Chhapra: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत लगातार अलग-अलग जिलों और प्रखंडों में लोगों से संवाद कर रहे हैं और स्थानीय पत्रकारों से भी बात कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज उन्होंने सारण के मांझी विधानसभा अंतर्गत जलालपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया।

प्रशांत किशोर ने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं। लोग कह रहे हैं कि 56 इंच सीना के लिए मोदी के लिए वोट दिए। लेकिन उनके अपने बच्चों का सीना 15 इंच का हो गया है। शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है। इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा।

उन्होंने उदाहरण देते हुए समझाया कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए कि बच्चों की चिंता क्या होती है। कहा कि लालू जी का बेटा 9वीं पास भी नहीं किया है, फिर भी वह चाहते हैं कि उनका बेटा राजा बने और दूसरी तरफ बिहार के लोग जिनके बच्चे मैट्रिक, बी.ए. (B.A), एम.ए. (M.A) कर चुके हैं, फिर भी उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया। पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। बिहार के युवा गुजरात जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में 10-12 हजार रुपये के लिए मजदूरी कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने सारण की जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा-दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलने लगेगा.

प्रशांत किशोर ने सारण के मांझी में जनता से बड़ा वादा करते हुए कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान किया कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाएगा, तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।

इसके अलावा प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। छठ के बाद मांझी के या सारण के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा। बिहार भर के ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर उन्हें यहीं 10-12 हजार रुपये का रोजगार दे दिया जाएगा।

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की कि इस बार उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें। चाहे लालू हों, नीतीश हों या मोदी हों, इस बार नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें। इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें। इस बार अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट करें।

लायंस क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा अन्नपूर्णा भोजन का हुआ आयोजन

Chhapra: लायन्स क्लब महाराजगंज रघुशान्ति द्वारा आज दोपहर 1 बजे से अन्नपूर्णा भोजन का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसके द्वारा समाज के जरूरतमंद और भूखे लोगों को भोजन कराया गया। यह कार्यक्रम लायन अर्चना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिन्होंने इस नेक कार्य का नेतृत्व करते हुए समाज के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता और सेवा भावना को दर्शाया।

कार्यक्रम के दौरान क्लब के कई सम्मानित सदस्यगण ने अपना सहयोग किया जिसमे लायन उदय पाठक, लायन सीमा पाण्डेय, लायन आशुतोष शर्मा, लायन ऋषिंद्र, लायन संदीप कांत, लायन सुनील कुमार , लायन मनोज वर्णवाल, लायन आनंद, लायन दीपशिखा, लायन अमर ,लायन बृजेन्द्र किशोर, लायन प्रमोद मिश्रा, लायन जगदीश शर्मा और अन्य लायन सदस्यगण ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा, “यह कार्यक्रम हमारे क्लब के मिशन का हिस्सा है, अन्नपूर्णा आयोजन हमारे सेवा कार्यों की एक कड़ी है, और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे।”

लायन्स क्लब महाराजगंज रघुशान्ति ने हमेशा समाज की सेवा में अग्रणी भूमिका निभाई है, और इस आयोजन ने एक बार फिर से मानवता और सहयोग की भावना को मजबूत किया।

इस अन्नपूर्णा आयोजन के दौरान 200 से भी अधिक जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया, और उपस्थित सभी लोगों ने इस सेवा कार्य की भरपूर सराहना की।

डीएम ने की शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक, 136 को विद्यालय सहायक के पद पर एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को शिक्षा विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान मृत शिक्षकों के आश्रितों से प्राप्त लिपिक के पद पर नियुक्ति हेतु 228 आवेदनों एवं परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु 19 आवेदनों एवं उनके कागजातों की गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के उपरान्त कुल 136 आश्रितों को विद्यालय सहायक के पद पर नियुक्ति हेतु एवं 11 आश्रितों को परिचारी पद पर नियुक्ति हेतु अनुशंसित किया गया।

साथ ही कुल 14 आवेदनों को कागजात सही नहीं रहने के कारण अस्वीकृत किया गया तथा शेष 89 आवेदनों के संबंध में वांछित कागजात जमा करने हेतु संबंधित आश्रितों को 21 दिन का समय दिया गया ताकि संबंधित कागजात प्राप्त होने पर अगली अनुकम्पा समिति की बैठक में शेष प्राप्त सभी आवेदनों पर नियुक्ति हेतु निर्णय लिया जा सके। 

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त, सारण, अपर समाहर्त्ता, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना सहित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

विद्यालय सहायक एवं परिचारी पद पर अनुशंसित आश्रितों की सूची सारण जिले के NIC के वेबसाइट (https://saran.nic.in) पर देखा जा सकता है।

जिले में 1 से 20 सितम्बर तक चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

• आधुनिक और सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाओं के लिए महा अभियान

• दम्पती संपर्क से लेकर नसबंदी शिविर तक, निःशुल्क सेवाएँ होंगी उपलब्ध

• घर-घर पहुँचेगी स्वास्थ्य सेवाएँ

Chhapra: जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों मेडिकल कॉलेज से लेकर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक मिशन परिवार विकास अभियान का आयोजन 1 से 20 सितम्बर 2025 तक किया जाएगा। इस अभियान का मकसद योग्य दम्पतियों तक आधुनिक और सुरक्षित परिवार नियोजन सेवाएँ पहुँचाना, जागरूकता बढ़ाना और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करना है।

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अभियान का उद्देश्य योग्य दम्पतियों तक परिवार नियोजन की आधुनिक और सुरक्षित सेवाएँ पहुँचाना, उपलब्ध सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है।

अभियान दो चरणों में होगा। 1 से 7 सितम्बर ‘दम्पती संपर्क सप्ताह’ और 8 से 20 सितम्बर ‘परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जायेगा। इसके पहले 25 से 30 अगस्त तक पूर्व-योजना एवं तैयारी का विशेष चरण चलेगा। ज़िला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग तथा आईसीडीएस, पंचायती राज, जीविका, नगर निकाय, शिक्षा, सामाजिक कल्याण, ग्रामीण विकास आदि विभागों के साथ बैठक होगी।

लॉजिस्टिक्स और दवाएँ:

सभी स्तरों मेडिकल कॉलेज से एचएससी तक परिवार नियोजन सामग्री- कंडोम, ओसीपी, छाया, इसीपी आदि एफपीएलएमआईएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए “मुफ़्त औषधि वाहन”/डिस्ट्रिब्यूशन चार्ट का उपयोग होगा। सभी एफडीएस, कैंप स्थलों पर ऑपरेशन थिएटर, स्टरलाइजेशन रूम और पोस्ट-ऑपरेटिव वार्ड तैयार; पूर्व-ऑपरेटिव जाँच, परामर्श, और पोस्ट-ऑप केयर की अनिवार्य व्यवस्था होगी। क्लिनिकल आउटरीच टीम/PPP मोड का भी उपयोग किया जायेगा।

दम्पती संपर्क सप्ताह:

इस अभियान के तहत 1 से 7 सिंतबर तक आशा और एएनएम द्वारा प्री-रजिस्ट्रेशन, कम्युनिटी नीड असेसमेंट कर योग्य दम्पतियों की सूचीकरण, परामर्श और सेवा-विकल्पों की जानकारी ली जायेगी। घर–घर पहुँच कर विवाह योग्य आयु, नवविवाहित, दो–बच्चों के बाद अंतराल चाहने वाले दम्पति, प्रसवोत्तर/गर्भपातोत्तर महिलाएँ आदि प्राथमिकता समूहों को काउंसिलिंग की जायेगी। जिन दम्पतियों ने अस्थायी/स्थायी विधि का विकल्प चुना है, उनके लिए नज़दीकी स्वास्थ्य संस्थान पर कैंप की निश्चित तारीख देकर रेफरल की सुविधा मिलेगी।

परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा:

8 से 20 सितंबर तक कैंप प्लान के अनुसार महिला नसबंदी/पुरुष नसबंदी शिविर का आयोजनजिला अस्पताल, सब-डिविजनल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी पर किया जायेगा। कैंप में प्रशिक्षित सर्जन, आवश्यक उपकरण, दवाएँ, रक्त-उपलब्धता व एम्बुलेंस रोगी परिवहन सुनिश्चित की जायेगी।

प्रेरक आशा, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि के लिए नियमों के अनुरूप प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है। महिला बंध्याकरण के लिए प्रति केस ₹300 और पुरुष नसबंदी के लिए ₹400 रूपये दिया जायेगा। लाभार्थियों के लिए निःशुल्क आवागमन (ट्रांसपोर्ट) सुविधा का प्रावधान, ताकि सेवाएँ आसानी से प्राप्त हों।

लोगों के लिए क्या उपयोगी

• योग्य दम्पति अपने नज़दीकी सरकारी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं।

• कंडोम, गोलियाँ, इंजेक्शन-अंतरा, आईयूसीडी पीपीआईयूसीडी, पुरूष नसबंदी, महिला बंध्याकरण की सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।

• घर–घर आने वाली आशा से भी तारीख, स्थान और उपलब्ध विकल्पों की जानकारी ली जा सकती है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला कोषागार कार्यालय का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 23.08.2025 को जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पूर्व में दिए गए निदेश के आलोक में संधारित पंजियों की स्थिति पूर्ण रूप से संतोषजनक पाई गई तथा सभी लिपिकों के बीच कार्यों का बंटवारा समानुपातिक ढंग से पाया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से आगत पंजी में सूचनार्थ एवं कार्रवाई वाले पत्रों की संख्या को अलग अलग अंकित करने, निर्गत पंजी में भी भेजे गए प्रतिवेदन तथा जवाब प्राप्त होनेवाले पत्रों की संख्या अंकित करते हुए क्लोजर रिपोर्ट तैयार करने का निदेश दिया गया। साथ ही पेंशन भुगतान संबंधी सभी 46 लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से निष्पादित कराने तथा नियमित रूप से पेंशन संबंधी लंबित मामलों को हमेशा शून्य रखने का निदेश दिया गया।

सारण प्रमण्डल के सभी जिलों के राजपत्रित पदधिकाररियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिये हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा 12 को

Chhapra: उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण प्रमंडल, छपरा अंतर्गत राजपत्रित पदाधिकारियों एवं सारण जिला के अराजपत्रित कर्मचारियों के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय (राजभाषा) विभाग, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 12.10.2025 को हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूपण तथा लिखने-पढ़ने की योग्यता परीक्षा का आयोजन उप निदेशक, राजभाषा, सारण प्रमण्डल, छपरा के द्वारा किया जाएगा। 

उक्त परीक्षा के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में अग्रसारण पत्र के साथ 08.09.2025 तक कार्य दिवस में अपराह्न 5:00 बजे तक आयुक्त कार्यालय, सारण प्रमण्डल, छपरा में जमा किया जा सकता है।

प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन एवं एल पी सी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी से की मुलाकात

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड प्रमुख सह सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों के वेतन संरक्षण को लेकर प्रतिनिधिमंडल में सारण जिला शिक्षा पदाधिकारी से विशेष मुलाकात की। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में पितृत्व अवकाश और दिव्यांग भत्ता के लिए आश्वासन के बावजूद पत्र निर्गत नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया और अविलम्ब इसके स्वीकृति देने की मांग की गई। डॉ राहुल राज ने शिक्षकों के बकाया वेतन भुगतान नहीं हो पाने पर गम्भीरता से बात की।

उन्होंने यह भी बताया गया कि चार शिक्षकों के वेतन का मामला किस प्रकार प्रधानाध्यापक सुजीत कुमार सिंह के मैराथन प्रयास से सुलझा जबकि यह काम शिक्षा से जुड़े आधिकारियों का है। इस दौरान TRE 1 का एक और तथा TRE 2 का एक वेतन वृद्धि साथ ही TRE 3 के वेतन भुगतान के लिए भी सकारात्मक पहल हुआ। इतना ही नहीं बल्कि डॉ राहुल राज ने प्रधानाध्यापकों के प्रभार को लेकर आ रही कठिनाईयों के तरफ भी जिला शिक्षा पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया। इन सभी तथ्यों के मध्यनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी शख्त दिखे और उन्होंने शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की बात की। इसके अतिरिक्त अन्य बिन्दुओं पर भी विमर्श हुआ।

सभी शिक्षकों का कहना है कि आज तक शिक्षकों से जुड़ा जो मुद्दा कभी ऊपर नहीं उठ पाया वह सब कुछ सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज के हस्तक्षेप से सम्भव हो पाया। जिला प्रशासन के तत्वावधान में होने वाले “दिशा” के बैठक में भी डाॅ राहुल राज ने शिक्षकों की समस्या को प्रमुखता से उठाया। जिसके चलते जिलाधिकारी सारण ने इसे गम्भीरता से लिया और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तर से लेकर शिक्षा मंत्री तक शिक्षकों की समस्याओं के लिए डॉ राहुल राज सदैव तत्पर रहे हैं। यही कारण है कि बहुत कम समय में शिक्षक समाज में डॉ राहुल राज आशा की किरण के रूप में देखे जा रहे हैं।

इस प्रतिनिधिमंडल में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रजनीकान्त सिंह, पुनीत रंजन, कुमार अर्णज, मकसूद आलम अंसारी, अचल मांझी, जितेंद्र राम आदि शामिल थे। सभी शिक्षकों में भी हर्ष का माहौल देखा गया।।

Chhapra:  पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को बनियापुर विधानसभा के दर्जनो गांवों सहित मशरक प्रखंड के मदारपुर बाजार से एक मार्च निकाला गया।

मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए प्रभुनाथ सिंह की तत्काल रिहाई की मांग की।

मार्च में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें न्यायिक रूप से रिहा किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार और न्यायालय से निष्पक्ष विचार कर निर्णय लेने की अपील की। नेताओं ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में सदैव क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रोजगार के लिए संघर्ष किया है।

डीआरएम ने छपरा जं के निरीक्षण के दैरान सेकेण्ड इन्ट्री गेट पर चल रहे विकास कार्यो का किया अवलोकन

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने आज अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ मंडलीय अधिकारीयों के साथ बरसात के मौसम में संरक्षा, सतर्कता एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्टेशनों की सफाई हेतु वाराणसी-छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । इस अवसर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) धर्मेन्द्र कुमार यादव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।

इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से अपराह्न छपरा जं पहुँचे और उन्होंने छपरा जं स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । छपरा जं के निरीक्षण के दैरान उन्होंने सेकेण्ड इन्ट्री पर चल रहे विकास कार्यो समेत यार्ड रिमॉडलिंग,फुटओवर ब्रिज,टिकट काउन्टर, सामान्य यात्री हाल, यार्ड प्लान और नक़्शे का अवलोकन किया। इस दौरान

उन्होंने अंतिम प्लेटफार्म की बाउड्री वाल बनाने तथा सेकेंड इन्ट्री पर सुरक्षा हेतु आर पी एफ चौकी बनाने हेतु प्लान बनाने का निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफॉर्म, पैदल उपरिगामी पुल,जल निकासी, प्रतीक्षालय, वाटर बूथ पर पानी की उपलब्धता,बॉथिंग ट्रैक व प्लेटफॉर्म के ड्रेनेज,फूड स्टॉल, ,पार्सल कार्यालय,सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं स्टेशन के समुचित प्रबंधन हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । छपरा निरीक्षण के दौरान श्री आशीष जैन ने छपरा गार्ड एवं लोको क्रू लाबी एवं रनिंग रूम का का व्यापक निरीक्षण किया और रनिंग रूम गार्ड एवं लोकोपायलटों को मिलने वाली सुख-सुविधाओं का संज्ञान लिया । उन्होंने रनिंग रूम के समुचित रख रखाव एवं साफ-सफाई हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया ।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इसके पूर्व उन्होंने वाराणसी-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान गाजीपुर सिटी,फेफना, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किये गए विकास कार्यो का निरीक्षण किया ,कार्य की गुणवत्ता परखी और स्टेशन सुन्दरीकरण के शेष कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया।

Chhapra: सारण जिला कार्यक्रम कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति( बींस सूत्री) की बैठक जिला प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में जिले से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर संपूर्ण चर्चा की गई.

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस बैठक में बींस सूत्री के सदस्य जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह छपरा नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 में मुख्य सड़क भगवान बाजार थाना रोड, धर्मनाथ धनी द्वार से सत्यनारायण भगवान के मंदिर तक के रोड का मुद्दा उठाया गया.

जिसमे कहा गया कि बार-बार इसके निविदा को रद्द किया जाता है इस पर जिला पदाधिकारी छपरा सारण एवं प्रभारी मंत्री ने कहा कि 15 अगस्त के पहले इस रोड में काम लग जाएगा. शिक्षा से जुड़े हुए विषय पर चर्चा के दौरान जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय एवं ब्राह्मण स्कूल के अतिक्रमण तथा पूर्व शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से किए गए प्रमोशन.

परसा प्रखंड के चांदपुर पंचायत के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना में हुई बड़ी पैमाने पर हुई धांधली एवं गड़बड़ी का महत्वपूर्ण मुद्दा तथा छपरा सदर अस्पताल के डीपीएम के गलत कार्यों का महत्वपूर्ण मुद्दा महामंत्री विवेक कुमार सिंह के द्वारा उठाया गया। सभी विषयों पर प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह एवं जिला अधिकारी ने विशेष जांच कर निराकरण करने की बात कही है।

छपरा डबल डेकर फ्लाईओवर को मिली प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
डबल डेकर फ्लाईओवर को मिलेगी तिव्र गति, युद्धस्तर पर होगा निर्माण
• योजना की पुनरीक्षित लागत ₹696.26 करोड़ पर मिली प्रशासनिक स्वीकृति
• डबल डेकर फ्लाईओवर के गांधी चौक से नगरपालिका चौक खंड निर्माणाधीन 
• मंगलवार को बिहार कैबिनेट ने दी प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति
• न्यायालय में लंबित मामले के कारण रुका कार्य अब दोबारा प्रारंभ
• सांसद राजीव प्रताप रूडी के सतत प्रयासों से योजना को नई गति
• परियोजना को सफल बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य स्तर पर लगातार वार्ता

Chhapra: छपरा शहर में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बन रहा है, जिसका एक महत्वपूर्ण खंड गांधी चौक से नगरपालिका चौक के बीच निर्माणाधीन है। यह परियोजना केन्द्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत स्वीकृत है, जिसका जॉब नंबर CRF-BR-2017-18/80 है।

लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण के चलते इसका कार्य बाधित था, किंतु अब पुनः निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच परियोजना की बढ़ी हुई लागत और तकनीकी आवश्यकताओं के अनुरूप ₹696.26 करोड़ (₹69626.71 लाख) की प्रथम पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति बिहार सरकार की कैबिनेट द्वारा दी गई है।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी की लगातार सक्रिय भूमिका रही है। श्री रूडी ने न केवल परियोजना की मूल स्वीकृति में भागीदारी निभाई थी, बल्कि न्यायिक बाधाओं और तकनीकी पुनःनिर्धारण के बाद राज्य व केंद्र सरकार से संवाद करते हुए इसे पुनः गति दिलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सांसद श्री रूडी ने कहा, कि यह डबल डेकर फ्लाईओवर छपरा की आकांक्षाओं से जुड़ा हुआ है। वर्षों पुरानी इस मांग को साकार करने की दिशा में यह एक निर्णायक उपलब्धि है। अब जब पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, तो संबंधित एजेंसियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं और निर्माण कार्य शीघ्र ही युद्धस्तर पर आगे बढ़ेगा।

परियोजना के पूर्ण होने पर छपरा शहर को जाममुक्त, सुव्यवस्थित और आधुनिक यातायात व्यवस्था मिलेगी। यह न केवल आवागमन को सरल बनाएगा, बल्कि शहरी जीवन एवं आर्थिक गतिविधियों को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा।

बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु सीवान -मुजफ्फरपुर एकहरी यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05084 सीवान -मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी सीवान से 30जुलाई,2025 एवं 03 अगस्त,2025 को सिंगल ट्रिप में सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो ट्रिप में चलाई जाएगी ।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

गाड़ी सं-05084 सीवान -मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 30 जुलाई एवं 03 अगस्त,2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान पचरुखी से 16:14 बजे,दुरौन्धा से 16:25 बजे, चैनवा से 16:37 बजे,एकमां से 16:49 बजे,दाउदपुर से 17:01 बजे, कोपसम्होता से 17:13 बजे,टेकनिवास से 17:27 बजे,छपरा से 18:00 बजे,छपरा कचहरी से 18:10 बजे, दिघवारा से 18:40 बजे,सोनपुर से 19:02 बजे,हाजीपुर से 19:15 बजे,भगवानपुर से 19:32 बजे, गोरौल से 19:44 बजे छुटकर 21:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी । यह गाड़ी 10 सामान्य एवं 02 एस एल आर समेत कुल 12 कोचों से चलेगी ।