श्रावणी मेला एवं मुहर्रम के अवसर पर सामान्य विधि व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक
पदाधिकारियों के साथ भी विधि व्यवस्था को लेकर हुई बैठक
सभी सार्वजनिक जुलूस के लिये लाइसेन्स अनिवार्य
डीजे संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन करने वाले संचालकों के विरूद्ध होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर 24 घंटे नजर, किसी भी तरह के अफवाहजनक/आपत्तिजनक संवाद पोस्ट करने वालों के विरुद्ध होगी त्वरित कार्रवाई
संवेदनशील स्थलों पर रहेगी विशेष नजर,
अतिरिक्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी रहेंगे प्रतिनियुक्त
जूलूस मार्ग का करें भौतिक सत्यापन
सभी जुलूस की होगी सतत वीडियोग्राफी, ड्रोन से भी रखी जायेगी नजर
जूलूस मार्ग में पेड़ों की टहनियों की छंटाई, बिजली के तारों को दुरुस्त करने का निदेश
सम्पूर्ण जुलूस मार्ग के सड़कों की साफ सफाई एवं आवश्यक मरम्मती का नगर निगम/निकायों को निदेश
आसूचना संकलन एवं त्वरित संवाद पर विशेष जोर, छोटी घटना को भी त्वरित संज्ञान में लें
असामाजिक तत्वों के विरुद्ध के विरुद्ध करें निरोधात्मक कार्रवाई
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े थे।