भेल्दी थानान्तर्गत हुई हत्या की घटना में 06 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
chhapra: विगत 16 अगस्त को भेल्दी थाना को ग्राम चॉदपुरा में एक युवक का शव पेड़ से लटके होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आधार पर भेल्दी थाना द्वारा सत्यापन के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक सोनु शर्मा, उम्र-17 वर्ष, पिता-त्रिलोकी शर्मा, सा0-डीह पीर, थाना मकेर, जिला-सारण जो वर्तमान में भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम चॉदपुरा स्थित अपने नौनिहाल में आया हुआ था. शव उसके नौनिहाल से 100-150 मीटर की दूरी पर एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया।
इस संबध में भेल्दी थाना कांड संख्या-264/24, दिनांक-16.08.2024, धारा-103(1)/3(5) बि0एन0एस0 अधि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में घटना में संलिप्त अभियुक्त 1. पारस महतो, पिता स्व0 मुनीलाल महतो, 2 जितेन्द्र महतो, पिता स्व0 पशुपत महतो, 3. दीपु कुमार, पिता पशुराम महतो, 4. पशुराम महतो, पिता स्व0 मुनीलाल महतो, 5. सुरीता देवी, पति जितेन्द्र महतो, 6. काजल कुमारी, पिता जितेेन्द्र महतो, सभी सा0 चॉदपुरा, थाना भेल्दी, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया है।
A valid URL was not provided.