भागलपुर में श्री राम आविर्भाव महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

भागलपुर में श्री राम आविर्भाव महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

भागलपुर में श्री राम आविर्भाव महोत्सव का होगा भव्य आयोजन

भागलपुर: श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर के न्यासी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के मार्गदर्शन एवं अटल विचार परिषद के संयोजक सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के नेतृत्व में मकर संक्रांति सह राष्ट्रीय युवा दिवस पखवाड़ा तथा अयोध्या में श्री रामलाल के प्राण-प्रतिष्ठा एवं राम मंदिर निर्माण के प्रथम वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य श्री राम आविर्भाव महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है। यह महोत्सव लाजपत पार्क मैदान, भागलपुर में आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा।

इस अवसर पर भागलपुर के सभी सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं व्यवसायिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित करने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस पवित्र आयोजन का उद्देश्य रामभक्ति, राष्ट्रभक्ति एवं संस्कारों का प्रसार करना है। महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति की संभावना है। आयोजकों ने सभी शहरवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया है। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति की जाएगी। आयोजकों ने आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं और रामभक्ति तथा राष्ट्रभक्ति के इस अनूठे अवसर का हिस्सा बनें।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें