पटना जू के पास बन रहा सबसे लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
Patna Metro: पटना मेट्रो परियोजना के तहत आगामी 15 अगस्त को इसके एक फेज के उद्घाटन की तिथि पहले से निर्धारित है। निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है और एक के बाद एक अहम अपडेट सामने आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, पटना जू के पास सबसे लंबा अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार, यह स्टेशन जमीन से लगभग 17 मीटर नीचे और 355 मीटर लंबा होगा। इसकी इतनी लंबाई इसलिए होगी क्योंकि यहां ट्रेन के ट्रैक को बदलने के लिए क्रॉसओवर ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। यही कारण है कि यह पटना मेट्रो का सबसे बड़ा भूमिगत स्टेशन होगा।
यह स्टेशन दो मंजिला डिजाइन में तैयार किया जा रहा है। पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए टिकट काउंटर, एस्केलेटर, लिफ्ट और अन्य सुविधाएं होंगी। वहीं दूसरी मंजिल पर प्लेटफॉर्म होंगे, जहां से यात्री अप और डाउन दोनों लाइन की मेट्रो ट्रेनें पकड़ सकेंगे। स्टेशन को रोजाना लगभग 1.41 लाख यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
यहां 6 एस्केलेटर और 3 लिफ्ट लगाए जा रहे हैं। स्टेशन में दो प्रवेश द्वार होंगे। पहला नेहरू पथ पर चिड़ियाघर के गेट नंबर 1 के पास और दूसरा सड़क की दूसरी ओर होगा। इसके अलावा स्टेशन के भीतर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा, जिससे यात्री आसानी से दोनों प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकेंगे।
स्टेशन की बढ़ी हुई लंबाई की वजह भी क्रॉसओवर ट्रैक है। इसका लाभ यह होगा कि अगर किसी तकनीकी कारण से एक लाइन पर सेवा बाधित होती है, तो मेट्रो को दूसरी लाइन पर ट्रांसफर किया जा सकेगा। चूंकि इस क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई ज्यादा है, इसलिए इस निर्माण के लिए यह स्थान बेहतर माना गया है।