नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में बुधवार को क्रोएशिया पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए नए रास्ते खोलेगी।

प्रधानमंत्री 15-19 जून तक साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की यात्रा पर हैं। इस दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा पर पहुंच गए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा, “भारत-क्रोएशिया संबंधों में ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्रोएशिया के ज़ाग्रेब पहुंचे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा है। एक विशेष सम्मान के रूप में प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच ने हवाई अड्डे पर औपचारिक स्वागत किया।”

प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और राष्ट्रपति ज़ोरान मिलनोविच से मुलाकात करेंगे। क्रोएशिया की यह यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ संबंध को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगी।

Chhapra: सारण पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मढ़ौरा थानान्तर्गत चोरी की घटना का सफल उदभेदन करते हुए चोरी गयी मोटरसाइकिल को बरामद किया है। साथ ही संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

मढ़ौरा थानान्तर्गत ग्राम चैनपुर स्थित विनोद कुमार राम, पिता-स्व० जमुना राम के पलानी से अज्ञात चोर के द्वारा विनोद कुमार राम के मोटरसाइकिल को चोरी कर ली गयी थी। जिस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थाना कांड सं0-416/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार चोरी गयी स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर इसमें संलिप्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में भोला उर्फ मनमोहन सिंह, पिता चंद्रमोहन सिंह, सा०-बैसटोली, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण, विशाल कु० उपाध्याय, पिता-शंभू उपाध्याय, सा०-आवरी, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण और रनिश कुमार, पिता-स्व० कृष्णा मांझी, सा०-सेमरहिया, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण शामिल हैं।

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। साहित्य अकादमी ने बुधवार को वर्ष 2025 के लिए युवा पुरस्कार और बाल साहित्य पुरस्कार की घोषणा की। अकादमी के कार्यकारी मंडल ने 23 युवा लेखकों की पुस्तकों एवं 24 बाल साहित्यकारों के लिए पुरस्कार 2025 अनुमोदित किए। इन पुस्तकों को तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने निर्धारित चयन प्रक्रिया का पालन करते हुए पुरस्कार के लिए चुना। डोगरी भाषा का युवा पुरस्कार बाद में घोषित किया जाएगा।

साहित्य अकादमी ने एक बयान में बताया कि दोनों पुरस्कारों के लिए एक उत्कीर्ण ताम्रफलक तथा 50 हजार रुपये की सम्मान राशि बाद में आयोजित होने वाले एक विशेष समारोह में प्रदान किए जाएंगे।

हिंदी के लिए युवा पुरस्कार पार्वती तिर्की के कविता-संग्रह फिर उगना को प्रदान किया गया है। अंग्रेज़ी के लिए अद्वैत कोट्टरी के उपन्यास सिद्धार्थ: द ब्यांय हू बिकेम द बुद्ध, पंजाबी के लिए मनदीप औलख कविता-संग्रह गर्ल्स हॉस्टल तथा उर्दू के लिए नेहा रुबाब के उपन्यास मज़हरुल हक़: तारीक़-ए-आज़ादी-ए-हिंद : हिंद का फ़रामोश कर्दा क़ायद को युवा साहित्य पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

हिंदी में बाल साहित्य के लिए सुशील शुक्ल की पुस्तक एक बटे बारह, अंग्रेज़ी में नितिन कुशलप्पा एमपी की पुस्तक दक्षिण, साउथ इंडियन मिथ्स एंड फैब्लस रीटोल्ड, पंजाबी के लिए पाली खादिम (अमृत पाल सिंह) के उपन्यास जादू पत्ता एवं उर्दू के लिए ग़ज़नफ़र इक़बाल के लेख संग्रह क़ौमी सितारे को पुरस्कृत किया गया है।

युवा पुरस्कार 2024 प्राप्त अन्य लेखक-

असमिया- कूंचियानामा (कहानी), सुप्रकाश भुइयां।

बांग्ला – एकरोखा चिरुनी तोलाशी (कविता), सुदेशना मोइत्रा।

बोडो – आं असुर (कविता), अमर खुंगुर बर।

गुजराती – नरसिंह टेकरी (निबंध), मयूर खावडू।

कन्नड़ – पक्केयां जगुली (आलोचना), आर. दिलीपकुमार।

कश्मीरी – हर्फ़स् हर्फ़स् जाग (आलोचना), साइका सहर।

कोंकणी – गांवगाथा (कहानी), ग्लिनिस डायस।

मैथिली – बनारस आ हम (कविता), नेहा झा मणि

मलयालम – राम सी/ओ आनंदी (उपन्यास), अखिल पी. धर्मजन।

मणिपुरी – खोयुम नोंग्दम काऊ (महाकाव्य), एके जितेन।

मराठी – खोल खोल दुष्काल डोले (उपन्यास), प्रदीप कोकरे।

नेपाली – जूनको आंसू (कविता), सुवास ठकुरी।

ओड़िआ – कदम्बबना (कहानी), सुब्रत कुमार सेनापति।

राजस्थानी – अंतस रै आंगणै (कविता)- पूनम चंद गोदारा।

संस्कृत – पारिभाषिकशब्दस्वारस्यम् (वेदान्तपरिभाषासन्दर्भे) (आलोचना)।

धीरज कुमार पाण्येद- अरा साओ इन (कविता), फागू बास्की।

सिंधी – पांधीअड़ो (कविता), मंथन बचाणी,

तमिल- कुट्टोन्रु कुटिर्रू (कहानी), लाटशमिहर।

तेलुगु – मैरावण (उपन्यास), प्रसाद सूरी।

इन साहित्यकारों को मिला 2024 के लिए बाल साहित्य पुरस्कार-

असमिया – मैनाहंतर पद्य (कविता), सुरेंद्र मोहन दास।

बांग्ला- ऐखोनो गाये कांटा देय (कहानी), त्रिदिब कुमार चट्टोपाध्याय

बोडो – खान्थि बोसोन आरो आखु दानाय (कहानी), बिनय कुमार ब्रह्म।

डोगरी – नन्हीं टोर (कविता), पीएलपरिहार ”शौक़”।

गुजराती – टिंचक (कविता), कीर्तिदा ब्रह्मभट्ट

कन्नड – नोटबुक (कहानी), के. शिवलिंगप्पा हण्दिहल।

कश्मीरी – शुर्य त् चुर्यगिश्य (कहानी), इज़हार मुबाशिर।

कोंकणी – बेलाबायचो शंकर आनी हेर काणयो (कहानी), नयना आडारकार।

मैथिली – चुक्का (कहानी), मुन्नी कामत।

मलयाळम् – पेंग्विनुकालुडे वंकारायिल (उपन्यास), श्रीजित मुतेडत।

मणिपुरी – अंगंगशिंगगी शन्नाबुंगसिदा (नाटक), शांतो एम।

मराठी- आभालमाया (कविता), सुरेश सावंत।

नेपाली – शान्ति वन (उपन्यास), साङ्मु लेप्चा।

ओड़िआ – केते फूला फूटिची (कविता), राजकिशोर परही।

राजस्थानी – पंखेरुवं नी पीड़ा (नाटक), भोगीलाल पाटीदार।

संस्कृत – बालविश्वम् (कविता), प्रीति पुजारा।

संताली- सोना मिरू-अग संदेश (कविता), हरलाल मुर्मु।

सिंधी – असमानी परी (कविता), हीना अगनानी ‘हीर’।

तमिल – ओत्तराई सिरगू ओविया (उपन्यास), विष्णुपुरम सरवणन।

तेलुगु- काबुरला देवता (कहानी), गंगिसेट्टी शिवकुमार।

गांधीनगर, 18 जून (हि.स.)। अहमदाबाद विमान हादसे में 242 लोगों में अविश्वसनीय रूप से जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। हादसे में घायल विश्वास दुर्घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती थे। डिस्चार्ज होने के बाद वे आज अपने बड़े भाई अजय की अंतिम यात्रा में शामिल हुए, जिनकी विमान हादसे में जान चली गई थी।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के प्लेन क्रैश में क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सिर्फ एक यात्री विश्वास रमेश कुमार की जान बच पाई। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रमेश विश्वास, अपने भाई के ताबूत को देख कर टूट गए और बुरी तरह से बिलख पड़े। अत्यंत भारी मन से उन्होंने भाई की अर्थी को कंधा दिया।

ब्रिटिश नागरिक 40 वर्षीय रमेश कुमार विश्वास और उनके बड़े भाई अजय एकसाथ लंदन जाने के लिए एयर इंडिया के विमान में सवार हुए थे। हादसे में विश्वास रमेश बच गए थे लेकिन उनके भाई की मौत हो गई।

दीव में विश्वास और अजय की गार्मेंट की दुकान थी लेकिन कोरोना काल में उसके बंद हो जाने के बाद उन्होंने फिशिंग बोट खरीद ली थी। दोनों भाई सर्दी से गर्मी के मौसम तक दीव के अपने पैतृक घर रह कर यह कारोबार संभालते और मानसून की शुरुआत में लंदन लौट जाते थे। दोनों भाई हर साल आमतौर पर 6-7 महीने दीव और चार-पांच महीने लंदन में रहते थे।

नई दिल्ली, 18 जून (हि.स.)। पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि प्रसिद्ध अभिनेत्री और भाजपा नेत्री कंगना रनौत को नई दिल्ली में होने वाली वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। कंगना के इस जुड़ाव से भारत में पैरा स्पोर्ट्स को नई ऊर्जा, अधिक दृश्यता और समाज में समावेशन को बढ़ावा मिलेगा। ब्रांड एंबेसडर के रूप में कंगना रनौत संघर्ष, समावेशन और उत्कृष्टता जैसे मूल्यों का समर्थन करेंगी।

अपने नए किरदार पर बात करते हुए कंगना ने कहा, “भारत के पैरा एथलीट हर दिन यह साबित कर रहे हैं कि कुछ भी असंभव नहीं है। मुझे गर्व है कि मैं उनके साथ खड़ी हूं और उनकी उपलब्धियों को देश-दुनिया तक पहुंचाने में सहयोग कर पाऊंगी। पैरा स्पोर्ट सिर्फ प्रतियोगिता नहीं, बल्कि साहस की पहचान है और मैं हमारे चैंपियनों के पीछे मजबूती से खड़ी हूं।”

पैरालंपिक कमेटी के अध्यक्ष और दो बार के गोल्ड मेडल विजेता देवेंद्र झाझरिया ने कहा, “हमें कंगना जी को अपने साथ जोड़कर बहुत खुशी हो रही है। उनकी प्रसिद्धि, जुनून और भारतीय खिलाड़ियों के प्रति समर्पण उन्हें इस चैंपियनशिप के लिए एक आदर्श एंबेसडर बनाता है।”

नई दिल्ली 2025 वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे और यह अब तक का भारत में सबसे बड़ा पैरा-स्पोर्ट इवेंट होगा। 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा एथलीट अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। यह इस टूर्नामेंट का 12वां संस्करण होगा और पहली बार भारत इसकी मेजबानी कर रहा है।

पीसीआई को उम्मीद है कि कंगना रनौत के जुड़ने से पैरालंपिक खेलों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ेगी और आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिलेगी।

Chhapra: बिहार राज्य कबड्डी संघ एवं सारण ज़िला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी बिहार राज्य स्तरीय यूथ (U18) बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।  उक्त जानकारी सारण ज़िला कबड्डी संघ के अध्यक्ष रमाकान्त सिंह सोलंकी द्वारा दिया गया।

आयोजन के सफलता हेतु सारण जिला कबड्डी संघ की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।  बैठक में संघ के संरक्षक डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ एच के वर्मा, डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सभापति बैठा, उपाध्यक्ष विकास सिंह, संघ के सचिव पंकज कुमार कश्यप, कोषाध्यक्ष कौशलेंद्र, सूरज, प्रमोद, सुशील, राकेश सिंह, राजेश सिंह, भँवर किशोर, सतीश, दीपक कुमार, रोहित कुमार,अंजलि कुमारी, नेहा कुमारी सहित संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

अध्यक्ष रमाकांत सोलंकी ने बताया कि आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता छपरा शहर से 10किलोमीटर दूर अवस्थित संत जोसफ़ एकेडमी के खेल प्रांगण में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलो की टीमे भाग लेंगी।

प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु डॉ देवकुमार सिंह को आयोजन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। आयोजन को लेकर तैयारियाँ जोरो पर है। आयोजन अध्यक्ष डॉ देवकुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य से लगभग 25 तकनीकी पदाधिकारी और 300 से ज्यादा खिलाड़ियों के आने की संभावना है।

उन्होंने बताया ही आयोजन के बेहतर संचालन के लिए कई उपसमितियों का गठन किया गया है। आवासन समिति में पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी भानुप्रताप व मुकेश कुमार जबकि यातायात समिति में सौरव कुमार व दीपक कुमार को ज़िम्मेवारी दी गई है।

ग्राउंड रोहित कुमार व शिवशंकर देखेंगे जबकि मंच व्यवस्थापक के रूप में राकेश कुमार सिंह व कुमार कौशलेंद्र रहेंगे। इसके अलावे कई उपसमितियाँ प्रतियोगिता के बेहतर संचालन में सहयोग करेंगी। प्रतियोगिता को लेकर सारण ज़िला के कबड्डी खेल प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Chhapra: सारण में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में भेल्दी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है। 

सारण पुलिस ने बताया कि भेल्दी थाना कांड संख्या-341/24 के अभियुक्त बच्चा सिंह, पंकज सिंह एवं हरिदेव सिंह के विरुद्ध 90 दिनों के भीतर आरोप पत्र समर्पित नहीं करने के कारण अभियुक्तों को बी०एन०एस०एस० की धारा 187 (3) का लाभ प्राप्त हुआ। उक्त बरती गयी लापरवाही के परिप्रेक्ष्य में पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना से निलंबन एवं विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध पांच (5) दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी।

थानाध्यक्ष भेल्दी द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण को असंतोषजनक पाते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र, छपरा द्वारा पु०अ०नि० संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, भेल्दी थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र, सारण वापस करने का निर्देश दिया गया है। तदनुसार सारण पुलिस का जिलादेश अंकित किया गया है. विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

 

पटना 18 जून (हि.स.)। बिहार विभूति स्व डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। बिहार विधानमंडल परिसर स्थित डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शत्-शत् नमन किया।

इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधान पार्षद संजय सिंह, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिहार विभूति डॉ० अनुग्रह नारायण सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर बन रही लंबी फोरलेन सड़क

CHHAPRA:  छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर करीब 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है. शहर से सटे रिविलगंज से बिशनपुर तक इस फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जो शहर के निचले इलाके से होकर सीधे पूर्वी छोड़ शेरपुर तक पहुंचेगी। सरयू नदी के किनारे बन रही इस सड़क से लोग नदी का आनंद लेंगे। यह फोरलेन सड़क नदी के किनारे उंचे बांध पर बनाई जाएगी, जिसके कारण यह खूबसूरत के साथ बाढ़ से सुरक्षा का काम भी करेगा।

रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम शुरू 

फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो  गया है। रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है।  वहीं, इस फोरलेन सड़क के निर्माण के बाद नदी किनारे रहने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों को फायदा होगा।  21 किलोमीटर लंबी और 45 फीट चौड़ी यह सड़क 18 गांवों से होकर गुजरेगी।  निर्माण के लिए 128 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया जारी है।

सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा

इसके अलावा फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने से सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा पहुंचेगा. दरअसल, इन जिलों और यूपी के लोगों को पटना आने के लिए छपरा शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं, फोरलेन बन जाने से सीधे रिविलगंज के पास बने इस बाइपास से होकर बिशनपुर एनएच-19 तक पहुंच सकेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो भीषण जाम की समस्या लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी।

पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण

पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है।  ऐसे में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगी। नदी किनारे होने के कारण लोगों के लिए टहलने की व्यवस्था होगी। मनोरम दृश्य होने के कारण लोग सुबह और शाम के वक्त आनंद उठाने के लिए पहुंच सकते हैं।  इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाई अपना दुकान भी लगा सकेंगे।  छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, पार्किंग की सुविधा होने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।  इसके साथ ही यह फोरलेन सड़क छपरा के विकास में भी मदद करेगा।

बिहार में पुलिस टीम पर हमला में थानाध्यक्ष समेत तीन जख्मी, पुलिस वाहन को किया क्षतिग्रस्त

अररिया: बिहार में अररिया जिले स्थित फारबिसगंज काली पूजा मेला ग्राउंड वार्ड संख्या एक में सरकारी जमीन को अनुमंडल प्रशासन ने चार दिन पहले सख्त रवैया अपनाते हुए खाली करवाया था।जिसके बाद अतिक्रमण मुक्त कराये गए सरकारी जमीन की मापी करवाकर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा टीन से उसकी घेराबंदी कर दी गई थी। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा कुछ हिस्सों से टीन को हटाकर फिर से अस्थायी तम्बू गाड़कर अतिक्रमण करने की कोशिश की गई। जिसे हटाने के लिए सोमवार की सुबह पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस पर आरोपित और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।जिसमें फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अमित राज और एक होमगार्ड के जवान लक्ष्मण कुमार घायल हो गए।

वाहन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश

इन तीनों पुलिस कर्मियों का इलाज फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।फिलहाल घायल तीनों खतरे से बाहर बताए जाते हैं।आरोपित और उसके परिवार के सदस्यों ने पुलिस गाड़ी में भी तोड़फोड़ किया।वाहन में लगे शीशा को क्षतिग्रस्त कर दिया और वाहन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की।दरअसल फारबिसगंज थाना पुलिस को देर रात ही सूचना मिली थी कि अतिक्रमण मुक्त कराए गए जमीन की टीन से घेराबंदी को तोड़कर मो.फिरोज नामक व्यक्ति और अन्य फिर से सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहा है।

2 5 से 30 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया

सूचना पर डायल 112 की टीम रात में मौके पर गई थी,लेकिन आरोपितों ने उसे वापस लौटने को मजबूर कर दिया।जिसके बाद सोमवार को थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले में पूर्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह के द्वारा दर्ज कराए गए कांड के मुख्य नामजद आरोपित मो. फिरोज को गिरफ्तार करने की कोशिश की।जिस पर उसके परिवार के सदस्य भड़क उठे और उनलोगों ने मजमा बनाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया।2 5 से 30 की संख्या में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।जिसमें थानाध्यक्ष के हाथ में दांत काटे जाने के कारण वे जख्मी हो गए।साथ ही एक अन्य पुलिस अधिकारी एसआई अमित राज के साथ होमगार्ड के जवान लक्ष्मण कुमार उपद्रवियों के हमले से घायल हो गए।जिन्हें इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मामले की जानकारी देते हुए फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि पुलिस ने आरोपित मो.फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।पुलिस पर हमले मामले में कांड दर्ज की जाएगी।पुलिस पर हमला करने वाले हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है।जल्द ही शिनाख्त कर सभी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।एसडीपीओ ने बताया कि फारबिसगंज थाना में पूर्व में दर्ज कांड 287/25 में दस नामजद और अन्य अज्ञात की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है और ऐसे कांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आवास सहायक रंगेहाथ गिरफ्तार

पटना: निगरानी विभाग की टीम ने एक घूसखोर आवास सहायक को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को अरवल के करपी प्रखंड कार्यालय में यह कार्रवाई की। आरोपी को अरेस्ट करने के बाद निगरानी की टीम उसे अपने साथ पटना लेकर चली गई।

अरवल के करपी प्रखंड में सोमवार को निगरानी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैनात आवास सहायक सुनील कुमार सुमन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुनील कुमार सुमन पुराण पंचायत में तैनात था।

जानकारी के मुताबिक, रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बालागढ़ गांव निवासी भूषण कुमार ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई कि सुनील कुमार सुमन आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाली सहायता राशि जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।

शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और सुनील कुमार सुमन को रिश्वत लेते ही धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को सर्किट हाउस ले जाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने कई अन्य बिचौलियों के नाम उजागर किए जो लाभार्थियों से अवैध वसूली में सहयोग करते थे।

आरोपी आवास सहायक मूल रूप से अरवल जिले के वासिलपुर गांव का निवासी है और पिछले कुछ वर्षों से करपी प्रखंड में पदस्थापित था। इस कार्रवाई से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मच गया और कर्मचारियों में भय का माहौल देखा गया। निगरानी टीम का नेतृत्व डीएसपी शिवकुमार शाह कर रहे थे, जिसमें इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार, दिग्विजय सिंह एवं राहुल कुमार शामिल थे।

पटना जू के पास बन रहा सबसे लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन

Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के तहत आगामी 15 अगस्त को इसके एक फेज के उद्घाटन की तिथि पहले से निर्धारित है। निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है और एक के बाद एक अहम अपडेट सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पटना जू के पास सबसे लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार, यह स्टेशन जमीन से लगभग 17 मीटर नीचे और 355 मीटर लंबा होगा। इसकी इतनी लंबाई इसलिए होगी क्योंकि यहां ट्रेन के ट्रैक को बदलने के लिए क्रॉसओवर ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। यही कारण है कि यह पटना मेट्रो का सबसे बड़ा भूमिगत स्टेशन होगा।

यह स्टेशन दो मंजिला डिजाइन में तैयार किया जा रहा है। पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, एस्केलेटर, लिफ्ट और अन्य सुविधाएं होंगी। वहीं दूसरी मंजिल पर प्लेटफॉर्म होंगे, जहां से यात्री अप और डाउन दोनों लाइन की मेट्रो ट्रेनें पकड़ सकेंगे। स्टेशन को रोजाना लगभग 1.41 लाख यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

यहां 6 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट लगाए जा रहे हैं। स्टेशन में दो प्रवेश द्वार होंगे। पहला नेहरू पथ पर चिड़ियाघर के गेट नंबर 1 के पास और दूसरा सड़क की दूसरी ओर होगा। इसके अलावा स्टेशन के भीतर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से दोनों प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे।

स्टेशन की बढ़ी हुई लंबाई की वजह भी क्रॉसओवर ट्रैक है। इसका लाभ यह होगा कि अगर किसी तकनीकी कारण से एक लाइन पर सेवा बाधित होती है, तो मेट्रो को दूसरी लाइन पर ट्रांसफर किया जा सकेगा। चूंकि इस क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई ज्यादा है, इसलिए इस निर्माण के लिए यह स्थान बेहतर माना गया है।