एक सौ दस लीटर स्प्रिट शराब के साथ पांच अभियुक्त गिरफ्तार

इसुआपुर: थाना क्षेत्र से 110 लीटर स्प्रीट शराब बरामद कर 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक मोटरसाइकिल जप्त किया गया।

घटना को लेकर बताया गया कि दिनांक-15.06.25 को इसुआपुर थाना पुलिस टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पिपरहिया में छापामारी के दौरान 110 लीटर स्पीट शराब बरामद कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में इसुआपुर थाना कांड सं0-115 / 25, दिनांक – 15.06.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्तता अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. राजेश मांझी, पिता- लालू मांझी, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।

2. प्रद्युमन मांझी, पिता – स्व० कृष्णा मांझी, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।

3. सिघारी महतो, पिता- लखीचंद महतो, साकिन-पिपरहिया, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण ।

4. अखिलेश्वर कुo राय, पिता स्व० लालमोहन राय, सा० – सलिमापुर, थाना- मढ़ौरा, जिला – सारण ।

5. देव कुमार राय, पिता- गुलाबचंद राय, साकिन – लौवा, थाना- इसुआपुर, जिला- सारण

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. स्पीट – 110 ली0,

2. मोटरसाइकिल -01

मढ़ौरा में 30 ग्राम स्मैक बरामद कर 04 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 02 मोटरसाइकिल एवं 05 मोबाइल जप्त

Chhapra: मढ़ौरा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मढ़ौरा थाना कांड सं0-376/25 में 04 व्यक्ति संदिग्ध है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग जगहों से पुलिस हिरासत में लेकर पुछ-ताछ हेतु थाना लाया गया।

पुछ-ताछ के क्रम में चारों अभियुक्त द्वारा बताया गया कि ये सभी दिनांक-05.06.25 को 02 मोटरसाइकिल पर सवार हो कर मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते में विक्रमपुर यार्ड के पास अमनौर से मढ़ौरा आने वाले मोटरसाइकिल सवार को कट्टा का भय दिखाकर मोबाइल एवं पर्स छिन लिया गया तथा पैसे को आपस में बराबर बांट लिया गया। बांटे गये पैसे से हमलोग स्मैक पीने के लिए स्मैक खरीद लिये।छिनतई में प्रयुक्त देशी कट्टा एवं मोटरसाइकिल छिपाकर रखे हुए है।

उक्त चारों अभियुक्तों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है तथा इनके निशानदेही पर मढ़ौरा थाना द्वारा बारी-बारी से बताये स्थल पर पहुँच कर कुल 30 ग्राम स्मैक, 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतुस, 02 मोटरसाइकिल एवं 05 मोबाइल जप्त किया गया है।

इस संबंध में मढ़ौरा थाना कांड सं0-410/25, दिनांक- 15.06.25, धारा-317(4)/317(5) बी०एन०एस० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर चोरों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता

1. अर्जुन कुमार, पिता-राजकुमार राउत, साकिन पकहा मढ़ौरा, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

2. मिठुन नट, पिता-स्व० मुन्ना नट, साकिन-पकहा नट टोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

3. अभिषेक कुमार, पिता-केश्व राय, साकिन-ताकिना, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

4. पियुष कुमार, पिता-राजेश राय, साकिन-शिल्हौड़ी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।

गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

1. मढ़ौरा थाना कांड सं0-286/24, दिनांक-22.05.24, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट

2. मढ़ौरा थाना कांड सं0-674/24, दिनांक-23.11.24, धारा-126(2)/115(2)/303(2)/351(2) /352/3(5) बी०एन०एस० एवं 3 (i) (r) (s) / 3 (2) (vs) एस०सी०/एस०टी० एक्ट।

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. स्मैक-30 ग्राम, 2. देशी कट्टा-01, 3. जिन्दा कारतुस-02, 4. मोटरसाइकिल-02, 5. मोबाइल-05

प्रखण्ड प्रमुख डॉ राहुल ने डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं सलीम परवेज का किया अभिनंदन

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह (पूर्व मंत्री सह अध्यक्ष, राज्य सवर्ण आयोग, बिहार) एवं जनाब सलीम परवेज साहब (पूर्व सभापति, विधान परिषद सह अध्यक्ष, राज्य मदरसा बोर्ड, बिहार) का अभिनंदन व भव्य सम्मान समारोह V.I.P. स्कूल, मुकरेरा, छपरा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह प्रमंडलीय प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने किया।

उक्त समारोह कार्यक्रम में डॉ राहुल राज के साथ साथ सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद यादव, प्रमंडलीय शिक्षक नेता रजनीकांत सिंह, शिक्षक नेता पुनीत रंजन, कुमार अरनज, शरदेंदु सुजीत द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया गया।

डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार राज्य में सभी सामाजिक पृष्ठभूमि, जैसे सवर्ण, पिछड़ा, अतिपिछड़ा,अल्पसंख्यक, एवं SC/ST के साथ ही महिलाओं के लिए सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए अपेक्षित नीतियां बनाने हेतु सरकार द्वारा अलग अलग आयोग का गठन किया गया है ताकि सूक्ष्मता पूर्वक सभी की आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक एवं स्थितियों का अध्ययन करके, विश्लेषण के साथ रिपोर्ट सरकार को सौंप सके।

उन्होंने यह भी कहा कि सवर्णों में लगभग आधी आबादी ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने को विवश है तथा उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है। वहीं सलीम परवेज ने भी शिक्षा को विकास की उन्मुख करने की तरफ विशेष बल देते हुए अपने मन्तव्यों को प्रस्तुत किया।

इस आयोजन में शिक्षक सत्येंद्र सिंह, मलखान सिंह, शनि सिंह, आकाश सिंह, गामा सिंह, शिव जी मांझी समेत सैकड़ों से भी अधिक शिक्षकों एवं सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गरिमामई उपस्थित रही।।

उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमिटी की हुई बैठक

मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये चलाया जायेगा विशेष अभियान

मतदाता सूची को शुद्ध करना पहली प्राथमिकता

सभी अर्हता प्राप्त युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष फोकस

जिले के स्वीप प्लान को दिया जा रहा है अंतिम रूप

Chhapra: उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में आज जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक हुई।

बैठक में जिला के लिये प्रभावी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा सह सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) प्लान तैयार करने को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कमिटि के पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

सबसे पहले मतदाता सूची को शुद्ध करने की प्रक्रिया के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्णय लिया गया।

मतदाता सूची में सभी अर्हता प्राप्त युवाओं, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों का नाम जोड़ना पहली प्राथमिकता होगी।महिलाओं का नाम जोड़ने के लिये जीविका एवं आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से पहल की जायेगी। अर्हता प्राप्त युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिये सभी कॉलेज, कोचिंग संस्थान एवं प्लस 2 विद्यालयों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। इसके लिये कोचिंग संचालकों के साथ बैठक कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप मतदाता सूची से एब्सेंट, शिफ्टेड एवं डेड मतदाताओं का नाम डिलीट किया जा रहा है जिसे प्रभावी तरीके से जारी रखा जायेगा। शीघ्र ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी किया जाएगा जिसका प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन जिला में किया जायेगा।

इस चरण के उपरांत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न सहभागी विभागों/संस्थानों के समन्वय से गहन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब को क्रियाशील किया जायेगा। जिला के लिये एक स्वीप एंथम भी तैयार किया जायेगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न समूह के लोगों यथा वकील, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र, व्यवसायी,मीडिया एवं विभिन्न संस्थानों- रोटरी, लायंस क्लब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स आदि के साथ अलग अलग बैठक कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जायेगा।

मिशन 60 के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले 60 बूथ पर विशेष फोकस देकर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जायेगा। ताकि मतदान प्रतिशत में आशातीत बढ़ोतरी लाई जा सके।

जिले के लिये समेकित स्वीप प्लान को दो-तीन दिनों में फाइनल किया जायेगा तथा निर्धारित योजना के अनुरूप इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा।

बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की हुई बैठक

Chhapra: सारण जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज दिनांक 14.06.2025 को वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, डीडीएम नाबार्ड, पटना से आये RBI के प्रतिनिधि तथा सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति तथा जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में सारण जिले का साख – जमा अनुपात (C.D. Ratio) मात्र 46.17 प्रतिशत पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व से बार बार निदेश दिए जाने के बावजूद 50 प्रतिशत से भी कम C.D. Ratio रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई तथा सभी बैंकों, विशेषकर 30 प्रतिशत से भी कम सीडी रेशियो वाले पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया तथा इंडियन बैंक को अगले तीन माह में अपने C.D. Ratio में अपेक्षित सुधार लाने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा यह भी निदेश दिया गया कि यदि निर्धारित अवधि में अपेक्षित सुधार नहीं लाया जाता है तो संबंधित बैंक से सभी सरकारी डिपोजिट को हटा कर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों में जमा कराया जायेगा।

इसके बाद भी यदि जिन बैंकों द्वारा सुधार नहीं लाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की जाएगी कि संबंधित बैंकों से अपनी जमा पूंजी की राशि हटा लें तथा भविष्य में कभी भी अपनी राशि संबंधित बैंक में जमा नहीं करें, क्योंकि उक्त बैंकों द्वारा आमजनों से मात्र जमा राशि ली जा रही है, किंतु उसके अनुपात में आमजनों को ऋण की राशि उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

साबरमती-थावे एक्सप्रेस अहमदाबाद से थावे तक चलेगी

Chhapra: गाड़ी संख्या 19409 / 19410 साबरमती गोरखपुर एक्सप्रेस कप्तानगंज पडरौना तमकुही रोड रुकते हुए थावे तक चलेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है।

गाडी संख्या 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस दिनांक 19.06.25 से 06.12.25 तक साबरमती से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को 10.35 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17.00 बजे प्रस्थान कर, कप्तानगंज से 18.07 बजे, पड़रौना से 18.44 बजे तथा तमकुही तमकुही रोड से 19.22 बजे छूटकर 20.30 बजे थावे स्टेशन पहुँचेगी।

गाडी संख्या 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 21.06.25 से 08.12.25 तक थावे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को 01.00 बजे रवाना होकर तमकुहीरोड से 01.45 बजे, पड़रौना से 02.32 बजे, कप्तानगंज से 03.32 बजे तथा गोरखपुर स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन व 04.55 बजे प्रस्थान कर 09.55 बजे साबरमती पहुँचेगी।

विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना और तमकुही रोड रुकते हुए जाएगी।

इस ट्रेन को अस्थाई रूप से दिसबर महीने तक हीं विस्तार दिया गया है। उसके बाद यह वापस गोरखपुर से चलेगी।

राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार, जेल भेजे गए

Chhapra: राहगीरों से अवैध वसूली मामले में डायल 112 पर तैनात ex आर्मी (सैप) चालक, होमगार्ड और ए०एस०आई० गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इस आशय की जानकारी देते नयागांव थाना को पंकज कुमार, पिता-राकेश कुमार राय, साकिन-दरिहारा भुआल, थाना-दरियापुर, जिला-सारण के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक-12.06.2025 को रात्रि लगभग 08:30 बजे, वे अपने स्टाफ रूपेश कुमार के साथ दरियापुर से हाजीपुर जा रहे थे। इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र स्थित बहेरवा गाछी निचली रोड में डायल-112 की पुलिस टीम द्वारा उनके वाहन को रोककर वाहन चेकिंग किया गया और गाँजा रखने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि दस हजार रुपया देना पड़ेगा नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। तत्पश्चात इनके स्टाफ को पुलिस के द्वारा अपने गाड़ी में बैठा लिया गया एवं उन्हें छोड़ने की एवज में पुलिस टीम द्वारा 5 हजार रुपया की मांग की गयी। जिसमें पंकज कुमार द्वारा 3 हजार रूपया पुलिसकर्मी को दे दिया गया, जिसके बाद उन्हें जाने दिया गया।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार, प्रीतीश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, सोनपुर द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की गयी। जाँच के क्रम में मामला सत्य पाया गया।

तत्पश्चात इस संबंध में नयागांव थाना कांड सं0-100/25 दर्ज कर संलिप्त 1. स०अ०नि० शशि भूषण कुमार, 2. सैप चालक- जय प्रकाश राय एवं 3. बी०एच०जी०/ 3220 वीर बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

सारण पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी को भी पुलिस द्वारा अवैध वसूली या भय दिखाकर धन मांगने की जानकारी हो, तो वे निःसंकोच हमे सूचित करें। हम त्वरित एवं सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

राज्य स्तरीय योगा उत्सव का भव्य आयोजन 18 से 22 जून तक छपरा में

बिहार के सभी जिलों से 550 स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवक होंगे शामिल

छपरा:  बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड, बुध मार्ग, पटना के तत्वावधान में 18 से 22 जून तक छपरा स्थित सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राज्य स्तरीय योगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों से कुल 550 स्काउट एवं गाइड स्वयंसेवक भाग लेंगे।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत स्काउट और गाइड, सारण के उपाध्यक्ष डॉ. हरेंद्र सिंह ने बताया कि “यह पहली बार है जब सारण की धरती पर भारत स्काउट और गाइड का राज्य स्तरीय आयोजन हो रहा है। हम सभी आगंतुकों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु हर पहलू पर बारीकी से कार्य कर रहे हैं।”

जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस भव्य आयोजन में राज्य सरकार के कई मंत्री एवं भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय पदाधिकारी सम्मिलित होंगे। आयोजन की सफलता के लिए जिला स्तर पर सभी पदाधिकारियों एवं सम्मानित नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।

विद्यालय प्रबंधक डॉ. विकास कुमार ने जानकारी दी कि “हर दिन प्रतिभागियों के लिए विविध गतिविधियों जैसे रंगोली, पेंटिंग एवं यूथ फोरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 21 जून, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर, पूरे बिहार के स्काउट और गाइड एक साथ ओपन योगा करेंगे।”

जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अमन राज ने बताया कि 20 जून को एक भव्य रूट मार्च का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वयंसेवक शहरवासियों को योग के प्रति जागरूक करेंगे।

प्रख्यात दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पार्थसारथी गौतम ने बताया कि प्रत्येक रात्रि कैम्प फायर के माध्यम से जिलावार लोक कला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की जाएंगी, जो बिहार की सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेंगी।

संवाददाता सम्मेलन में स्काउट मास्टर अंकित श्रीवास्तव, आशुतोष कुमार, जिला आयुक्त (स्काउट) अरुण परासर सहित स्काउट और गाइड सारण के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पटना: बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस को अब आरा और बक्सर तक विस्तारित करने की योजना है। पूर्व मध्य रेलवे ने इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजा है और स्वीकृति मिलने पर यह सेवा जून 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है। 120 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन परंपरागत रेल पटरियों पर मेट्रो जैसी सुविधाएं प्रदान करती है, जिसमें ऑटोमैटिक डोर लॉक सिस्टम, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स और खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह शामिल है।

आरा और बक्सर तक इसका विस्तार संभव

वर्तमान में नमो भारत रैपिड एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 94803/94804) जयनगर से सुबह 5:28 बजे चलकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बाढ़ होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है। वापसी में यह पटना से शाम 6:05 बजे रवाना होकर 11:45 बजे जयनगर पहुंचती है। ट्रेन में 16 कोच हैं, जो 2,000 से अधिक यात्रियों को ले जा सकते हैं। हाजीपुर रेलवे जोन के मुख्य सूचना जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना में ट्रेन के रखरखाव के लिए पांच घंटे का समय उपयोग में लाया जाएगा, जिससे आरा और बक्सर तक इसका विस्तार संभव होगा।

किराया अन्य ट्रेनों जैसे वंदे भारत के आधार पर

पटना से जयनगर तक का किराया सेकंड सिटिंग श्रेणी में 340 रुपये और साधारण श्रेणी में 85 रुपये है। हालांकि, पटना से आरा (लगभग 39 किमी) और बक्सर (लगभग 117 किमी) के लिए किराया अभी निर्धारित नहीं हुआ है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, किराया अन्य ट्रेनों जैसे वंदे भारत के आधार पर तय हो सकता है। अनुमान है कि नमो भारत का किराया इससे कम होगा, क्योंकि यह छोटी दूरी की ही सेवा है।

आरा और बक्सर के 600 से अधिक दैनिक यात्रियों के लिए वरदान

यह ट्रेन आरा और बक्सर के 600 से अधिक दैनिक यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी, जो व्यवसाय, शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए पटना और मिथिलांचल क्षेत्र के बीच यात्रा करते रहते हैं। पूरी तरह वातानुकूलित कोच, केवच एंटी-कोलिजन सिस्टम, सीसीटीवी और बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसी सुविधाएं इसे आधुनिक और सुरक्षित बनाती हैं। रेलवे बोर्ड की मंजूरी के बाद यह सेवा बिहार की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेगी।

Patna: राजधानी पटना के कलेक्ट्रेट घाट पर रविवार सुबह नहाने के दौरान दो छात्र गंगा नदी में डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरा अब भी लापता है। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र की है।

मृतक छात्र की पहचान 14 वर्षीय रोहित कुमार और 12 वर्षीय संकल्प कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रोहित और संकल्प क्रिकेट खेलने के बहाने घर से निकले थे, लेकिन वे गांधी मैदान की बजाय गंगा घाट पहुंच गए। उनके साथ 8 से 10 अन्य बच्चे भी मौजूद थे, जो घाट पर नहाने लगे। 

इसी दौरान संकल्प गहरे पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए रोहित ने छलांग लगाई, लेकिन वह खुद भी डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खोज अभियान शुरू कराया गया। रोहित का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि संकल्प की तलाश अब भी जारी है

पटना : बिहार सरकार ने राज्य के 43,779 प्रारंभिक विद्यालयों में पुस्तकालय स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और इसे वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही लागू करने का निर्देश दिया गया है।

इस योजना के तहत बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निर्माण निगम द्वारा विद्यालयों में नए हॉल का निर्माण कराया जाएगा, जिसमें पुस्तकालय संचालित होंगे। योजना के लिए 134.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के एक अधिकारी के अनुसार, यह योजना समग्र शिक्षा अभियान के तहत चलाई जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा इसके लिए आवश्यक वित्तीय सहायता भी मुहैया कराई गई है। जिन स्कूलों में पुस्तकालय के लिए हॉल का निर्माण होना है, उन विद्यालयों को चिह्नित कर एक सप्ताह के भीतर सूची सौंपने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, जिन स्कूलों में पहले से पुस्तकालय हैं, उन्हें अपग्रेड किया जाएगा। साथ ही, इन सभी पुस्तकालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति भी की जाएगी। इसके लिए नई नियमावली तैयार की जा चुकी है, जिसे जून के अंत तक लागू किया जाएगा। नियुक्ति से संबंधित नियमावली को स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है। साथ ही नए पदों के सृजन का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे भागलपुर, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल का रविवार को अंग राज कर्ण की धरती भागलपुर आगमन होने पर तिलकामांझी चौक पर तिलकामांझी नगर मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा के नेतृत्व में शंख और ढोल नगाड़ा बजा कर सभी मंडल पदाधिकारी के साथ माला पहना कर अभिनंदन किया गया।

मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ क्षेत्रीय सह प्रभारी अनिल ठाकुर, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, महामंत्री नीतेश सिंह थे। स्वागत करने वालों में मंडल के महामंत्री बबीता मिश्रा, विवेकानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष अनीता सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।