बारिश से बेहाल हुआ छपरा शहर, सड़कों पर फैला रहा कचड़ा ना एजेंसी के कर्मी दिखे ना निगम के
Chhapra: शनिवार की देर रात से शुरू हुई बारिश ने शहर की सूरत को बिगाड़ के रख दिया है. शहर की मुख्य व्यवसाय मंडी से लेकर कई मुख्य सड़क भी पूरी तरह से जलमग्न रही. वहीं कई मोहल्ले में भी बारिश का पानी जमा रहा.
रविवार को आलम यह रहा कि कई लोग जब सुबह रात के बाद नींद से जागे तो उनके घर के अंदर तक कमरे में भी बारिश का पानी जमा था. घर के अंदर के साथ-साथ बाहर की पूरी सड़के भी जलमग्न थी. हालांकि रविवार की दोपहर बाद कोई सड़कों से पानी निकाला इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
शहर के मौना चौक के सलेमपुर, मौना मोहल्ला, ब्राह्मण स्कूल, हुस्से छपरा, कचहरी स्टेशन की रेलवे कॉलोनी, दर्शन नगर सहित राजेंद्र कॉलेज, गुदरी, भगवान बाजार, थाना रोड, अस्पताल चौक के साथ-साथ प्रभुनाथ नगर, हेमनगर, शक्तिनगर के कई मोहल्ले में भी सड़कों पर घुटने तक पानी जमा रहा.
सबसे विकट परिस्थिति सांढा बस स्टैंड से लेकर पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 शक्ति नगर होते हुए जगदम कॉलेज के रोड तक रही. जहां स्थित एक विद्यालय में परीक्षा केंद्र होने के बावजूद परीक्षार्थी किसी तरह बचते बचते अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
घुटनों तक पानी में चलकर महिला एवं पुरुष परीक्षार्थी किसी तरह अपने भविष्य को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचे और परीक्षा में शामिल हुए. इसके अलावा मौना सांढा रोड, मोना चौक, तिनकोनिया सहित कई व्यवसायिक मंडियों में दुकानों के अंदर पानी चला गया जिसके कारण लोगों के सामानों की बर्बादी हुई. जलजमाव के कारण उत्पन्न स्थिति से लोग रविवार की सुबह घरों में दुबके रहे.
वही सफाई कार्य करने वाले कर्मी नदारद रहे. सड़कों पर जलजमाव के बाद कीचड़ से सनी रही वही जगह जगह पर कचड़ा बिखरा रहा. जिसे उठाने ना एजेंसी के कर्मचारी आए ना निगम के. सड़कों पर झाड़ू लगना तो दूर की बात रही.