरुवार को आधा दर्जन छात्रों की पिटाई मामले में अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा मचाया। छात्रों और अभिभावकों द्वारा शुक्रवार को विद्यालय में हो-हंगामा किये जाने के बाद सूचना पर डायल 112 की टीम पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साये छात्रों और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत कराया।

आरोपित शिक्षक निर्मल देव ने बताया कि वे गुरुवार को कक्षा छह के छात्रों की क्लास ले रहे थे।इसी दौरान कुछ शरारती बच्चों के द्वारा क्लास रूम में उनके ऊपर कदम्ब का फल फेंका गया। जिस पर उनके द्वारा कुछ छात्रों की पिटाई की गई थी। वहीं दूसरी ओर पिटाई हुए छात्र मो.सरवर ,दीपेश कुमार सहित अन्य छात्रों ने शिक्षक पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया।

मौके पर मौजूद अभिभावक मो.मुस्लिम,नन्हें सम्राट आदि ने कहा कि शिक्षक को बच्चों को पहले समझना चाहिए था, इसपर भी बच्चे नहीं समझते है तो अभिभावकों को इसकी सूचना देनी चाहिए थी,न कि बच्चों की पिटाई करनी चाहिये। मामले की जानकारी मिलने के बाद राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई.आयुष कुमार भी विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की।

सूचना पर डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक अमरदीप कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक ,प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव, छात्रों एवं अभिभावकों संग बैठक कर मामले की शांत कराया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षक सहित अभिभावकों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें