छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर बन रही लंबी फोरलेन सड़क
CHHAPRA: छपरा में पटना के मरीन ड्राइव की तर्ज पर करीब 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है. शहर से सटे रिविलगंज से बिशनपुर तक इस फोरलेन सड़क का निर्माण होगा। जो शहर के निचले इलाके से होकर सीधे पूर्वी छोड़ शेरपुर तक पहुंचेगी। सरयू नदी के किनारे बन रही इस सड़क से लोग नदी का आनंद लेंगे। यह फोरलेन सड़क नदी के किनारे उंचे बांध पर बनाई जाएगी, जिसके कारण यह खूबसूरत के साथ बाढ़ से सुरक्षा का काम भी करेगा।
रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम शुरू
फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। रिविलगंज की ओर से तेजी से मिट्टी भरने का काम किया जा रहा है। वहीं, इस फोरलेन सड़क के निर्माण के बाद नदी किनारे रहने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों को फायदा होगा। 21 किलोमीटर लंबी और 45 फीट चौड़ी यह सड़क 18 गांवों से होकर गुजरेगी। निर्माण के लिए 128 एकड़ भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया जारी है।
सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा
इसके अलावा फोरलेन सड़क का निर्माण पूरा होने से सिवान, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश से पटना आने वालों को भी फायदा पहुंचेगा. दरअसल, इन जिलों और यूपी के लोगों को पटना आने के लिए छपरा शहर के अंदर से गुजरना पड़ता है। जिसके कारण ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ती है. वहीं, फोरलेन बन जाने से सीधे रिविलगंज के पास बने इस बाइपास से होकर बिशनपुर एनएच-19 तक पहुंच सकेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो भीषण जाम की समस्या लोगों को नहीं झेलनी पड़ेगी।
पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का हो रहा निर्माण
पटना के मरीन ड्राइव के तर्ज पर इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो रहा है। ऐसे में रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगी। नदी किनारे होने के कारण लोगों के लिए टहलने की व्यवस्था होगी। मनोरम दृश्य होने के कारण लोग सुबह और शाम के वक्त आनंद उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सड़क किनारे व्यवसाई अपना दुकान भी लगा सकेंगे। छोटे-बड़े होटल, रेस्टोरेंट, पार्किंग की सुविधा होने से रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही यह फोरलेन सड़क छपरा के विकास में भी मदद करेगा।