गरखा: बसंत हाई स्कुल के मैदान में चल रहे 42 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन स्टूडेंट्स क्लब अमनौर को ओवरऑल चैम्पियन घोषित किया गया. वहीं पुरुष, महिला, जूनियर बालक, बालिका, सबजूनियर बालक तथा बालिका में भी अमनौर को ही चैंपियनशिप का खिताब मिला.
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के 100 मीटर रेस में आदित्य रितिक व प्रियांशु को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ, 10 हजार मीटर रेस में धीरज, निशांत व प्रिंस, पांच हजार मीटर रेस में धीरज कुमार, शत्रुघ्न कुमार व निशांत राज, 800 मीटर रेस में शत्रुघ्न, सुरज व मुकुल, 400 मीटर रेस में आदित्य, सुरज व विकास, 200 मीटर में आदित्य, चंदन व यासिर 1500 मीटर रेस में शत्रुध्न, सुरज व नीरज, लॉन्ग जंप मे आदित्य, विशाल व रौशन, डिस्कस थ्रो में वरुण, प्रिंस व सुमन, शॉट पुट में नीतीश, दिव्यांशु व प्रिंस ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.
महिला कोटि के 100 मीटर रेस में प्रीति, साक्षी व पलक, 10 हजार मीटर रेस में शिवमालती, रीना व सोनाली, 200 मीटर रेस में शिव मालती, प्रीति व मुस्कान, 400 मीटर रेस में रुखसार, सीमा व मीरा, 800 मीटर में साक्षी, सीमा व रुखसार, 1500 मीटर रेस में रुखसार, रीना व अन्नू, पांच हजार मीटर रेस में रीना, रागिनी व मीरा, लॉन्ग जम्प में शिव मालती, प्रीति व नेहा, हाई जम्प में गुंजा, किमी व अनु, जेवलिन थ्रो में पलक, झिलमिल व मीरा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.
जूनियर बालक के 60 मीटर रेस में चंदन, कनिष्क और यासिर, 600 मीटर रेस में कणिश, चंदन व गोलू, लॉन्ग जम्प में कणिश, गोलू व यासिर, जेवलिन थ्रो में आयुष, सुरज व आदित्य, शॉट पुट में शुभम, आदित्य व अंकुश ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्लेस लगाया.
जूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में अश्विनी, कोमल व अनु, 600 मीटर रेस में कोमल, निभा व सोनालिका, हाई जम्प में निभा अन्नू व झिलमिल, शाॅट पुट में पलक रीमा व श्वेता, जेवलिन थ्रो में रितु, पूजा व खुशी, लॉन्ग जम्प में श्वेता, रागिनी व गगन ने मेडल लगाया.
सबजूनियर बालक के 60 मीटर रेस में श्रेया, आसिफ व देव कुमार, 1600 मीटर रेस में क्रिश, आदर्श व आदित्य, लॉन्ग जम्प में आदित्य सौर्या व क्रिश, हाई जम्प में आदित्य, आयुष व आसिफ, शाॅट पुट में सौरभ, राजू व आदित्य ने पुरस्कार जीता.
सबजूनियर बालिका वर्ग के 60 मीटर रेस में प्रियंका, निशा व सुलेखा, 600 मीटर रेस में प्रियंका, मीरा व पूजा, शाॅट पुट में मुस्कान, ऐंजल व पूजा, लंबी कूद में चांदनी, अनीता व मुस्कान, ऊंची कूद में निकिता, सुलेखा व मुस्कान ने बाजी मारी.
विजेताओं को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, एथलेटिक्स संघ के जिला सह राज्य अध्यक्ष सह बिहार मदरसा बोर्ड के चेयरमैन सलीम परवेज ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.
अतिथियों का स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया. जबकि मौके पर आयोजन सचिव नारायण सिंह, महासचिव गजेंद्र सिंह, विद्यालय के संस्थापक प्राचार्य विजय सिंह, प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास सिंह, मंडल अध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन, तकनीकी पदाधिकारी, श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, संजय कुमार सिंह, अमित सौरभ, मृत्युंजय कुमार, गौरी शंकर, रूप नारायण, रोहित यादव, बाल्मीकि, समीक्षा, रोबिन सिंह, कमलजीत कुमार आदि उपस्थित थे.