Chhapra: वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर 45 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनमें शराब कारोबार में 8, शराब सेवन-12, वारंट में-15, हत्या का प्रयास- 5, अपहरण में-1, आर्म्स एक्ट में-1, दहेज मृत्यु में-1 एवं अन्य में-2 अभियुक्त शामिल हैं।

साथ ही जिले में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल-55 वाहनों से 1,32,000 रु0 जुर्माना राशि वसूली गई। साथ ही जिला अंतर्गत देशी शराब 90 ली०, विदेशी शराब-82.66 ली० चूल्हा-03, सिलेण्डर-03, मोटरसाइकिल-01, टेम्पू-01, ट्रक-01 एवं अपहृता-01 बरामद।

