Film: ‘सरदार जी-3’ बीटीएस में नजर आईं हानिया आमिर

Film: ‘सरदार जी-3’ बीटीएस में नजर आईं हानिया आमिर

Film: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ फिलहाल वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सरदारजी-3’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस वजह से इस समय हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। क्या हानिया वाकई दिलजीत की फिल्म में नजर आएंगी? नेटिजन्स यह सवाल पूछ रहे हैं।

दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आई हानिया आमिर

एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ी नीरू बाजवा और दिलजीत की केमिस्ट्री एक बार फिर देखने को मिली। लेकिन दिलचस्प बात ये रही कि कुछ यूजर्स ने इन फोटोज में हानिया आमिर को ‘स्पॉट’ कर लिया। एक फोटो में दिलजीत के साथ ब्लैक साड़ी पहनी एक लड़की नजर आई जिसे लेकर फैंस दावा कर रहे हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर ही हैं। इसके साथ ही दूसरी फोटो में दिख रही आंखों और बालों से फैंस ने अंदाजा लगा लिया है कि वो भी हानिया ही हैं। फैंस दिलजीत की पोस्ट पर कमेंट कर पूछ रहे हैं, ‘क्या हानिया इस फिल्म में हैं?’

पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। उसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। ऐसे में खबरें आई थीं कि हनिया आमिर को फिल्म से निकाल दिया गया है। हालांकि, इस पर अभी तक फिल्म निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है

‘सरदार जी-3’ को लेकर फैंस में उत्साह चरम पर पहुंच गया है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इसका टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दिलजीत दोसांझ नीरू बाजवा और हानिया की जोड़ी को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी क्रेज है, लेकिन अब अगर हानिया आमिर की फिल्म का हिस्सा बनती हैं तो नया विवाद खड़ा होने की संभावना है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें