बनियापुर: शहीद जवान के पार्थिव शरीर के उनके गाँव पहुँचने पर अपर समाहर्त्ता ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
साथ ही बिहार सरकार की तरफ से शहीद के परिजन को 21 लाख रुपये सम्मान राशि का चेक भेंट किया।
बिहार रेजिमेंट के एक मिलिट्री ऑपरेशन में बनियापुर निवासी जवान देवकिशोर साह 5 जून को शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव रामधनांव बाबूराय टोला, पोस्ट धनांव, बनियापुर पहुंचा।
अपर समाहर्त्ता सारण मुकेश कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। अमर शहीद के निकटतम परिजन को बिहार सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये के सम्मान राशि का चेक भेंट किया गया।
पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।