Film: ‘हाउसफुलृ-5’ ने तीसरे दिन भी की जबरदस्त कमाई, तीन दिनों का कलेक्शन 87 करोड़

Film: ‘हाउसफुलृ-5’ ने तीसरे दिन भी की जबरदस्त कमाई, तीन दिनों का कलेक्शन 87 करोड़

‘हाउसफुल-5’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। शुक्रवार 6 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। ‘हाउसफुल-5’ की तीन दिनों की बॉक्स ऑफिस कमाई सामने आ गयी है। स्टार्स से सजी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का बजट 250 करोड़ रुपये है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को लिया है और प्रोडक्शन पर भी काफी पैसा खर्च किया है। इसी वजह से इस फिल्म के कलेक्शन पर सबका ध्यान गया। अब तीन दिन की कमाई के आंकड़ों को देखते हुए लगता है कि अगर फिल्म को दर्शकों से इसी तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो यह जल्द ही बजट की रकम वसूल कर लेगी।

दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनीलक की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई करके दमदार ओपनिंग की थी। उसके बाद शनिवार यानी दूसरे दिन ‘हाउसफुल-5’ ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म ने पिछले दो दिनों के मुकाबले तीसरे दिन ज्यादा कमाई की है। रविवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपये कमाए। ‘हाउसफुल-5’ का तीन दिनों का कलेक्शन अब 87 करोड़ रुपये हो गया है।

2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है

अक्षय कुमार के लिए पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे हैं, क्योंकि पिछले 5-6 सालों में उनकी लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप रही हैं, लेकिन 2025 में यह स्थिति बदलती दिख रही है। ‘हाउसफुल-5’ को मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए संकेत मिल रहे हैं कि उनकी फ्लॉप स्ट्रीक खत्म हो जाएगी। 2025 में अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है। इससे पहले रिलीज़ हुई ‘केसरी चैप्टर-2’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, उससे पहले ‘स्काई फ़ोर्स’ ने शुरुआत में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया था, लेकिन बाद में दर्शकों ने इससे मुंह मोड़ लिया। अब रिलीज के बाद ‘हाउसफुल-5’ को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखकर लग रहा है कि अक्षय की फिल्म अपना बजट वसूल कर लेगी। ‘हाउसफुल-5’ ने पहले दिन अक्षय की ‘केसरी चैप्टर-2’ से ज्यादा कमाई की है।

हाउसफुल-5 में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, डिनो मोरिया और सौंदर्या शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म दो संस्करणों ए और बी में रिलीज हुई है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें