29 जनवरी 2025 को स्थानीय प्रेक्षागृह में होगा उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु आवेदन 25 जनवरी 2025 तक जमा किये जा सकेंगा
Chhapra: उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार, पटना के तत्वाधान में जिला उर्दू कोषांग, सारण द्वारा मैट्रिक या समकक्ष, इंटर या समकक्ष, स्नातक या समकक्ष स्तर के उर्दूभाषी छात्र/छात्राओं के लिये उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2025 को 11:00 बजे पूर्वाहन में श्री भिखारी ठाकुर प्रक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी छपरा में किया गया है।विजेताओं प्रतिभागियों को निर्धारित राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।
मैट्रिक या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “तालिम की अहमियत या नज्म और रुबाई : तारिफ व तौजीह” रखा गया है। मैट्रिक या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 4500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-2500 रुपये रखी गयी है।
इंटर या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “उर्दू ज़बान की अहमियत या फनअफसाना निगारी : एक जाएजा” रखा गया है। इंटर या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 5500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 4500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-3500 रुपये रखी गयी है।
स्नातक या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “उर्दू गजल की लोकप्रियता या नॉबल निगारी: आगाज व इरतका” रखा गया है। स्नातक या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 6500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-4500 रुपये रखी गयी है।
सारण जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, सभी अभिभावकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र- छात्राएं जिला उर्दू भाषा कार्यालय सारण, छपरा से प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय, महाविद्यालय एवं मदरसों से अग्रसारित कराकर दिनांक 25 जनवरी 2025 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।