Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष हरिहर मोहन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मती से हरिहर मोहन को अध्यक्ष, आजाद भगत सिंह को सचिव और लव कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।

संघ के चुने गए पदाधिकारी

संरक्षक – डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह पूर्व मंत्री बिहार
अध्यक्ष – हरिहर मोहन
उपाध्यक्ष – डॉ अरुण कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह
सचिव – आजाद भगत सिंह
संयुक्त सचिव – ओम प्रकाश यादव, सूरज राम
कोषाध्यक्ष – लव कुमार
कार्यालय प्रभारी – बृजेश कुमार मिश्रा
कार्यकारिणी सदस्य – रश्मि राय, राजेश कुमार, अयूब खान, विंध्याचल प्रसाद, शम्भू पण्डित, मनोज कुमार दास, राम बाबू राम, शम्भू नाथ, शशि भूषण कुमार दास, सनोज कुमार सिंह, महेंद्र राम और सत्यनारायण शर्मा बनाए गए हैं।

Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें शराब कारोबार में 8, शराब सेवन-12, वारंट में-15, हत्या का प्रयास- 5, अपहरण में-1, आर्म्स एक्ट में-1, दहेज मृत्यु में-1 एवं अन्य में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-55 वाहनों से 1,32,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 90 ली०, विदेशी शराब-82.66 ली० चूल्हा-03, सिलेण्डर-03, मोटरसाइकिल-01, टेम्पू-01, ट्रक-01 एवं अपहृता-01 बरामद।

9 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून यात्रा के दाैरान मेघालय के शिलांग में हुई हत्या मामले में उसकी लापता पत्नी साेनम काे गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने साेनम काे वनस्टाॅप सेंटर में रखा गया है। स्थानीय पुलिस साेनम काे मेघालय पुलिस काे साैंपने के मेघालय पुलिस का इंतजार कर रही है।

शिलांग में पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी

इस मामले में यूपी के कानून एवं व्यवस्था अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने साेमवार काे एक बयान जारी कर बताया कि शिलांग में पति राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसकी लापता पत्नी सोनम रघुवंशी बीती रात गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित एक ढाबे से बदहवास स्थिति में मिली है। उन्हाेंने बताया कि उक्त ढाबे से सुबह तीन बजे साेनम ने अपने परिजनाें को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर स्थानीय काशी ढाबा पर मौजूद है। इसके बाद ​परिजनाें ने मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी जानकारी दी। मध्य प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से सम्पर्क किया। गाजीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोनम को हिरासत में लिया और अस्पताल ले जाकर उसक शारीरिक परीक्षण कराया। इसके बाद साेनम काे वन स्टॉप सेंटर भेजा दिया। एडीजी ने बताया कि जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में थी। वह सोनम को लेने के लिए गाजीपुर पहुंची रही है। कानूनी प्रक्रिया के तहत साेमन काे मेघालय पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने कोई भी पूछताछ सोनम से नहीं की है। क्याेंकि यह काम मेघालय पुलिस का है।

साेनम को अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है

इसी बीच गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ई रजा ने बताया है कि मध्य प्रदेश पुलिस की सूचना के बाद गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोनम को हिरासम में लिया है। साेनम का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। इस संबंध में जो भी कार्रवाई होगी। वह मेघालय पुलिस करेगी। सोनम को लेने के लिए मेघालय की पुलिस आ रही है।

रघुवंशी की हनीमून यात्रा के बाद मेघालय के शिलांग में हुई थी हत्या

दरअसल, गाजीपुर पुलिस के मुताबिक इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून यात्रा के बाद मेघालय के शिलांग में हुई हत्या के बाद से पत्नी सोनम रघुवंशी लापता चल रही थी। ​रविवार रात गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाना क्षेत्र स्थित काशी ढाबे से सोनम ने स्वयं सूचना अपने घरवालाें को दी थी। ​

शिलांग, 9 जून (हि.स.)। इंदौर के राजा रघुवंशी की रहस्यमय मौत के मामले में नया मोड़ आया है, जिसमें पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें राजा की पत्नी सोनम भी शामिल है, जो घटना के बाद से लापता थी। उल्लेखनीय है कि राजा रघुवंशी और सोनम के हनीमून के दौरान गायब हो जाने और फिर राजा रघुवंशी की लाश मिलने की घटना की देश भर में चर्चा है।

पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येम ने पुष्टि की है कि पहले आरोपित के रूप में 19 वर्षीय आकाश राजपूत, जो ललितपुर का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान और 21 वर्षीय राज सिंह कुशवाहा को भी हिरासत में लिया गया, ये दोनों इंदौर के ही निवासी हैं। इस बीच रविवार-सोमवार की आधी रात को सोनम रघुवंशी भी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे से बदहवास अवस्था में हिरासत में ली गई। ढाबे के मालिक ने बताया कि सोनम की मानसिक अवस्था ठीक नहीं लग रही थी। उसने वहां बैठे एक परिवार से मदद मांगी, न मिलने पर वह मेरे पास आई और मुझसे फोन मांग कर अपने भाई को फोन किया। उधर से आवाज आने के बाद वह रोने लगी तब मुझे माजरा समझ और और मैंने ही पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस करीब तीन बजे उसे मेरे ढाबे से ले गई। ढाबे के मालिक के अनुसार सोनम ने रोते हुए अपने भाई से फोन पर कहा था कि वह और उसके पति शिलांग घूमने गए थे, जहां हमारे साथ लूट हुई और राजा रघुवंशी को मार दिया गया। मेरा सोना लूट लिया। मैं बेहोश हो गई और यहां कैसे पहुंची पता नहीं।

पिता का कहना है कि शिलांग पुलिस कुछ छिपा रही है

वहीं इंदौर में सोनम रघुवंशी के पिता का भी कहना है कि शिलांग पुलिस कुछ छिपा रही है और जांच की दिशा भटका रही है। वे बार बार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि शिलांग पुलिस उनके राज्य में हुई लूट और हत्या की वारदात को सोनम के राज कुशवाहा से दोस्ती से जोड़कर गलत दिशा में जांच ले जा रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या में राज कुशवाहा का हाथ था

जबकि शिलांग के एसपी स्येम के अनुसार, यह अपराध 23 मई को हुआ था, जिसके बाद इंदौर से पकड़े गए आरोपित शिलांग से फरार हो गए थे। प्रारंभ में पुलिस इसे लापता होने का मामला मान रही थी, लेकिन 2 जून को राजा की लाश मिलने के बाद इसे हत्या का मामला समझा गया। इसके बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया, जिसने सात दिनों के भीतर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और संदिग्धों की पहचान की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या में राज कुशवाहा का हाथ था और सोनम भी इसमें शामिल थी। एसपी स्येम ने बताया कि सोनम और अन्य आरोपित पुलिस की कार्रवाई बढ़ने के बाद भूमिगत हो गए थे, जिसके बाद ही उसकी अचानक उपस्थिति सामने आई। पुलिस का मानना है कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के पीछे के कारण और घटनाओं की पूरी श्रृंखला स्पष्ट हो जाएगी।

दो सवालों के जवाब अभी भी लोगों के सामने आने हैं। पहला तो यही कि अगर राजा रघुवंशी को सोनम पसंद नहीं था तो वह शादी से इंकार कर सकती थी या शादी के बाद भी रिश्ता तोड़ सकती थी। शादी के समय बेहद खुश दिख रही सोनम आखिर अपने पति की हत्या क्यो करवाएगी। और दूसरा सवाल कि यदि उसे इंदौर के अपने दोस्त से मिलकर ही हत्या की साजिश रचनी थी तो वह उसे करीब 2200 किलोमीटर दूर शिलांग लेकर क्यों गई?

Film: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिलहाल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदारजी-3’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस वजह से इस समय हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। क्या हानिया वाकई दिलजीत की फिल्म में नजर आएंगी? नेटिजन्स यह सवाल पूछ रहे हैं।

दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आई हानिया आमिर

एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ी नीरू बाजवा और दिलजीत की केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिली। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि कुछ यूजर्स ने इन फोटोज में हानिया आमिर को ‘स्पॉट’ कर लिया। एक फोटो में दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आई जिसे लेकर फैंस दावा कर रहे हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर ही हैं। इसके साथ ही दूसरी फोटो में दिख रही आंखों और बालों से फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि वो भी हानिया ही हैं। फैंस दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं, ‘क्या हानिया इस फिल्म में हैं?’

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। उसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसे में खबरें आई थीं कि हनिया आमिर को फिल्म से निकाल दिया गया है। हालांकि, इस पर अभी तक फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

‘सरदार जी-3’ को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर पहुंच गया है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दिलजीत दोसांझ नीरू बाजवा और हानिया की जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी क्रेज है, लेकिन अब अगर हानिया आमिर की फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो नया विवाद खड़ा होने की संभावना है।

Patna 9 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नितीश कुमार बख्तियारपुर में गंगा नदी की पुराणी धारा को घुसूरपुर घाट से डडौर घाट तक पुनर्जीवित करने हेतु चल रहे कार्यों का जायजा लिया।

‘हाउसफुल-5’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुक्रवार 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। ‘हाउसफुल-5’ की तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई सामने आ गयी है। स्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को लिया है और प्रोडक्शन पर भी काफी पैसा खर्च किया है। इसी वजह से इस फिल्म के कलेक्शन पर सबका ध्यान गया। अब तीन दिन की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि अगर फिल्म को दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो यह जल्द ही बजट की रकम वसूल कर लेगी।

दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई करके दमदार ओपनिंग की थी। उसके बाद शनिवार यानी दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन ज्यादा कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। ‘हाउसफुल-5’ का तीन दिनों का कलेक्शन अब 87 करोड़ रुपये हो गया है।

2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है

अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि पिछले 5-6 सालों में उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन 2025 में यह स्थिति बदलती दिख रही है। ‘हाउसफुल-5’ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि उनकी फ्लॉप स्ट्रीक खत्म हो जाएगी। 2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले रिलीज़ हुई ‘केसरी चैप्टर-2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, उससे पहले ‘स्काई फ़ोर्स’ ने शुरुआत में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन बाद में दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया। अब रिलीज के बाद ‘हाउसफुल-5’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि अक्षय की फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी। ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन अक्षय की ‘केसरी चैप्टर-2’ से ज्यादा कमाई की है।

हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो संस्करणों ए और बी में रिलीज हुई है।

Patna, 09 जून (हि.स.)। बिहार की राजधानी पटना में कोराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ती जा रही है। बीते कल यानि रविवार काे पटना में कोरोना के आठ नए मरीज सामने आए हैं। इससे राज्यभर में संक्रमितों की कुल संख्या 60 पहुंच गई है। इनमें सक्रिय संक्रमितों की संख्या 39 है, जबकि 21 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

पांच लोग निजी अस्पताल और लैब में जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए

सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार रविवार को पांच लोग निजी अस्पताल और लैब में जांच कराने के बाद संक्रमित पाए गए, जबकि दो मरीजों की जांच एम्स पटना में और एक व्यक्ति जांच की एनएमसीएच में हुई है। नए संक्रमित मरीजों में नेऊरा, दानापुर, दीघा, राजीवनगर, कुम्हरार और कंकड़बाग क्षेत्र के लोग शामिल हैं। इन सभी में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ जैसे सामान्य लक्षण पाए गए थे, जिसके बाद इन्होंने जांच कराई।

संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश ने बताया कि अब तक पटना में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से अधिकांश की पहचान निजी लैबों द्वारा की गई है, जबकि एम्स और एनएमसीएच की जांच में संक्रमित मरीजों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही है।

बनियापुर: शहीद जवान के पार्थिव शरीर के उनके गाँव पहुँचने पर अपर समाहर्त्ता ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

साथ ही बिहार सरकार की तरफ से शहीद के परिजन को 21 लाख रुपये सम्मान राशि का चेक भेंट किया।

बिहार रेजिमेंट के एक मिलिट्री ऑपरेशन में बनियापुर निवासी जवान देवकिशोर साह 5 जून को शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव रामधनांव बाबूराय टोला, पोस्ट धनांव, बनियापुर पहुंचा।

अपर समाहर्त्ता सारण मुकेश कुमार ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। अमर शहीद के निकटतम परिजन को बिहार सरकार की तरफ से 21 लाख रुपये के सम्मान राशि का चेक भेंट किया गया।

पूर्ण सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

Chhapra: नकली और गलत दस्तावेज बनाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पांच दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652, वर्ष 1982 तथा एक दस्तावेज जिसमें दस्तावेज संख्या 1961 वर्ष 1964 दर्ज था के जांच के पश्चात जिला निबंधन कार्यालय द्वारा सभी लाभुक, गवाह, पहचान, कातिब सहित नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

वशिष्ठ तिवारी के द्वारा दिए गए परिवाद पत्र के आलोक में एक दस्तावेज जिसपर दस्तावेज संख्या 9652 दिनांक 13/08/1982 तथा एक दूसरा दस्तावेज जिस पर दस्तावेज संख्या 1961 दिनांक 13/03/1964 अंकित था की जांच की गई। इसी क्रम में वर्ष 1982 के ही पांच अन्य दस्तावेज जिन पर दस्तावेज संख्या 9652 ही अंकित था भी कार्यालय के संज्ञान में आया। निबंधन पदाधिकारी द्वारा जांच में दिनांक के आधार पर सभी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इन दस्तावेजों की रजिस्ट्री नहीं थी तथा
स्वार्थी तत्वों द्वारा कहीं अन्य इन नकली दस्तावेजों का निर्माण अपने स्वार्थ और लाभ के लिए किया गया था। पुनः इनकी जांच अपर समर्हता द्वारा भी की गई, जिनके द्वारा भी इसे संदिग्ध पाया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पर कारवाई करने का निर्देश मिलते ही सभी लाभुक पर क्रेता, पहचान, गवाह, कातिब सहित प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जिला अवर निबंधक द्वारा बताया गया कि एक वर्ष में एक से अधिक दस्तावेज संख्या संभव ही नहीं है। अतः प्रथम दृष्टया ही ये संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे। कुछ तत्वों द्वारा बाहर ही इन नकली दस्तावेजों को तैयार कर लाभ लेने की कोशिश की गई है। ये रजिस्टर्ड दस्तावेज नहीं हैं। नकली दस्तावेज तैयार करने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा कारवाई की गई है। वर्तमान जिला अवर निबंधक द्वारा पहले भी पहल करते हुए गलत करने वालों पर नगर थाना में दिसंबर 2024 में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा गलत दस्तावेज से बचने तथा इसका प्रयोग नहीं करने की अपील सभी से की गई है।

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, वरीय परियोजना अभियंता, बुडको तथा नगर निगम के अभियंताओं के साथ छपरा शहर के सभी सड़कों के सुदृढ़ीकरण, जल निकासी की स्थाई व्यवस्था, वेडिंग जोन निर्माण तथा सभी पोखरा/पार्कों के सौंदर्यीकरण हेतु बैठक की गई।

एक सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश

जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर छपरा नगर निगम अंतर्गत सभी 45 वार्डों में अवस्थित सभी मुख्य एवं सहायक पथों का उनकी चौड़ाई एवं व्याप्त अतिक्रमण के साथ रोड मैप तैयार करने का निदेश दिया है। उन्होंने संबंधित पथों का अमीन से नापी कराकर अधिक से अधिक चौड़ाई में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अथवा पथ प्रमंडल या अन्य योजना के तहत सभी जर्जर पथों का निर्माण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि RURBAN प्लान के तहत जो सभी नालों के सुदृढ़ीकरण की योजना बनी है, उसपर हुए अतिक्रमण के संबंध में प्रतिवेदन तैयार कर प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो नालों के संपूर्ण भाग पर हुए अतिक्रमण को नियमित रूप से हटवाना सुनिश्चित करें ताकि जल निकासी सही ढंग से कराया जा सके। साथ ही जो नाले बार बार जाम हो जाते हैं, उन नालों के पक्का निर्माण हेतु बुडको प्राक्कलन तैयार करें ताकि उसे भी मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में लेकर पक्का नाला का निर्माण कराया जा सके।


वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराने के निदेश

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मज़हरूल हक चौक से लेकर महमूद चौक तक सड़क के पूर्वी भाग में काफी खाली भूमि तथा अध्यक्ष, जिला परिषद के आवास के पीछे अवस्थित भूमि तथा बस स्टैंड के पास अवस्थित बिहार परिवहन निगम के बगल में अवस्थित भूमि पर वेडिंग जोन के निर्माण हेतु नगर बोर्ड से प्रस्ताव पारित कराकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण

साथ ही छपरा नगर निगम अवस्थित सभी पोखरों यथा शिल्पी पोखरा, शाह बनवारी लाल पोखरा, राजेंद्र सरोवर आदि पोखरों के सौंदर्यीकरण हेतु अविलंब प्रस्ताव तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि अगले माह से सभी योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा सके।

साथ ही सभी छोटे मोटे अतिक्रमणों को हटवाते हुए खनुआ नाला का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

Chhapra: छपरा नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी I बैठक में 2025-26 के बजट पर चर्चा की गयी I

बैठक में CA राहुल कुमार के द्वारा बजट 2025 -26 के प्राकलन के सभी बिन्दुओ को सशक्त स्थायी समिति के समक्ष रखा गयाI सशक्त स्थायी समिति के द्वारा टावर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, विज्ञापन टैक्स, अन्य करों के बारे मे चर्चा की गयीI सभी विभागीय मानक के अनुसार बजट प्रारूप में रखा है I

बनेगा मल्टी लेबल आवास

शहरी मलिन बस्तियों के लोगों के लिए नगर निगम के द्वारा मल्टी लेबल आवास बनाकर दिया जाने हेतु प्रस्ताव बजट में रखा गया है I

नगर निगम ने बजट प्रारूप में राजस्व आय की प्राथमिकता रखी गयी है I बजट के प्रारूप मे सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा संसोधन भी कराया गया I गरीबो के हित के लिए बजट मे विशेष बल दिया गया है I

बैठक में उप महापौर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, कृष्ण कुमार शर्मा, हेमंत कुमार, अजय साह, नेहा देवी, उप नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर प्रबंधक, अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव मिश्रा, CA राहुल श्रीवास्तव,आदि उपस्थित थे I