बनियापुर: शहीद जवान के पार्थिव शरीर के उनके गाँव पहुँचने पर अपर समाहर्त्ता ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

साथ ही बिहार सरकार की तरफ से शहीद के परिजन को 21 लाख रुपये सम्मान राशि का चेक भेंट किया।

बिहार रेजिमेंट के एक मिलिट्री ऑपरेशन में बनियापुर निवासी जवान देवकिशोर साह 5 जून को शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव रामधनांव बाबूराय टोला, पोस्ट धनांव, बनियापुर पहुंचा।

अपर समाहर्त्ता सारण मुकेश कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। अमर शहीद के निकटतम परिजन को बिहार सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये के सम्मान राशि का चेक भेंट किया गया।

पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

Chhapra: नकली और गलत दस्तावेज बनाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पांच दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652, वर्ष 1982 तथा एक दस्तावेज जिसमें दस्तावेज संख्या 1961 वर्ष 1964 दर्ज था के जांच के पश्चात जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी लाभुक, गवाह, पहचान, कातिब सहित नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वशिष्ठ तिवारी के द्वारा दिए गए परिवाद पत्र के आलोक में एक दस्तावेज जिसपर दस्तावेज संख्या 9652 दिनांक 13/08/1982 तथा एक दूसरा दस्तावेज जिस पर दस्तावेज संख्या 1961 दिनांक 13/03/1964 अंकित था की जांच की गई। इसी क्रम में वर्ष 1982 के ही पांच अन्य दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652 ही अंकित था भी कार्यालय के संज्ञान में आया। निबंधन पदाधिकारी द्वारा जांच में दिनांक के आधार पर सभी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इन दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं थी तथा
स्वार्थी तत्वों द्वारा कहीं अन्य इन नकली दस्तावेजों का निर्माण अपने स्वार्थ और लाभ के लिए किया गया था। पुनः इनकी जांच अपर समर्हता द्वारा भी की गई, जिनके द्वारा भी इसे संदिग्ध पाया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पर कारवाई करने का निर्देश मिलते ही सभी लाभुक पर क्रेता, पहचान, गवाह, कातिब सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में एक से अधिक दस्तावेज संख्या संभव ही नहीं है। अतः प्रथम दृष्टया ही ये संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कुछ तत्वों द्वारा बाहर ही इन नकली दस्तावेजों को तैयार कर लाभ लेने की कोशिश की गई है। ये रजिस्टर्ड दस्तावेज नहीं हैं। नकली दस्तावेज तैयार करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई की गई है। वर्तमान जिला अवर निबंधक द्वारा पहले भी पहल करते हुए गलत करने वालों पर नगर थाना में दिसंबर 2024 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गलत दस्तावेज से बचने तथा इसका प्रयोग नहीं करने की अपील सभी से की गई है।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक की गई।

एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।


वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने के निदेश

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण

साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।

साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी I बैठक में 2025-26 के बजट पर चर्चा की गयी I

बैठक में CA राहुल कुमार के द्वारा बजट 2025 -26 के प्राकलन के सभी बिन्दुओ को सशक्त स्थायी समिति के समक्ष रखा गयाI सशक्त स्थायी समिति के द्वारा टावर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, विज्ञापन टैक्स, अन्य करों के बारे मे चर्चा की गयीI सभी विभागीय मानक के अनुसार बजट प्रारूप में रखा है I

बनेगा मल्टी लेबल आवास

शहरी मलिन बस्तियों के लोगों के लिए नगर निगम के द्वारा मल्टी लेबल आवास बनाकर दिया जाने हेतु प्रस्ताव बजट में रखा गया है I

नगर निगम ने बजट प्रारूप में राजस्व आय की प्राथमिकता रखी गयी है I बजट के प्रारूप मे सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा संसोधन भी कराया गया I गरीबो के हित के लिए बजट मे विशेष बल दिया गया है I

बैठक में उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, अजय साह, नेहा देवी, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव मिश्रा, CA राहुल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे I

पटना, 6 जून (हि.स.)। उमस और गर्मी के बीच राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह माैसम ने करवट ली। सुबह खिली धूप के बाद काले बादल छा गए और थाेड़ी ही देर में तेज हवा के साथ बारिश होने लगी।

सुबह 10 बजे के बाद लगभग आधे घंटे के लिए झमाझम बारिश हुई। हालांकि, कुछ समय बाद ही धूप निकल गयी, जिससे दोबारा उमस और गर्मी का एहसास हाेने लगा।

इस बीच मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि यह अलर्ट अगले कुछ घंटों तक प्रभावी रहेगा और खासकर उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं।

पटना, गया, मुजफ्फरपुर, नालंदा, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, भागलपुर, और पूर्णिया समेत लगभग एक दर्जन जिलों में वज्रपात(आकाशीय बिजली) गिरने की संभावना है। प्रशासन ने लोगों से खुले स्थानों, खेतों, पेड़ों के नीचे या ऊंची इमारतों के पास नहीं रुकने की सलाह दी है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जनता से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में काम न करें और अपने मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें।

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र में हुए अभित श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। सारण पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

क्या था मामला

दरअसल दिनांक 3 मई 2025 को नगर थानान्तर्गत श्री घाट राहत रोड, तेलपा में अभित श्रीवास्तव को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। जब वह अपने घर से सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था। जिस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सारण पुलिस ने नगर थाना कांड सं0-315/25, दिनांक-04.06.25, धारा-103 (1)/61 (1) बी०एन०एस० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया था। पुलिस द्वारा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।

इसी क्रम में 6 जून 2025 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के मुख्य नामजद आरोपी सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह, पिता-सुरेन्द्र सिंह, साकिन-राबल टोला, थाना-नगर, जिला-सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

सारण पुलिस ने बताया कि न्यायालय से पूछताछ हेतु सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

Chhapra: सेवा कुटीर सारण ने 3 साल बाद कैलाश सहनी को उनके परिजन को खोज कर सौंपा। सेवा कुटीर सारण में आवासित लाभार्थी कैलाश सहनी को उनके परिवार को बुलाकर सौंपा गया। कैलाश सहनी मूल रूप से मधुबनी जिला के ग्राम –फुल्काही थाना –फुलपाराशर पोस्ट–महतौड़ा के मूल निवासी हैं।

कैलाश साहनी जब स्वस्थ थे तो वह करनाल में पोलदारी का कार्य करते थे। लगभग वहां 10 वर्ष कार्य किया। उसके बाद वर्ष 2019 में गांव वापस आये तो कुछ दिनों के बाद उनकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब हो गई। उनका इलाज रांची के मानसिक अस्पताल में चल रहा था। रांची से आने के क्रम में वह रास्ते से भटक गये और अपना भरण पोषण करने के लिए भीख मांगने लगे।

इसी क्रम में छपरा में आ गये और छपरा में सेवा कुटीर के क्षेत्र समन्वयक की नजर उन पर पड़ी। उनको सेवा कुटीर लाया गया। सेवा कुटीर के नियम के अनुसार उनको सब सुविधा दी गई और आवासित किया गया। उनको लगातार मेडिकल सुविधा भी दिया गया धीरे धीरे वह स्वस्थ हो गये।

उसके बाद उनके परिजन को सूचना देकर घर भेजने की प्रक्रिया अपनाई गई और परिजन के साथ घर भेज दिया गया।


नई दिल्ली, 06 जून (हि.स)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्‍त वर्ष 2025-26 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। इससे पिछले वित्‍त वर्ष 2024-25 में भी 6.50 फीसदी की विकास दर दर्ज की गई है।

आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने तीन दिवसीय द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद इसका ऐएलान किया। उन्‍होंने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती, स्थिरता और अवसर की तस्वीर पेश कर रही है। मलहोत्रा ने कहा कि एमपीसी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद के लिए अपने विकास दर के अनुमान को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है, जो हमारे पहले के पूर्वानुमान के अनुसार जारी रहेगी।

मल्होत्रा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर जारी अनिश्चितता के बीच केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है। चालू वित्‍त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में जीडीपी की वृद्धि दर 6.50 फीसदी, दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 6.7 फीसदी, तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2026) में 6.4 फीसदी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह अनुमान दर्शाता है कि अर्थव्यवस्था हर तिमाही में मजबूत बनी रहेगी, हालांकि वित्‍त वर्ष के अंत में थोड़ी नरमी देखी जा सकती है।

उल्‍लेखनीय है कि आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दर रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। वहीं, चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को चार फीसदी से घटाकर 3.7 फीसदी कर दिया गया है।

नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीयमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि गोहत्या पर दिल्ली में ही नहीं, पूरे देश में प्रतिबंध लगना चाहिए। गोहत्या महापाप है। यह इस्लामियत के भी विपरीत है। उन्होंने इस संबंध में बकरीद पर दिल्ली में लगाए गए गोहत्या पर प्रतिबंध की सराहना की है।

नकवी ने वक्फ बोर्ड में किए गए प्रशासनिक सुधार का भी स्वागत किया

पूर्व केंद्रीयमंत्री नकवी ने आज जारी वाडियो बयान में कहा कि दिल्ली सरकार ने बकरीद के मद्देनजर जो सख्त सलाह जारी की है, वह स्वागत योग्य कदम है। दिल्ली सरकार ने गाय, बछड़ा, ऊंट और अन्य प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी पर पूरी तरह रोक लगाकर देश का मन जीत लिया है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए। नकवी ने कहा कि सलाह नहीं, बल्कि पूरे देश में गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए. उन्होंने वक्फ बोर्ड में किए गए प्रशासनिक सुधार का भी स्वागत किया। नकवी ने कहा कि इसका वक्फ में सक्रिय लूट की लंपट लॉबी ही विरोध कर रही है। इन सुधारों से इस लॉबी पर की गई नाकाबंदी और तालाबंदी जैसे कदमों का अधिकांश मुसलमानों ने स्वागत किया है।

नकवी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तरह-तरह के सवाल उठाने पर कांग्रेस को घेरा

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद तरह-तरह के सवाल उठाने पर कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि सारे देश को सेना के शौर्य और पराक्रम पर गर्व है। मगर कांग्रेस के बकवास बहादुरों का बैंडबाजा बज रहा है। यह बकवास बहादुर इस पर सवाल उठाकर कांग्रेस की नैया को डुबोकर ही मानेंगे।

सुकमा, 6 जून (हि.स.)। नक्सली संगठन के केंद्रिय समिति के सदस्य नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती में सीआरपीएफ ने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए तीन गुरुकुलाें की स्थापना की है।

टेकलगुड़ेम में लगभग 80 से ज्यादा बच्चे गुरुकुल से जुड़ चुके हैं

मिली जानकारी के अनुसार पूवर्ती गांव नक्सली हिड़मा का गड़ माना जाता था। हिड़मा के खाैफ से यहां तक पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं बनी थी, जिसके परिणाम स्वरूप पूवर्ती गांव मुख्यधारा से दशकाें तक कटा हुआ था । अब लगभग 19 वर्ष बाद वर्ष 2024 में सुरक्षाबलाें ने इस गांव में सुरक्षा कैंप स्थापित करने के बाद सिलगेर, पूवर्ती, टेकलगुडेम में सीआरपीएफ ने गुरुकुल की स्थापना की है। इससे पूवर्ती, टेकलगुड़ेम में लगभग 80 से ज्यादा बच्चे गुरुकुल से जुड़ चुके हैं, जिन्हें शिक्षादूत एक वर्ष से शिक्षा दे रहे हैं । उल्लेखनीय है कि इस गांव के 10 से ज्यादा बच्चे 100 किमी दूर कुआकोंडा के पोटाकेबिन में रहकर पढ़ रहे हैं । यह वो बच्चे हैं, जिनके पालक क्षेत्र के खराब हो चुके माहौल को देखते हुए बच्चों को आश्रम-छात्रावासों में भेज दिया था।

पढ़ाने के साथ खेल-कूद के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है

सीआरपीएफ के डीआईजी आनंद सिंह राजपुरोहित ने शुक्रवार काे बताया कि इस इलाके में अभी तीन गुरुकुल चल रहे हैं। इसमें बच्चों के लिए कॉपी-किताब की व्यवस्था सीआरपीएफ कर रही है। पढ़ाने के साथ खेल-कूद के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है । सुकमा के जिला शिक्षा अधिकारी, जीआर मंडावी ने बताया कि इस इलाके में बच्चों का सर्वे किया जा रहा है। वहीं पूवर्ती में स्कूल का निर्माण किया जा रहा है। पढ़ाई छोड़ चुके 35 बच्चों को स्कूलों से जोड़ने पालकों से बात की जा रही है।

सुकमा कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने बताया कि अभी इन गुरुकुलों में शिक्षादूत अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नए शिक्षकों को भी इन गुरुकुलों में नियुक्त किया जाएगा।

New Delhi, 06 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चिनाब रेलव पुल का निरीक्षण किया। यह पुल 359 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च पुल है। इसकी लंबाई 1,315 मीटर है। इसे भूकंप और तेज हवाओं का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा

इस पुल से जम्मू और श्रीनगर के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना टीम के साथ बातचीत की। इस मौके पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, डॉ. जितेंद्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कंथन चेनाब हॉल्ट पर परियोजना टीम और श्रमिकों के साथ भी बातचीत की। उन्होंने इस परियोजना की प्रगति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर के लिए झंडी दिखाने वाले हैं।

वाराणसी,06 जून (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी में पुण्य की डुबकी लगाई और गंगाघाटों पर दानपुण्य किया। पर्व पर गंगा स्नान के लिए के लिए भोर से ही श्रद्धालु गंगाघाटों पर पहुंचने लगे। गंगा स्नान के लिए प्राचीन दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद घाट, शीतलाघाट, अहिल्याबाई घाट, पंचगंगा घाट सामनेघाट भारी भीड़ जुटी रही। स्नानार्थियों के चलते गौदोलिया से दशाश्वमेधघाट तक मेले जैसा नजारा रहा।

निर्जला एकादशी व्रत मन को संयम सिखाता है और शरीर को नई ऊर्जा देता है

जिला प्रशासन ने गंगा तट से लेकर बाबा विश्वनाथ दरबार तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए थे। दशाश्वमेधघाट के तीर्थ पुरोहित राजू तिवारी ने बताया कि सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का बहुत महत्व है। यह दिन चराचर जगत के स्वामी भगवान विष्णु को समर्पित है । इसे साल की सभी एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन व्रत रखने से भक्तों को पुण्य लाभ मिलता है और पूरे साल के एकादशी व्रत का फल प्राप्त होता है।

एकादशी के दिन चावल नहीं खाते और न ही चावल दान करते है

पुरोहित ने बताया कि एकादशी के दिन सनातनी चावल नहीं खाते और न ही चावल दान करते है। इस दिन फल फूल आम, केला इत्यादि दान करते हैं। गगरी भरकर जल ब्राह्मण को दान करते हैं। ज्येष्ठ माह की एकादशी ‘निर्जला एकादशी ‘ को भीम एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। निर्जला एकादशी व्रत मन को संयम सिखाता है और शरीर को नई ऊर्जा देता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस एकादशी में ब्रह्महत्या सहित समस्त पापों का शमन करने की शक्ति होती है। इस दिन मन, कर्म, वचन द्वारा किसी भी प्रकार का पाप कर्म करने से बचने का प्रयास करना चाहिए। साथ ही तामसिक आहार, परनिंदा एवं दूसरों के अपमान से भी दूर रहना चाहिए। भक्तिपूर्वक इस व्रत को करने से व्रती को करोड़ों गायों को दान करने के समान फल प्राप्त होता है।