राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अररिया का दो दिवसीय शीत शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अररिया का दो दिवसीय शीत शिविर का शुभारंभ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला अररिया का दो दिवसीय शीत शिविर का शुभारंभ

अररिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शीत शिविर फारबिसगंज के श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में सोमवार को शुरू हुआ।जिला के विभिन्न प्रखंड से सैकड़ो स्वयंसेवक इस शिविर में उपस्थित हुए।शिविर में संघ प्रार्थना, गीत,शारीरक,खेल,समता,योग एवं सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास और प्रतियोगिता कराया गया।जिसमें स्वंयसेवकों ने अपना दमखम दिखाया।

शीत शिविर के उदघाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल से शाखा एवं शिविर के माध्यम से कार्यकर्ता स्वयंसेवकों का गुण संवर्द्धन कर नेतृत्व क्षमता विकसित करता आ रहा है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समरस एवं सुसंगठित समाज का निर्माण करता है।आज संघ के शाखा के माध्यम से समाज जागृत हुआ है।उद्बोधन में उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवकों को पंच प्रण की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया और समाज में सद्भावना और समरसता की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

समापन सत्र में पूर्णिया विभाग के विभाग सेवा प्रमुख डॉ. मनोज कुमार ने कहा आरएसएस ने शताब्दी वर्ष में शाखा और साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के जरिये हर गांव तक संघ कार्य पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।उन्होंने स्वयंसेवकों संघ कार्य के विस्तार को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक उपेंद्र राउत,जिला कार्यवाह ओमप्रकाश शर्मा, जिला प्रचारक अभिसार, जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख आशीष गुप्ता, जिला प्रचार प्रमुख ललन कुमार राय,जिला सह बौद्धिक प्रमुख अजय कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख विक्रम अग्रवाल, नगर कार्यवाह मंजीत मिश्रा, शिविर के मुख्य शिक्षक राजेंद्र कुमार,प्रदीप साह बटेशनाथ मंडल समेत सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें