वाराणसी: पड़ोसी ने युवक के सिर पर तवे से मारकर की हत्या

वाराणसी: पड़ोसी ने युवक के सिर पर तवे से मारकर की हत्या

वाराणसी, 20 जनवरी (हि.स.)। लक्सा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीकुंड में एक युवक ने अपने पड़ोसी से विवाद के बाद उसके सिर पर तवे से मार कर उसकी हत्या कर दी। रविवार देर रात हुई घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पंचनामा आदि के कार्रवाही के बाद सोमवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लक्ष्मीकुंड निवासी शशिकांत झा के मकान में मूल रूप से दारानगर कोतवाली निवासी राहुल सेठ (32) अपने परिवार के साथ किराये पर रहता था। जीविकोपार्जन के लिए गोदौलिया स्थित किसी साड़ी के गद्दी पर कार्य करता था। रविवार की देर रात घर आने पर राहुल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया।

पत्नी को गाली देने के साथ उसे मारते देख पड़ोसी राजानी रवि योगेश ने उसे डांटते हुए फटकारा तो राहुल उसको भी गाली देने लगा। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी तो रवि योगेश दौड़कर अपने कमरे में गया और लोहे का तवा लेकर उससे राहुल के सिर पर कई वार कर दिया। राहुल गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा । यह देख रवि मौके से भाग निकला

। राहुल की पत्नी अन्य पड़ोसियों की मदद से उसे लेकर मंडलीय कबीरचौरा अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हमलावर रवि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें