9 अगस्त 2024 को होगा नियोजन कैम्प का आयोजन 🎉
Chhapra: नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा से प्राप्त जानकारी अनुसार श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा (पता-बाजार समिति, साढ़ा, प्रेमनगर, काजरिया टाईल्स के सामने) द्वारा कार्यालय परिसर में दिनांक 09.08.2024 को 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
नियोजक SKILLDESK PVT LTD के द्वारा सारण, छपरा हेतु रिक्तियों के विरूद्ध चयन किया जायेगा। बताया गया कि इस कैंप में DET, WILP TRAINEE के पद पर चयन किया जाएगा ।
इस इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10th,12th, ITI, Diploma ME, EE, EC, ENTC, Automobile होनी चाहिये। उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष एवं वेतन 14500 से 23000 रुपये निर्धारित है। जॉब लोकेशन अहमदाबाद, पुणे,औरंगाबाद, अनंतपुर होगा।
बताया गया कि नियोजन कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो। नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाईन कर दी गयी है। जो कि भारत सरकार के पोर्टल (www.ncs.gov.in) के माध्यम से होता है।
कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा कार्यालय में भी ऑनलाईन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है। अतः अभ्यर्थी अपना नियोजनालय निबंधन इस पोर्टल पर आवश्यक रूप से करा लेंगे। नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी।