जिले में 90 वर्ष की आयु के 7.69 हजार मतदाताओं की जांच के आदेश में जुटे बीएलओ

जिले में 90 वर्ष की आयु के 7.69 हजार मतदाताओं की जांच के आदेश में जुटे बीएलओ

जिले में 90 वर्ष की आयु के 7.69 हजार मतदाताओं की जांच के आदेश में जुटे बीएलओ

गाेपालगंज: एक जनवरी को प्रकाशित हुए मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 वोटरों के नाम दर्ज हैं। ऐसे में संदेह होने पर इसकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने डीएम को इन बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन करा रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से निर्देशित किया गया है कि 01 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर बीते 27 जनवरी को प्रकाशित हुई मतदाता सूची में जिले में 90 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुल 7069 मतदाता के नाम दर्ज हैं। इनकी पुष्टि के लिए निर्वाचन विभाग ने एक-एक मतदाता की जांच व सत्यापन का निर्णय लिया है। सत्यापन का कार्य करने के लिए विभाग द्वारा एक विशेष ऐप बनाया गया है। जिसके माध्यम से बुजुर्ग मतदाताओं का सत्यापन कराकर रिपोर्ट समर्पित करना है।

निर्वाचन विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचनको देखते हुए सभी मतदान केंद्रों की मतदाता सूची का शुद्ध और स्वस्थ होना जरूरी है। देखा जा है कि 90 प्लस और 115 साल से भी अधिक मतदाता निर्वाचक सूची में हैं, जबकि ज्यादातर मामले प्रविष्टियों में गलती जैसे जन्मतिथि या मृत होने के बाद भी फर्म 7 भरकर विलोपन के अभाव में परिलक्षित हो रही हैं। सभी बीएलओ उक्त कार्य को गंभीरता से लें और अविलंब मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण करें। सभी संबंधित बीएलओ को मतदाता सूची में दर्ज पते पर जाकर बुजुर्ग मतदाता से मुलाकात करने एवं सत्यापन के लिए बनाए गए विशेष एप पर ऑन स्पॉट मतदाता से संबंधित जानकारी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान बीएलओ संबंधित मतदाता के उम्र सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल करेंगे और यदि मतदाता सूची में दर्ज तिथि गलत पाई गई तो उसमें सुधार के विकल्प का इस्तेमाल कर रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा यदि मतदाता पलायन यानि विस्थापित पाया गया या मृत पाया गया है तो उसके विकल्प का इस्तेमाल कर अपनी रिपोर्ट विशेष एप के माध्यम से सीधे निर्वाचन विभाग को रिपोर्ट समर्पित करेंगे। निर्वाचन विभाग बिहार द्वारा आगामी25 फरवरीतक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है जिला निर्वाचन कार्यालय के जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि जिले में 7069 बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें