पश्चिमी चंपारण: बिहार में एक तरफ जहां शराब माफिया पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं तो दूसरी तरफ बालू माफिया के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बालू माफिया सरकारी अधिकारियों की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिमी चंपारण के मधुबनी स्थित देवीपुर में शुक्रवार को छापेमारी करने पहुंचे सीओ को बालू माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की हालांकि सीओ की जान जाते-जाते बची।

जानकारी के मुताबिक, अवैध बालू खनन की सूचना मिलने के बाद सीओ नंदलाल राम छापेमारी करने के लिए देवीपुर गांव के पास पहुंचे थे। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का छापेमारी दल ने पीछा किया। जिसके बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सीओ की गाड़ी में ठोकर मारने की कोशिश की। जिसके बाद सीओ और अंचल गार्ड ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर डायल 112 की पुलिस टीम के पहुंचते ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया

सीओ के बयान पर बालू माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। उधर, अवैध बालू मंडी में भी शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बालू माफिया ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए थे. 

 

तिथि भोज के तहत स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन में खिलाया गया खीर- पूरी

अररिया : फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन के द्वारा घरी पर्व के अवसर पर बच्चों, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य, पंचायत के जन प्रतिनिधि गण के बीच तिथि भोज का आयोजन किया गया।

तिथि भोज में भोजन के रूप में पूरी, खीर सब्जी और सलाद बांटे गए।विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन ने कहा कि तिथि भोज विद्यालय में बच्चों को मध्यान भोजन मीनू से अलग भोजन खिलाया जाता है,जिसमें बच्चे भारतीय परंपरा एवं हमारी संस्कृति के बारे में रुचि लेते हैं।

तिथि भोज में तिरसकुंड पंचायत की पूर्व उप मुखिया मुंशी मरांडी, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सोरेन, सरपंच प्रतिनिधि बबलू मंडल, उप सरपंच अरुण कुमार विश्वास,वार्ड सदस्य मोदानंद दास, मुकेश मंडल, रामू सोरेन, अध्यक्ष ममता देवी, सचिव सुशीला देवी, भू दाता अंबिकानंद ठाकुर , पूनम, करुणा देवी,सामाजिक पंडित शिबू हेंब्रम, बेटाका मुर्मू सहित दर्जनों अभिभावक और सैकड़ो स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर बना चैम्पियन 

पटना: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय जय किशोर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन के मैचों में बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बना।

विजेता टीम को बिहार फुस्टबॉल फेडरेशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राम बिहारी सिंह एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता ट्राफी प्रदान किया | वहीं मैच का उद्घाटन विधान पार्षद अनामिका सिंह ने किया |

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं सारण सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी करण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फुटबॉल के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी |

मैच का संचालन तरुण कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया |

देशी-विदेशी शराब के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, पिकअप व दो बाइक जब्त

गोपालगंज:  एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के कई थानों के पुलिस ने शराब के विरूद्ध छापेमारी कर 611 ली देशी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पिकअप व दो बाइक जब्त किया गया।

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा नहर पुल के पास से एक मोटर साइकिल एवं 368 लीटर देशी शराब बरामद तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर एक पिकअप गाड़ी पर लदा 207.360 लीटर विदेशी शराब के साथ मनीष कुमार प्यारेपुर थाना बैकुंठपुर को गिरफ्तार एवं विशंभरपुर थाने के काला मटिहनिया से एक मोटर साइकिल पर कुर्सी बेचने के आड़ में कुर्सी में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते आकाश कुमार बुधिमानपुर थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर को 36.02 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर 43 बोतल देशी शराब के साथ महिला तस्कर सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के 25 बोतल शराब के साथ तस्कर बुलेट कुमार और 18 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गणपति देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी सुश्री काजल रानी मुख्यमंत्री नितीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की

पटना:  मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी सुश्री काजल रानी मुख्यमंत्री नितीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उनका हालचाल जाना साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाये दी.

261 ग्राम स्मैक के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

किशनगंज:  स्मैक कारोबारी के विरुद्ध सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने खगड़ा में आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी की। टीम ने 261 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपिताें में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने खगड़ा निवासी रहमान अंसारी उर्फ मोहम्मद रहमान उर्फ सुबोध व जहनाज खातून उर्फ डॉली को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि शहर में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। जिससे युवा वर्ग नशे के आदि हो रहे थे। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम ने खगड़ा में आरोपी के आवास में छापेमारी कर स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल व रजिस्ट्री से सम्बंधित तीन दस्तावेज बरामद किया है।

पुलिस पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम के द्वारा जब आरोपित के घर छापेमारी की गई तब पुलिस भी यह देख कर हैरान रह गई की स्मैक की डिलिवरी के लिए स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया को तैयार किया जा रहा था। स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर इसे बेचा जाता है। एक एक पुड़िया की कीमत 250 से 400 होती है।

पूर्णिया: जिले में एक प्रखंड साधन सेवी के वायरल वीडियो के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके फलस्वरूप, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना, पूर्णिया ने दिनेश कुमार रजक को डगरूआ प्रखंड साधन सेवी के पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर प्रखंड साधन सेवी के नगर को डगरूआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जिला पदाधिकारी ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुसार कारण पृच्छा करने और उसके बाद नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी का प्रतिकूल आचरण स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिनेश कुमार रजक से कारण पृच्छा की है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कारण पृच्छा का जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी और वाराणसी-चंडीगढ़ के बीच चलेगी चार ट्रेनें

मुरादाबाद:  उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से वाराणसी के मध्य फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04624/04623 एवं वाराणसी से चंडीगढ़ के मध्य सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी संख्या 04211/04212 का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से 17 अगस्त और 04212 चंडीगढ़ से 18 अगस्त को चलेगी। 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से प्रत्येक रविवार 11, 18 और 25 अगस्त और 04623 वाराणसी से 13, 20 व 24 अगस्त को चलेगी। दोनों ट्रेनें 3-3 फेरे लगाएंगीं।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04211 वाराणसी से दोपहर दाे बजकर 40 मिनट पर चलेगी जो मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ जंक्शन, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर-जगाधरी, अंबाला कैंट होते हुए अगले दिन सुबह सात बजकर 20 मिनट पर चंडीगढ़ पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 04212 चंडीगढ़ से सुबह 9:00 बजे चलेगी जो अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ होते हुए रात्रि 1 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात्रि 11 बजकर 45 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04623 वाराणसी से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो अगले दिन सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगीं।

डीआरआई पटना ने विदेशी मूल की 3,74,000 सिगरेट की खेप पकड़ी

पटना:  डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की पटना ईकाई ने परसौनी खेम टोल प्लाजा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल की 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की है,जिसकी अनुमानित कीमत 63 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है। इस दौरान ट्रक को भी जब्त कर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीआरआई पटना तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चकिया के परसौनी खेम टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को शनिवार रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान चालक की सीट के पीछे विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में छिपाकर रखे गए 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की गई। ट्रक के चालक और खलासी ने स्वीकार किया कि ये सिगरेट विदेशी मूल की हैं और म्यांमार से तस्करी कर लाई गई हैं।

स्थानीय सिगरेट उद्योग ने म्यांमार से सिगरेट की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर डीआरआई ने अमल किया है। पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें तस्करी की गई सिगरेट की खेप पकड़ी गई है। डीआरआई अधिकारियों का मानना है कि यह खेप किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आएगी।

रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर 26 और 27 अगस्त को मनेगा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

रांची:  श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक में 26 और 27 अगस्त को दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा। आयोजन समिति के संरक्षक सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बताया कि 26 और 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की ओर से अल्बर्ट एक्का चौक ,मेन रोड में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

सेठ शनिवार को रांची के महेश्वरी भवन में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि समिति के सानिध्य में 14 वर्षो से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हम मनाते आ रहे हैं । इस कार्यक्रम की प्रतीक्षा सबसे ज्यादा झारखंड वासी करते है।

प्रथम दिन 26 अगस्त को अपराह्न 4-00 बजे झांकी प्रतियोगिता के साथ महोत्सव का उद्घाटन रांची की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव व पदाधिकारियो सहित समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा।

इस उपलक्ष्य पर श्री कृष्ण के बाल रूप की झांकी सहित बाल गोपाल सजाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें 10 वर्ष तक के बच्चे , बच्चियां श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। बाल गोपाल प्रतियोगिता में बच्चों के बीच प्रथम व द्वितीय पुरस्कार सहित सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा।

दूसरे दिन 27 अगस्त को संध्या 4:00 बजे से दही- हांडी फोड़ प्रतियोगिता सह -भजनसंध्या सहित नृत्य नाटिका का भव्य और विशाल आयोजन रखा गया है। दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा टीम और महिला गोविंदा टीम भाग ले सकेंगे । जिसका रजिस्ट्रेशन समिति में गोबिंदाओ की टीम को कराना अनिवार्य होगा।

समिति के अध्यक्ष मुकेश काबरा ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय पुरस्कार भी रखा गया है। पुरुष गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपया, द्वितीय पुरस्कार 41 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रुपये निर्धारित की गयी है। जबकि महिला गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार रुपये तय की गयी है।

इसके अलावा पुरुष और महिला गोबिंदा के प्रथम विजेता खिलाड़ियों को समिति की ओर से शील्ड भी दिया जाएगा। दही हांडी प्रतियोगिता में कुछ नियम और शर्ते भी रहेगी। जो सबसे कम समय में हांडी फोड़ेगा उसे क्रमवार प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इस बार पूरी रांची कृष्ण मय हो जाएगी ।

बाल गोपाल प्रतियोगिता एवं दही हाडी फोड़ो प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। हांडी फोड़ प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन फॉर्म 14 अगस्त 2024 से प्राप्त होगा। फिरायलाल में केडिया साइकिल के राजेंद्र केडिया से स्टेसन रोड में पतंजलि में सतीश सिन्हा से प्राप्त किया जा सकेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म 24 अगस्त 2024 तक ही जमा लिए जाएंगे।

बिहार के नालंदा जा रही थी शराब मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने पकड़ा

लखनऊ:  लखनऊ के बक्शी का तालाब (बीकेटी) पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सीतापुर रोड पर कोनरेसन रेस्टाेरेंट के सामने एक डीसीएम को पकड़ा गया। डीसीएम में 73 बोरियां हरियाणा मेड शराब बरामद हुईं। इसके बाद चालक इन्द्रजीत एवं हेल्पर रमेश को बीकेटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों लोग बिहार के नालन्दा निवासी है।

बिहार के नालन्दा जिले के तेलमर थाना निवासी इन्द्रजीत एवं रमेश अपनी डीसीएम (बीआर 01 जीएन 3320) लेकर हरियाणा गये थे। हरियाणा के सोनीपत से दोनों ने रॉयल स्टैग सेलेक्ट विस्की और प्रिमियम विस्की की सोलह सौ अट्ठहत्तर बोतलों को तिहत्तर बोरियों में भरकर डीसीएम में लादा और वहां से बिहार के​ लिए वापस चल दिये। इस दौरान लखनऊ में दोनों भोजन करने के लिए रुके थे, तभी मुखबिर की सूचना पर दोनों गिरफ्तार कर लिये गये।

आबकारी विभाग के निरीक्षकों अभिषेक सिंह, रामअवध सरोज, संजीव तिवारी, विजय, कौशलेन्द्र रावत, अखिल कुमार गुप्ता, शिखर कुमार सहित टीम के सदस्यों ओंकारनाथ, अर्जुन सिंह, राघवेन्द्र प्रताप, सुधीर कुमार, प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा ने सूचना पर घेरेबंदी कर गिरफ्तारी करने का कार्य किया। इसमें बीकेटी के सिपाहियों अंकुर राणा, दिलीप, सचिन, देवराज, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र मिश्र एवं एसटीएफ के सिपाही अमित कुमार ने उनकी मदद की।

पशु तस्करों के खिलाफ सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई

97 मवेशियों को बरामद कर 12 पशु तस्करों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिलान्तर्गत पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-08.08.2024 को अंचलाधिकारी दिघवारा द्वारा अवतारनगर थाना को सूचित किया गया कि छपरा से 02 ट्रकों से भारी संख्या में मवेशियों को अवैध रूप से परिवहन/तस्करी किया जा रहा है। उक्त सूचना पर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुए अवतारनगर थाना पुलिस टीम द्वारा एन0एच-19 स्थित बोधा छपरा टोल प्लाजा पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए मवेशियों से लदा 02 ट्रकों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

वाहन की तलाशी एवं जॉच के क्रम में दोनों ट्रकों में कुल 62 गाय तथा 35 बछड़ों को बरामद किया गया। साथ ही इस तस्करी में संलिप्त कुल 12 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वीकार किया गया कि वे इन चोरी किये गये मवेशियों को छपरा से कटिहार ले जा रहे थे। सुनियोजित ढंग से अभ्यासित तौर पर क्रूरतापूर्वक चोरी के पशुओं की अवैध व्यापार/तस्करी करने के आरोप में अवतारनगर थाना कांड संख्या-202/24, दिनांक-08.08.2024 धारा-317(2)/ 317(4) /317(5) एवं 11 पशु कु्ररता अधि0 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. दिनेश राय, पिता चनर राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

2. पप्पु कुमार, पिता नाजरी, राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

3. विकाश कुमार, पिता लालबाबु राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

4. प्रदुमन कुमार, पिता नाजिरी राय, सा0 रामचौरा, थाना नगर, जिला-कटिहार।

5. मो0 मस्कुर आलम, पिता मो0 युसुफ, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

6. मो0 अनुरूल, पिता स्व0 फैजुद्दीन, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

7. सुनील झा, पिता स्व0 प्रताप झा, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

8. मो0 इनामुल, पिता मो0 इसमाईल, सा0 मनसाही, थाना मनसाही, जिला-कटिहार।

9. मो0 सफीक, पिता स्व0 एकामुद्दीन, सा0 दिलारपुर मुस्लिम टोला, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।

10. मो0 सैफुल, पिता स्व0 मो0 ग्यासुद्दीन, सा0 मैहरपुर, थाना मनिहारी, जिला-कटिहार।

11. साकिम आलम, पिता स्व0 रईशउद्दीन, सा0 मीरकाहां मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।

12. अब्दुल हाकिम, पिता एकरामुल हक, सा0 मिरकाहा मन्साही, थाना मन्साही, जिला-कटिहार।

जप्त/बरामद

1. गाय-62, 2. बछड़ा-35, 3. ट्रक-02

छापामारी दल के सदस्य

1. पु0अ0नि0 शशिरंजन, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना, 2. श्री मीठु प्रसाद अंचलाधिकारी, दिघवारा अंचल एवं अवतारनगर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।