29 जनवरी 2025 को स्थानीय प्रेक्षागृह में होगा उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

29 जनवरी 2025 को स्थानीय प्रेक्षागृह में होगा उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

29 जनवरी 2025 को स्थानीय प्रेक्षागृह में होगा उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

वाद-विवाद प्रतियोगिता हेतु आवेदन 25 जनवरी 2025 तक जमा किये जा सकेंगा

Chhapra: उर्दू निदेशालय, मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार, पटना के तत्वाधान में जिला उर्दू कोषांग, सारण द्वारा मैट्रिक या समकक्ष, इंटर या समकक्ष, स्नातक या समकक्ष स्तर के उर्दूभाषी छात्र/छात्राओं के लिये उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन दिनांक 29 जनवरी 2025 को 11:00 बजे पूर्वाहन में श्री भिखारी ठाकुर प्रक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी छपरा में किया गया है।विजेताओं प्रतिभागियों को निर्धारित राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा।

मैट्रिक या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “तालिम की अहमियत या नज्म और रुबाई : तारिफ व तौजीह” रखा गया है। मैट्रिक या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 4500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-2500 रुपये रखी गयी है।

इंटर या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “उर्दू ज़बान की अहमियत या फनअफसाना निगारी : एक जाएजा” रखा गया है। इंटर या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 5500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 4500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-3500 रुपये रखी गयी है।

स्नातक या समकक्ष छात्र/छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “उर्दू गजल की लोकप्रियता या नॉबल निगारी: आगाज व इरतका” रखा गया है। स्नातक या समकक्ष के लिए प्रथम पुरस्कार 6500 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 5500 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार की राशि-4500 रुपये रखी गयी है।

सारण जिला के सभी शिक्षण संस्थानों, सभी अभिभावकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक छात्र- छात्राएं जिला उर्दू भाषा कार्यालय सारण, छपरा से प्रतियोगिता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर अपने-अपने विद्यालय, महाविद्यालय एवं मदरसों से अग्रसारित कराकर दिनांक 25 जनवरी 2025 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें