मुंबई/नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2025-26 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 6.7 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। साथ ही 31 मार्च को समाप्‍त हो रहे चालू वित्त वर्ष 2024-25 में आर्थिक वृद्धि दर 6.4 फीसदी अनुमानित है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि रबी फसल की अच्छी संभावनाओं तथा औद्योगिक गतिविधियों में अपेक्षित सुधार से अगामी वित्त वर्ष 2025-26 में आर्थिक वृद्धि को समर्थन मिलेगा। उन्होंने तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 में कर राहत से घरेलू खपत मजबूत रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि 6.7 फीसदी रहने का अनुमान है। पहली तिमाही में 6.7 फीसदी, दूसरी तिमाही में 7.0 फीसदी और तीसरी तथा चौथी तिमाही में 6.5 फीसदी की दर से बढ़ने की संभावना है।

संसद में पिछले हफ्ते पेश आर्थिक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2025-26 में 6.3-6.8 फीसदी की दर से बढ़ेगी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में जीडीपी वृद्धि दर चार साल के निचले स्तर 6.4 फीसदी पर आने का अनुमान है। इसके बाद ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 में उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्ग को अब तक की सबसे बड़ी आयकर छूट प्रदान करने का ऐलान किया है।

टेलीग्राम का मैसेज मिलने के बाद महिला आई शातिरों के झांसे में, गवां बैठी 11 लाख 

जोधपुर:  शहर के महामंदिर स्थित बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ शातिरों ने टास्क पूरा करने के नाम पर 11 लाख की ठगी कर ली। पीडि़ता ने अब महामंदिर थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। उसे टेलीग्राम एपे पर संदेश मिला जिसमें उसे टास्क पूरा करने के नाम पर बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया गया।

मामले के अनुसार महामंदिर बीजेएस कॉलोनी की रहने वाली समिता साक्षी पत्नी शिवेंदु सिन्हा ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम ऐप का मैसेज आया था। तब उसे टास्क बेस्ड काम दिया गया। पहला टास्क पूरी करने के बाद शातिरों ने 23 जनवरी को 210 रुपए दिए। उसके बाद 1110 रूपए ट्रांसफर करने को कहा ये बोलकर कि उसे 1643 रूपए मिलेगे। बाद में उन्होंने धीरे धीरे पैस इंवेस्ट करने को बोला और धमकी दी कि एक भी टास्क नहीं करने पर अपने सारे पैसे खो दूंगी। टास्क करते समय उन्होंने कहा कि एक जगह मैने गलती कर दी जिसके कारण लाखों की पेनल्टी लगेगी। पेनल्टी नहीं भरने पर एक रुपया नहीं मिलेगा। ये कहकर धीरे धीरे कुछ ना कुछ बहाने से 11 लाख लगभग की धोखाधड़ी कर दी।

समस्तीपुर डीआरएम ने किया चकिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

पूर्वी चंपारण: समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने गुरुवार को चकिया स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होने रेलवे गुमटी 137 स्पेशल तथा प्लेटफार्म का निरीक्षण किया और उन्होने रेलवे स्टेशन के बंद पड़े रास्ते की जगह वैकल्पिक रास्ता बनाने के निर्देश दिए।

मंडल रेल प्रबंधक ने प्लेटफार्म और गाड़ी के बीच ज्यादा गैप होने की शिकायत का भी निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी को यथाशीध्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होने चकिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के शीघ्र निर्माण किये जाने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि इससे संबंधित मांग पत्र समिति की बैठक में सदस्य भार्गव प्रसाद शर्मा द्वारा दिया गया था। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक व समस्तीपुर रेल मंडल के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

गांजा तस्कर को 10 वर्ष कारावास व 1 लाख रुपए आर्थिक दंड की सजा

पूर्णिया:  गांजा तस्करी के मामले में दोषी पाए गए अभियुक्त को 10 वर्ष कारावास व 1 लाख रुपए आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई है। आर्थिक दंड की राशि नही देने पर 1 वर्ष अतिरिक्त कारावास की सजा होगी। सजा पाने वाले अभियुक्त का नाम धर्मेंद्र मंडल सा नवाबगंज, थाना कुरसेला, जिला कटिहार का रहने वाला है। यह सजा चतुर्थ जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश विक्रम कुमार ने स्पेशल (पॉक्सो) वाद सं० 78/2022 में सुनाई है।

मामला धमदाहा थाना कांड संख्या 285/2022 पर आधारित था। इस मामले के विशेष (पॉक्सो) लोक अभियोजक शंभु आनंद ने बताया कि गुप्त सूचना पुलिस को मिली कि अभियुक्त ने अपने बहनोई के घर ग्राम मदरोनी, थाना धमदाहा, जिला पूर्णिया में गांजा रखा है। इसके आधार पर धमदाहा के तात्कालिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने 2 अक्टूबर 2022 को पुलिस बल के साथ छापा मारी की। घर में तलाशी के दौरान 27 पैकेट गांजा बरामद हुआ । अभियुक्त ने बताया अगरतल्ला से गांजा का खेप मंगाकर बेचा करते थे।

कुल गांजा करीब 150 किलो बरामद किया गया था। अभियोजन पक्ष की ओर से न्यायालय में प्रस्तुत गवाहों की गवाही एवं अभिलेख पर उपलब्ध अन्य साक्ष्यों के आधार पर दोषी पाए जाने के बाद अभियुक्त को उपरोक्त सजा सुनाई गई।

मोतीझील के किनारे बनी दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर 

पूर्वी चंपारण: जिला मुख्यालय मोतिहारी शहर के बीचोबीच स्थित मोतीझील के किनारे व नगर निगम कार्यालय के समीप बनी करीब 30 दुकानों पर गुरुवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

मोतीझील के किनारे बन रहे मरीन ड्राइव के निर्माण में उक्त दुकानें बाधा बन रही थी।नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के अनुसार पथ निर्माण विभाग की शिकायत पर इन दुकानों को हटाने का नोटिस नगर निगम ने जारी कर दिया था।उन्होने बताया कि मोतीझील से मिस्कॉट तक के फेज-2 सड़क निर्माण में ये दुकानें बाधक बन रही थी।

नगर आयुक्त यादव ने स्पष्ट किया है कि सभी दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान पर जगह दी गई है और बार बार नोटिस देने के बाद भी दुकानदारों ने स्वतः जगह खाली नही कर रहे थे,जिस कारण सड़क निर्माण बाधित हो रहा था। नतीजतन बल पूर्वक इन दुकानों को हटाना पड़ा।

दुकानदारों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन प्रशासन ने बल प्रयोग कर हमारी रोजी रोटी को छीन रहा है।यहां बता दे कि इस दौरान प्रशासन और दुकानदारो में तीखी नोकझोंक भी हुई। मोतीझील के अतिक्रमण को एक जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने सभी अतिक्रमणकारियों पर कारवाई करने का आदेश दिया है।

एक साथ जिले के 100 स्कूलों के खेल मैदान में खेलेंगे स्कूली बच्चें, डीएम ने 6 मार्च तक खेल मैदान को पूरा करने का दिया आदेश

गोपालगंज:  जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जानकारी ली गई कि पिछली समीक्षा बैठक में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया गया था कि वह अपने पदस्थापित मुख्यालय में रहेंगे। सभी के द्वारा बताया गया कि अनुपालन किया गया है। सभी कार्यक्रम पदाधिकारी अपने पदस्थापित मुख्यालय में ही आवास लेकर रह रहे हैं।

समीक्षा क्रम में पौधारोपण की समीक्षा की गई और नए पौधे लगाने और उनके अनुरक्षण पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही आवास योजना की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि आवास योजना के तहत लाभार्थियों को भुगतान जल्द से जल्द किया जाए । खेल मैदान का निर्माण के संबंध में बताया गया कि सभी जगह जमीन चिन्हित कर लिए गए हैं, कहीं-कहीं अतिक्रमण हैं। जिसको जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। जहां कहीं भी निर्माण कार्य हो रहा हैं। वहां के निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता के बारे में निदेशक डीआरडीए एवं डीपीओ मनरेगा अपने स्तर से सामग्री उठाव कर संबंधित विभाग से जांच कराएंगे एवं गुणवत्ता सही होने पर ही निर्माण कार्य किया जाएगा।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी खेल के मैदान में कार्य शुरू होना चाहिए एवं समय से योजना पूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया गया कि6 मार्च तक लगभग 100 या 100 से अधिक खेल के मैदान में स्कूल बच्चों द्वारा एक साथ खेल का आयोजन प्रारंभ किया जाएगा जिसका फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाकर सुरक्षित रखा जाएगा । बैठक में निदेशक डीआरडीए एवं डीपीएम मनरेगा इत्यादि उपस्थित थें।

जिले में 90 वर्ष की आयु के 7.69 हजार मतदाताओं की जांच के आदेश में जुटे बीएलओ

गाेपालगंज: एक जनवरी को प्रकाशित हुए मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 वोटरों के नाम दर्ज हैं। ऐसे में संदेह होने पर इसकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएम को इन बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन करा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर बीते 27 जनवरी को प्रकाशित हुई मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 मतदाता के नाम दर्ज हैं। इनकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। सत्यापन का कार्य करने के लिए विभाग द्वारा एक विशेष ऐप बनाया गया है। जिसके माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन कराकर रिपोर्ट समर्पित करना है।

निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचनको देखते हुए सभी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची का शुद्ध और स्वस्थ होना जरूरी है। देखा जा है कि 90 प्लस और 115 साल से भी अधिक मतदाता निर्वाचक सूची में हैं, जबकि ज्यादातर मामले प्रविष्टियों में गलती जैसे जन्मतिथि या मृत होने के बाद भी फर्म 7 भरकर विलोपन के अभाव में परिलक्षित हो रही हैं। सभी बीएलओ उक्त कार्य को गंभीरता से लें और अविलंब मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण करें। सभी संबंधित बीएलओ को मतदाता सूची में दर्ज पते पर जाकर बुजुर्ग मतदाता से मुलाकात करने एवं सत्यापन के लिए बनाए गए विशेष एप पर ऑन स्पॉट मतदाता से संबंधित जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान बीएलओ संबंधित मतदाता के उम्र सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल करेंगे और यदि मतदाता सूची में दर्ज तिथि गलत पाई गई तो उसमें सुधार के विकल्प का इस्तेमाल कर रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा यदि मतदाता पलायन यानि विस्थापित पाया गया या मृत पाया गया है तो उसके विकल्प का इस्तेमाल कर अपनी रिपोर्ट विशेष एप के माध्यम से सीधे निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट समर्पित करेंगे। निर्वाचन विभाग बिहार द्वारा आगामी25 फरवरीतक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है जिला निर्वाचन कार्यालय के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि जिले में 7069 बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है।

मुख्यमंत्री ने शेखपुरा जिले को दी 133 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात

-172 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रगति यात्रा के चौथे चरण में शेखपुरा जिले को 133 करोड़ 24 लाख रुपये की कुल 172 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 96 करोड़ 33 लाख रुपये की 120 योजनाओं का उद्घाटन और 36 करोड़ 71 लाख रुपये की 52 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्मा प्रखंड में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गगौर ग्राम में 9.92 लाख रुपये की लागत के खेल परिसर के विकास कार्यों तथा 14.99 लाख रुपये लागत के राजीव गांधी सेवा केंद्र के जीर्णोद्धार कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने खेल मैदान का जायजा लिया और वहां उपस्थित खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदी के पुस्तकालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुस्तकालय अच्छा बना है, यहां ग्रामीण बच्चे और युवा शैक्षणिक, उद्यमिता, कौशल एवं करियर के विकास हेतु अध्ययन करेंगे जिससे उनको लाभ होगा। मुख्यमंत्री ने 131.24 लाख रुपये लागत के पंचायत सरकार भवन, गगौर का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया तथा भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बढ़िया बना है। इसके बन जाने से इस ग्राम पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मिल जाएंगी और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी बचे हुए पंचायत सरकार भवन हैं उन्हें जून, 2025 तक पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री ने मध्य विद्यालय, गगौर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं शैक्षणिक कार्यों आदि की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय के बच्चे ने शराबबंदी से हो रहे फायदों को बखान करती एक गीत गाया, मुख्यमंत्री ने गाने को गौर से सुना और उसकी प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री ने परिसर में बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने मध्य विद्यालय, गगौर के ड्रोन रोबोटिक्स का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने मध्य विद्यालय, गगौर के बगल में 7.63 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार कार्य तथा 14.99 लाख रुपये लागत की मुख्य सड़क से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक पीसीसी कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने गगौर के दूसरे बड़े तालाब में चलाई जा रही मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना की जानकारी ली और उसका निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि तालाब के बगल में सीढ़ी का निर्माण कराएं ताकि यह देखने में अच्छा लगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया, और वहां उपस्थित बच्चों एवं शिक्षिकाओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने 14.99 लाख रुपये लागत के मुखिया सरपंच, पंचायत प्रशिक्षण का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने डीपीआरसी का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं एवं प्रशिक्षण संबंधित कार्य पद्धतियों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां उपस्थित चिकित्सक से चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों का ठीक से इलाज कराएं और टेलिमेडिसीन सुविधा का लाभ भी मरीजों को उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 211 लाभार्थियों को 18 करोड़ 58 लाख रुपये तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के 221 लाभार्थियों को 1 करोड़ 64 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत अनुदानित ई-रिक्शा के लाभुकों को भी चाबी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने 1200 स्वयं सहायता समूह को 49 करोड़ 46 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कुलपति को हटाने की मांग

भागलपुर: अखिल विद्यार्थी परिषद भागलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासनिक भवन को बंद कराया गया। इस दौरान घंटों प्रशासनिक भवन में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल ने यहां पदभार ग्रहण किया है। तब से विश्वविद्यालय की स्थिति चरमरा गई है। कुलपति गुंडो को पालने का काम करते हैं। हॉस्टल में अवैध रूप से दर्जनों विद्यार्थी रह रहे हैं। ऐसे छात्र सिर्फ मनमानी करते हैं, जिससे आए दिन शिक्षकों कर्मियों और छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रदर्शन कर रहे सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ आवाज बुलंद करते हुए विश्वविद्यालय को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में रखने की मांग की और वर्तमान कुलपति को यहां से हटाने की बात कही‌।

बूथ स्तर तक कार्यकर्ता चट्टानी एकता का करें प्रदर्शन : डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल

किशनगंज:  एनडीए के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को शहीद अशफाक उल्लाह खां स्टेडियम में किया गया। गौर करे कि कार्यकर्ता सम्मेलन में जबरदस्त उत्साह देखा गया। अलग अलग पार्टी से जुड़े नेता और कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सम्मेलन स्थल पर पहुंचे। सम्मेलन में जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों से घटक दलों के तमाम नेता और कार्यकर्ताओं शामिल हुए। घटक दलों में समन्वय बनाने के उद्देश्य से शुरू हुए इस संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन से एनडीए को संजीवनी मिली है। सम्मेलन का उद्घाटन बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, डा. अनिल सिंह, मदन मोहन चौधरी सहित अन्य नेताओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एक बार फिर से भारी बहुमत के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जात धर्म नहीं बल्कि विकसित बिहार में विश्वास रखते हैं। डाॅ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार जिस तरह से डबल इंजन की सरकार में विकसित हो रहा है वो ऐतिहासिक और अद्भुत है।नीतीश कुमार किशनगंज के लोगो को बहुत प्यार करते हैं।लेकिन कुछ पार्टी जात और धर्म की बात करके लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते है। डा. दिलीप जायसवाल ने कहा कि हिंदुस्तान की 140 करोड़ की आबादी एक परिवार है और किसी को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बूथ तक गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में चट्टानी एकता बनी रहे यही इस सम्मेलन का मकसद है। डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि आज जिस तरह से सभी दलों के कार्यकर्ता अपने अपने पार्टी का झंडा लहरा रहे है यही लोगो के लिए आईना है।

किसान हितैषी भाजपा की डबल इंजन सरकार अन्न दाताओं का रख रही पूरा ख़्याल: मंगल पांडे

भागलपुर: आगामी 24 फरवरी को पीएम नरेन्द्र मोदी भागलपुर जिले के हवाई अड्डा में आयोजित किसान सम्मान जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरुवार को भाजपा लोकसभा की बैठक जवारीपुर में आयोजित की गयी। जिसमे बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे उपस्थित होकर कार्यकर्ता को सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार के द्वारा किया गया।

मौके पर बिहार सरकार मे क़ृषि मंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के जीवन में खुशहाली एवं तरक्की लाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिसमें किसान सम्मान निधि, हेल्थ कार्ड, खाद पर सब्सिडी, किसान कर्ज माफ ऐसे अनेक कार्य जुड़े हुए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है समाज के हर व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करना। इस दौरे से बिहार के विकास को गति मिलने की उम्मीद है। किसानों को भी कई लाभ मिल सकते हैं। वे विकास और प्रगति की नई राह खुलने की आशा कर रहे हैं। किसानों को नए संसाधन और योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, विधायक ई शैलेन्द्र, पवन यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव, जिला प्रभारी रामानंद चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते मानव तस्कर को एसएसबी ने दबोचा

पूर्वी चंपारण: एसएसबी की 47वीं बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की संयुक्त टीम ने एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहे मानव तस्कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।उक्त कारवाई रक्सौल में इंडो-नेपाल बार्डर पर स्थित मैत्री पुल पर हुई है, जहां नाबालिग लड़की को लेकर नेपाल जाने की फिराक में मानव तस्कर को पकड़ा गया है। संदेह होने पर एसएसबी टीम ने रोका और पूछताछ शुरू किया।

काउंसलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि कुछ दिनों से उसकी फोन पर युवक से बातचीत हो रही थी और इसी दौरान दोस्ती हो गई। युवक ने उसे शादी और घुमाने के बहाने नेपाल चलने को कहा था। उसने लड़की से बैंक अकाउंट में पैसे भेजने की बात भी कही थी। युवक ने उसे स्कूल जाने के बहाने घर से निकलने के लिए कहा, जिसके झांसे में आकर वह घर से निकल गई थी।पूछताछ में सामने आया कि युवक पहले से शादीशुदा है।

एसएसबी अधिकारियों की सूचना पर रक्सौल के हरैया थाना पुलिस ने लड़की को महिला जवानो की अभिरक्षा में सौंप दिया है।वही इस मामले को लेकर प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार शर्मा की ओर से हरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

गिरफ्तार आरोपी पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है। नाबालिग लड़की पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र की रहने वाली है।