वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड में एक युवक ने अपने पड़ोसी से विवाद के बाद उसके सिर पर तवे से मार कर उसकी हत्या कर दी। रविवार देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पंचनामा आदि के कार्रवाही के बाद सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लक्ष्मीकुंड निवासी शशिकांत झा के मकान में मूल रूप से दारानगर कोतवाली निवासी राहुल सेठ (32) अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था। जीविकोपार्जन के लिए गोदौलिया स्थित किसी साड़ी के गद्दी पर कार्य करता था। रविवार की देर रात घर आने पर राहुल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया।

पत्नी को गाली देने के साथ उसे मारते देख पड़ोसी राजानी रवि योगेश ने उसे डांटते हुए फटकारा तो राहुल उसको भी गाली देने लगा। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी तो रवि योगेश दौड़कर अपने कमरे में गया और लोहे का तवा लेकर उससे राहुल के सिर पर कई वार कर दिया। राहुल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा । यह देख रवि मौके से भाग निकला

। राहुल की पत्नी अन्य पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर रवि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की।

मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम ने रविवार रात संगीत, नृत्य और लेजर शो के साथ अपनी स्वर्ण जयंती मनाई। इस खास मौके पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने स्टेडियम की समृद्ध विरासत को ट्रिब्यूट देते हुए अपने खास पलों को याद किया।

सचिन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “मैं 10 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का मैच देखने नॉर्थ स्टैंड में आया था। हम 25 लोग थे, लेकिन टिकट 24 ही थे। मेरी ऊंचाई कम होने की वजह से मुझे चुपके से अंदर जाने दिया गया।” वानखेड़े पर 73 मैच खेल चुके तेंदुलकर ने 17 शतक और 23 अर्धशतकों के साथ कुल 4972 रन बनाए हैं।

तेंदुलकर ने 2011 विश्व कप जीत को अपने करियर का सबसे खास पल बताया। उन्होंने कहा, “1983 की जीत ने मुझे प्रेरित किया था। हमने 1996 और 2003 में मौका गंवाया, लेकिन वानखेड़े पर 2011 की जीत मेरे लिए सबसे यादगार रही।”

50 साल की ऐतिहासिक विरासत

1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए बने इस स्टेडियम ने कई ऐतिहासिक पलों की गवाही दी है। कपिल देव की कप्तानी में 1983 विश्व कप जीत के बाद यहां टीम का सम्मान हुआ। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप की जीत ने इस मैदान को खास पहचान दी।

एमसीए और शरद पवार का योगदान

वानखेड़े स्टेडियम के निर्माण में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) और शरद पवार की अहम भूमिका रही। पवार ने 1960 के दशक में युवा खेल मंत्री रहते हुए इसके लिए जमीन आवंटित कराई थी। 2011 में इसका जीर्णोद्धार करके इसे नई पहचान दी गई।

मुंबई क्रिकेट का गढ़

मुंबई क्रिकेट की पावरहाउस मानी जाने वाली टीम ने वानखेड़े पर 42 में से 26 रणजी ट्रॉफी खिताब जीते। यहां अब तक 63 अंतरराष्ट्रीय मैच (27 टेस्ट, 28 वनडे, 8 टी20) खेले गए हैं। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अनगिनत मुकाबलों ने इस मैदान को और खास बना दिया है।

रविवार रात आयोजित समारोह में एमसीए ने शरद पवार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। वानखेड़े स्टेडियम, जो भारत के क्रिकेट इतिहास का अभिन्न हिस्सा है, ने अपनी 50 साल की शानदार यात्रा को इस समारोह के जरिए खास बना दिया।

एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कंगना के अभिनय की सराहना हो रही है। हालांकि, फिल्म ‘इमरजेंसी’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म ने तीन दिन में केवल 10.45 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।

बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ धीमी शुरुआत हुई है। सैकनिल्क के मुताबिक ‘इमरजेंसी’ ने रिलीज के तीसरे केवल 4.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और इसी के साथ भारत में फिल्म की तीन दिनों की कुल कमाई अब 10.45 करोड़ रुपये हो गई है। ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर देश में 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। दूसरे दिन इसने 3.6 करोड़ रुपये कमाई की थी। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है।

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवाद से घिरी रही है। अब इस फिल्म को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। इस फिल्म को पंजाब में भी बैन करने की मांग हो रही है। इस फिल्म की कहानी पर कांग्रेस ने भी आपत्ति जताई है।

विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘छावा’ को लेकर हर कोई उत्सुक है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। ‘छावा’ की चर्चा पिछले साल से ही थी। इससे पहले ‘छावा’ का नया पोस्टर लॉन्च किया गया है। 22 काे फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर लॉन्च होगा। इस पोस्टर में हम संभाजी महाराज के किरदार में विक्की का लाल अवतार देखने काे मिला। विक्की का लुक आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा।

‘छावा’ के नए पोस्टर से दर्शकाें में बड़ी उत्सुकता

मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म ‘छावा’ का नया पोस्टर लॉन्च किया है। इस पोस्टर में पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु का अनुकरण करके संभाजी महाराज के विभिन्न रूपों को पोस्टर में दिखाया गया है। इस पोस्टर में शंभूराज के रूप में विक्की कौशल को पानी के माध्यम से घोड़े की सवारी करते हुए हाथ में त्रिशूल व कवच पहने और दुश्मनों से आमने-सामने लड़ते हुए देखा जा सकता है। शरीर में कांटा चुभाने वाला ‘छावा’ का पोस्टर बेहद खराब है। अब हर कोई फिल्म के ट्रेलर को लेकर उत्सुक है। क्योंकि ट्रेलर से ही पता चल जाएगा कि फिल्म में छत्रपति शिवराय के किरदार में कौन सा एक्टर नजर आएगा।

फिल्म ‘छावा’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा। इस ट्रेलर से पता चलेगा कि फिल्म में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे। ‘छावा’ में विक्की कौशल को छत्रपति शंभू राजेन, रश्मिका मंदाना को येसुबाई और अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। ‘छावा’ का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।

 गैंगरेप के 02 अन्य आरोपी को एसआईटी ने किया गिरफ्तार

Chhapra: विगत दिनांक-16.01.25 को भगवानबाजार थाना को पीड़िता द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 04 युवकों द्वारा उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। जिस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर भगवानबाजार थाना कांड सं0-22/25, दिनांक-16.01.25 धारा-70 (1)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में घटना के मुख्य आरोपी ऋषि कुमार, पिता- जयप्रकाश शर्मा, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं त्वरित अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम गठित किया गया।

अग्रतर अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अन्य नामजद अभियुक्त 1. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण, 2. नितीश कुमार, पिता जितेन्द्र कुमार, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस कांड में संलिप्त शेष 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।

2. नितीश कुमार, पिता- जितेन्द्र कुमार, साकिन- ब्रह्मपुर, थाना- भगवानबाजार, जिला- सारण।

 गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार एवं नितीश गुलशन कुमार एवं इतिहासः- कुमार का अब तक का ज्ञात अपराधिक

1. रेल थाना कांड सं0-21/24, दिनांक-18.02.24, धारा-414/401/34 भा०द०वि०।

2. रेल थाना कांड सं0-72/24, दिनांक-24.04.24, धारा-392 भा०द०वि० 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट।

3. रेल थाना कांड सं0- 19/24, दिनांक-31.01.24, धारा-174 सी भा०द०वि० ।

4. रेल थाना कांड सं0- 43/24, दिनांक-13.02.24, धारा-174 सी भा०द०वि० ।

5. भगवानबाजार थाना कांड सं0-281/23, दिनांक-07.074.23, धारा 399/402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए आर्म्स एक्ट।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

1. परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, भा०पु०से० ।

2. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु।

3. पु०नि० सुभाष कुमार, थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना।

4. पु०अ०नि० पूजा गुप्ता, भगवानबाजार थाना।

5. पु०अ०नि० सुजीत कुमार-2, जिला आसूचना इकाई।

6. पु०अ०नि० साकेत बिहारी, जिला आसूचना इकाई।

7. पु०अ०नि० सुमन कुमार, बनियापुर थाना।

विशेष अभियान में 29 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में असामाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन / बिक्री/भण्डारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-17.01.2025 को विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान में कुल-29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें शराब कारोबार में-05, शराब सेवन-13, वारंट में-04, दहेज हत्या में-04 एवं एस०सी०/एस०टी० में-03 अभियुक्त शामिल हैं।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-81 वाहन से 1,75,000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब-104 ली0 एवं ट्रैक्टर-03 बरामद ।

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी चारपहिया वाहन को पुलिस ने पटना से किया बरामद

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से चोरी की गयी चारपहिया वाहन को पुलिस ने पटना से किया बरामद कर लिया है. इस आशय की जानकारी देते हुए सारण पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनांक-07.12.24 को कृष्णा राय, पिता राम अयोध्या शर्मा, साकिन-साढ़ा, थाना- सारण, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि इनके दुकान के सामने से अज्ञात चोरों के द्वारा इनका चार पहिया वाहन स्कॉर्पियो चोरी कर लिया गया है।

इस संबंध में वादी के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-712/24, दिनांक-07.12.24, धारा-303 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर उक्त चारपहिया वाहन को दानापुर पटना से बरामद कर लिया गया है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है।

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर पूर्व विधायक ने जनसंवाद किया आयोजित

Chhapra: आगामी 20 जनवरी 2025 को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर छपरा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह , अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राजेश त्यागी के द्वारा अंबेडकर रथ के साथ मांझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जलालपुर प्रखण्ड के कोठया में जन संवाद आयोजित किया गया।

जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष शंभू मांझी, महिला जदयू की प्रदेश महासचिव कुसुम रानी,जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, प्रखंड प्रमुख अखिलेश पासवान, उप प्रमुख सनिष सिंह, पूर्व मुखिया अजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, लक्ष्मन मांझी,भोला मांझी, नागनारायन मांझी उपस्थित रहे।

मशरक के नवनिर्मित गिन्नी बाबा मॉल में लगी आग, करीब 30 लाख की संपत्ति जलकर राख

Mashrakh: मशरख के नवनिर्मित गिन्नी बाबा मॉल में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई. बीती रात करीब डेढ़ बजे लगी आग से 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंच आग पर काबू पाया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मशरक में नवनिर्मित गिन्नी बाबा मॉल में बीती रात करीब डेढ़ बजे तेज़ रौशनी और आग की लपटे उठता देख वहां पहुंचे लेकिन देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में आग फैलने लगी. इसकी सूचना वहां पहुंचे लोगों द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने वहां पहुंच आग पर काबू पाया.

लोगों ने बताया कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी होगी ऐसी उम्मीद की जा रही है. भवन अभी नया बन रहा था जिसमे दुकानें भी नई नई बनाई जा रही है. एक अनुमान के मुताबिक आग लगने से करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति जल चुकी है. हालांकि आग लगने से जली संपति का आंकलन किया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि यह मॉल मशरक में सबसे खूबसूरत बनाया जा रहा था. जो अपने आप में एक स्थान रखता था. लोगों ने बताया कि भवन का उद्घाटन भी अगले माह प्रस्तावित था.

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार,  होटल खाना जक्शन सील

Chhapra:  मुफ्फसिल थाना को गुप्त सूचना मिली कि मुफ्फसिल थानान्तर्गत नवाजी टोला के समीप खाना जक्शन होटल के संचालक संजय कुमार सिंह के द्वारा अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है।

प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय एवं परि० पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठन कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त होटल के 2 कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में कुछ लोग पकड़ायें एवं कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-26/25, दिनांक-16.01.25 धारा-3/4/5/6 Immoral Traffic Prevention act दर्ज किया गया है। इसी कड़ी में अग्रतर कार्रवाई करते हुए उक्त खाना जक्शन होटल को सील किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. महावीर यादव, पिता भुलन राय, साकिन बड़ा तेलपा, थाना- नगर, जिला- सारण।

2. पिंटु कुमार उर्फ पिकू कुमार, पिता- धगेन्द्र राय उर्फ धर्मनाथ राय, साकिन- सोनहो, थाना- भेल्दी, जिला- सारण।

3. पंकज मांझी, पिता- रामस्वारथ मांझी, साकिन- सनाठी, थाना बोचहाँ, जिला मुज्जफरपुर।

जब्त/ बरामद सामानों की विवरणी

1. मोबाइल- 01 2. कांडोम-12, 3. डी०वी०आर०-01

 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :

परि० सहायक पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बसंती टुड्डु, परि० पुलिस उपाधीक्षक ईशा गुप्ता, पु०नि० विशाल आनंद थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना एवं अन्य कर्मी।

पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा परसा थाना का किया गया वार्षिक निरीक्षण एवं दिये गये विभिन्न दिशा-निर्देश

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा परसा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान परिक्ष्यमान सहायक पुलिस अधीक्षक एवं अंचल पुलिस निरीक्षक, सोनपुर उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में थाने में पदस्थापित थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों / कर्मियों एवं चौकीदारो को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

परसा थाना के निरीक्षण के दौरान थाना भवन के साथ ही थाना के सभी अभिलेखों एवं पंजीयों की जाँच कर अभिलेखों व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार करने, लंबित कांडो का समीक्षा कर त्वरित निष्पादन करने एवं थाना में साफ-सफाई रखने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही महिला हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त महिला पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को महिला परिवादी से शालिनता पूर्वक व्यवहार करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया गया। 05 साल से अधिक पुराने गंभीर कांडो का प्रभार थानाध्यक्ष द्वारा स्वयं लेकर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। थाना के एक-एक कर्मी पर नजर रखना, आम जनता से अच्छा व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकताएं होंगी।

सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो विडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: साइबर थाना को लिखित सूचना प्राप्त हुई कि 01 युवक द्वारा उसके नाम का गलत फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इस संदर्भ में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर सारण साइबर थाना कांड सं0-334/24 दिनांक-24.10.24, धारा-75/77/79/351 (3)/351 (4) बी0एन0एस0 एवं 67/67 (ए) आई० टी० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर संजीव कुमार राय, पिता- रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

2. संजीव कुमार राय, पिता रामधार राय, साकिन- मेहरौर, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

2. मोबाइल – 01

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी

अमन कुमार पुलिस, उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना, पु०अ०नि० मिनु कुमारी, सि0/516 लल्टु कुमार, सि0/742 आयुष कुमार पासवान एवं थाना के अन्य कर्मी।