Chhapra: नगर थाना क्षेत्र में हुए अभित श्रीवास्तव हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। सारण पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

क्या था मामला
दरअसल दिनांक 3 मई 2025 को नगर थानान्तर्गत श्री घाट राहत रोड, तेलपा में अभित श्रीवास्तव को चाकू से गोद कर हत्या कर दी गयी थी। जब वह अपने घर से सब्जी लेने के लिए बाजार जा रहा था। जिस संदर्भ में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर सारण पुलिस ने नगर थाना कांड सं0-315/25, दिनांक-04.06.25, धारा-103 (1)/61 (1) बी०एन०एस० दर्ज अनुसंधान प्रारंभ किया था। पुलिस द्वारा संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही थी।

इसी क्रम में 6 जून 2025 को सारण पुलिस की दबिश के कारण इस कांड के मुख्य नामजद आरोपी सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह, पिता-सुरेन्द्र सिंह, साकिन-राबल टोला, थाना-नगर, जिला-सारण ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।
सारण पुलिस ने बताया कि न्यायालय से पूछताछ हेतु सोनू कुमार उर्फ बिट्टु सिंह को रिमांड पर लिया जायेगा।

