बिहार में ही होगी दवाओं की जांच, पटना को मिली अत्याधुनिक औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला

पटना: बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती देने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण पहल की गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में आज पटना के अगमकुआं स्थित जीएनएम प्रशिक्षण संस्‍थान, एनएमसीएम में 30 करोड़ रुपये की लागत से औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह प्रयोगशाला अत्याधुनिक सुविधा से लैस की गई है। इस प्रयोगशाला में अब राज्य में ही दवाओं और खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की जा सकेगी।

इस मौके पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि इससे स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी। उन्होंने कहा कि अब दवाओं और खाद्य उत्‍पादों की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल कोलकाता जैसे शहरों नहीं भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने में पहले कई महीने लग जाते थे। मगर अब समय रहते आवश्यक कार्रवाई कर पाना आसान होगा। इस नई प्रयोगशाला के शुरू होने से अब जांच न केवल तुरंत होंगी, बल्कि गलत व नकली दवाओं की पहचान कर उन्हें बाजार से हटाने में भी तेजी आएगी।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह प्रयोगशाला बिहार की 13 करोड़ जनता के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की मजबूत गारंटी है। अब सरकार न केवल इलाज की बेहतर सुविधा दे रही है, बल्कि यह सुनिश्चित कर रही है कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण दवाएं ही उपलब्ध कराई जाएं।” उन्होंने कहा कि इस पहल से जनता का स्वास्थ्य अधिकार और अधिक सुरक्षित होगा और यह केंद्र सरकार की “सुरक्षित भारत, स्वस्थ भारत” की परिकल्पना को भी मजबूती देगा। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, बीएमएसआईसीएल के एमडी दिवेश रामचन्द्र देवरे सहित अन्य अधिकारी और नेता मौजूद रहे।

इस प्रयोगशाला में 28 आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं, जिनके जरिए दवाओं और खाद्य पदार्थों की सूक्ष्म स्तर पर जांच संभव हो सकेगी। यह सुविधा राज्य को स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगी और तकनीकी रूप से भी स्वास्थ्य विभाग को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी।

प्रमुख बातें:

-प्रयोगशाला की लागत: 30 करोड़

-कुल उपकरण: 28 अत्याधुनिक मशीनें

-प्रमुख उद्देश्य: दवाओं और खाद्य पदार्थों की जांच

-पुरानी व्यवस्था: कोलकाता भेजे जाते थे सैंपल

-लाभ: समय की बचत, नकली दवाओं पर रोक, स्थानीय आत्मनिर्भरता

file photo 

गोपालगंज में स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर में 9 छात्र और ड्राइवर घायल

गोपालगंज:  गोपालगंज में गुरुवार को स्कूल बस और कंटेनर की टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। हादसा नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवा एन एच-27 पर हुआ। निर्मला कैथोलिक स्कूल का बस ड्राइवर थावे थाना के विदेशी टोला और कोन्हवा से बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। कोन्हवा के पास जब बस सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। बस ड्राइवर ने खतरा देखकर ब्रेक लगाई, लेकिन कंटेनर ने बस को टक्कर मार दी। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घायल बच्चों में प्रीतम यादव, आयुष शर्मा, बिशु शर्मा, पीयूष यादव, अंजलि कुमारी, हिमांशु गुप्ता और दिव्या कुमारी शामिल हैं। बस ड्राइवर रामाधार शर्मा भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीर मदद के लिए आगे आए। उन्होंने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। बस ड्राइवर के मुताबिक, बस में कुल 20 बच्चे सवार थे।

इस संदर्भ में डॉ दानिश अहमद ने बताया कि कुल आठ बच्चों का इलाज किया गया है, सभी बच्चे स्टेबल है। सबका इलाज किया जा रहा हैं। कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि कंटेनर और स्कूली बस में टक्कर हुई है। कुछ बच्चे जख्मी है, उनका इलाज कराया गया है। कंटेनर और बस को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

राष्ट्रपति से मिले शाहनवाज हुसैन, भागलपुर आगमन का दिया न्यौता

भागलपुर:  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर उन्हें भागलपुर आने का न्यौता दिया।

शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भागलपुर आने का न्यौता देकर उनसे तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अमर शहीद तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा के अनावरण का आग्रह किया। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान उनसे विक्रमशीला विश्वविद्यालय परिसर के भ्रमण के लिए भी आमंत्रण दिया।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अत्यंत आत्मीय भाव से उनकी मुलाकात हुई और आमंत्रण स्वीकार करने के साथ उन्होंने कहा कि भागलपुर आने के लिए वो जरुर प्रयास करेंगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मुलाकात के दौरान महामहिम को भागलपुर के ऐतिहासिक महत्व के संबंध में भी पूरी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंग प्रदेश का इतिहास महाभारत व रामायण काल से जुड़ा हुआ है। श्रावणी मेले के दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त गंगा जल लेकर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित करते हैं।

विश्व स्तर पर सिल्क सिटी भागलपुर का अपना एक अलग महत्व है। प्राचीन मंदार पर्वत की भी कहानियां पुराणों से जुड़ी हुई हैं। कहलगांव स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय की पुर्नस्थापना को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लागातार प्रयासरत हैं। इस विश्वविद्यालय के यहां बन जाने से भागलपुर का प्राचीन गौरव लौट आएगा।

Sonpur: जिलाधिकारी सारण – सह – अध्यक्ष, जिला स्वास्थ्य समिति, सारण अमन समीर द्वारा आज दिनांक 26.06.2025 को सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत मातृ एवं शिशु सदन अनुमंडल अस्पताल, सोनपुर तथा MNCU का निरीक्षण किया गया। उक्त अस्पताल को और अधिक विकसित करने एवं आनेवाले मरीजों एवं नवजात शिशुओं को अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध कराने के परिप्रेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं को बढ़ाने हेतु जायजा लिया गया।

ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को MNCU को पूर्ण रूप से कार्यरत एवं संचालित कराने, ऑक्सीजन प्लांट के पुनः प्रारंभ होने के पूर्व तात्कालिक व्यवस्था के तहत अलग से पाइपलाइन एवं सिलेंडर की व्यवस्था कर सभी बेड पर ऑक्सीजन की आपूर्ति बहाल करने तथा सभी खिड़कियों में पर्दा लगाने का निदेश दिया गया। साथ ही अतिरिक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु आज संध्या तक प्रस्ताव तैयार करने यथा – MNCU में समुचित संख्या में AC की व्यवस्था, पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने तथा धूल आदि से बचाव हेतु वार्ड को पूर्ण रूप से सील्ड करने की व्यवस्था, Critical नवजात शिशुओं हेतु MNCU में ही स्पेशल केयर यूनिट के निर्माण हेतु आवश्यक संसाधन की व्यवस्था, मातृ एवं शिशु सदन अस्पताल में प्रसव कक्ष को पर्दे से घेरने के स्थान पर निजता बनाए रखने हेतु अलग अलग सुसज्जित केबिन की व्यवस्था, प्रसव कक्ष से MNCU भवन को जोड़ने हेतु गलियारा निर्माण की व्यवस्था आदि से संबंधित प्रस्ताव आज संध्या तक तैयार करने का निदेश दिया गया ताकि आज ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जिलाधिकारी के स्तर से इस संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया

जिलाधिकारी द्वारा उक्त अस्पताल की नियमित रूप से पूर्ण साफ सफाई की व्यवस्था संधारित रखने तथा परिसर में कहीं भी जल जमाव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी आवश्यक कारगर उपाय करने का निदेश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर को नियमित रूप से औचक निरीक्षण करते हुए असामाजिक तत्वों पर पूर्ण रूप से निगरानी रखने का निदेश दिया गया।

निरीक्षण के समय सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सोनपुर, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक तथा सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

Chhapra: सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में 29 जून 2025 (रविवार) को 10:00 बजे पूर्वाह्न में Legal Awareness Programme on NALSA (Legal Services to Victims of Drug Abuse and Eradication of Drug Menace) Scheme- 2015 विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन गरखा पंचायत भवन, सारण में किया गया है।

जागरूकता शिविर के सफल आयोजन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

Entertainent: पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की चर्चित फिल्म ‘सरदार जी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है, लेकिन इस बार वजह इसकी कॉमेडी या म्यूजिक नहीं, बल्कि इससे जुड़ा विवाद है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसके कंटेंट से ज्यादा, इसकी कास्टिंग चर्चा का विषय बन गई — खासकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर।

भारत में नहीं, विदेश में होगी रिलीज

फिल्म 27 जून को रिलीज होनी है, लेकिन अब यह भारत के सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी। इसके बजाय इसे इंटरनेशनल मार्केट में उतारा जा रहा है। हालांकि, दिलजीत दोसांझ ने जब इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर किया था, तब उन्होंने सिर्फ ‘विदेश’ में रिलीज की बात कही थी — पाकिस्तान का ज़िक्र नहीं किया गया था। दिलजीत ने यह भी स्पष्ट किया था कि फिल्म की रिलीज से जुड़े फैसले उनके नियंत्रण में नहीं हैं।

पाकिस्तान में दिखेगी पहली झलक

अब ताज़ा जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के सिनेमाघरों में ‘सरदार जी 3’ को रिलीज किया जाएगा। सिनेगोल्ड प्लेक्स नामक एक थिएटर चैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की पुष्टि की है। पोस्ट में कहा गया है,

“इंतजार खत्म हुआ! सरदार जी वापस आ गए हैं। 27 जून को कॉमेडी, ड्रामा और देसी मस्ती के साथ बड़े पर्दे पर मिलिए सरदार जी 3 से।”

इस फिल्म को पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों के थिएटरों में दिखाया जाएगा।

कहां से शुरू हुआ विवाद?

इस फिल्म पर विवाद की शुरुआत तब हुई जब हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई। दरअसल, अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर दिया गया था। ऐसे समय में फिल्म का प्रमोशन और हानिया की मौजूदगी कई लोगों को असंवेदनशील लगी।

फिल्म मेकर्स ने दी थी सफाई

फिल्म निर्माताओं ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि शूटिंग फरवरी में पूरी कर ली गई थी, जबकि पहलगाम हमला अप्रैल में हुआ। इसलिए दोनों घटनाओं को जोड़ना उचित नहीं है। मेकर्स का कहना है,

“हम अपने देश और लोगों के साथ खड़े हैं, इसलिए भारत में रिलीज को स्थगित कर दिया गया है जब तक माहौल सामान्य न हो जाए।”

New Delhi, 26 जून (हि.स.)। भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में अपने निचले दाहिने पेट में स्पोर्ट्स हर्निया की सफल सर्जरी करवाई है। यह जानकारी खुद सूर्यकुमार ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के ज़रिए साझा की।

सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी की राह पर हूं: सूर्यकुमार यादव

सूर्या ने अपने पोस्ट में लिखा, “लाइफ अपडेट: निचले दाहिने पेट में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है। सर्जरी सफल रही और अब मैं रिकवरी की राह पर हूं। जल्द वापसी करने के लिए उत्साहित हूं,”।

स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की मांसपेशीय चोट होती है

स्पोर्ट्स हर्निया एक प्रकार की मांसपेशीय चोट होती है, जो ग्रोइन या निचले पेट के आसपास के मांसपेशियों, टेंडन या लिगामेंट्स को प्रभावित करती है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, सर्जरी के करीब दो सप्ताह बाद सूर्यकुमार बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे।

तीसरी बार सर्जरी, फिर भी फॉर्म में रहे सूर्य

यह सूर्यकुमार की पिछले तीन सालों में तीसरी सर्जरी है। इससे पहले 2023 में उनके टखने की सर्जरी हुई थी और 2024 में उन्होंने इसी स्पोर्ट्स हर्निया का इलाज करवाया था। बावजूद इसके, उन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। सूर्यकुमार ने इस सीज़न में 717 रन बनाए, जो केवल ऑरेंज कैप विजेता साई सुदर्शन (759 रन) से पीछे थे। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक पहुंची, लेकिन क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से हार गई। इसके बाद खेले गए टी20 मुंबई लीग में उन्होंने ट्रायम्फ नाइट्स मुंबई नॉर्थ ईस्ट की कप्तानी की और पांच पारियों में 122 रन बनाए।

बांग्लादेश दौरे से करेंगे वापस

भारत का अगला सीमित ओवरों का दौरा अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। सूर्यकुमार के 26 अगस्त को चटगांव में होने वाले पहले टी20 मैच से टीम की अगुवाई करते हुए वापसी की उम्मीद है।

New Delhi , 26 जून (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित राजभाषा विभाग के स्वर्ण जयंती समारोह में कहा कि भारतीय भाषाएं भारत को जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम बनेंगी।

“हमें किसी भी भाषा या विदेशी भाषा से विरोध नहीं है, लेकिन  अपनी भाषा का सम्मान का होना चाहिए”

शाह ने कहा कि आने वाले समय में केंद्र और राज्यों के प्रशासन में भारतीय भाषाओं का उपयोग और भी बढ़ेगा। वह इसके लिए राज्यों से संपर्क करेंगे और उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शाह ने राजभाषा हिन्दी और सभी भारतीय भाषाओं के प्रेमियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हमें किसी भी भाषा या विदेशी भाषा से विरोध नहीं है, लेकिन आग्रह अपनी भाषा के सम्मान और उपयोग का होना चाहिए। जब तक हम अपनी भाषा में सोचेंगे और गर्व से बोलेंगे नहीं, तब तक गुलामी की मानसिकता से मुक्ति संभव नहीं है।”

सरकारी प्रशासन आम नागरिकों की भाषा में हो: अमित शाह

राजभाषा विभाग की 1975 से 2025 तक की यात्रा का उल्लेख कर शाह ने कहा कि भारत की आजादी की शताब्दी (2047) तक देश के आत्मगौरव से जुड़े हर प्रयास में राजभाषा विभाग का योगदान स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी प्रशासन आम नागरिकों की भाषा में हो, यह लोकतंत्र और आत्मसम्मान दोनों के लिए जरूरी है।

अब जेईई, नीट और सीयूईटी जैसी परीक्षाएं 13 भारतीय भाषाओं में कराई जा रही हैं

शाह ने बताया कि अब जेईई, नीट और सीयूईटी जैसी परीक्षाएं 13 भारतीय भाषाओं में कराई जा रही हैं। सीएपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा भी अब 13 भाषाओं में हो रही है और 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी मातृभाषा में परीक्षा दी है। यह दिखाता है कि भारतीय भाषाओं का भविष्य उज्ज्वल है।

हिंदी सभी भाषाओं की मित्र है: अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि हिंदी किसी भी भारतीय भाषा की विरोधी नहीं है। हिंदी सभी भाषाओं की मित्र है और सब भाषाएं मिलकर ही भारत के स्वाभिमान को ऊंचा उठा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पहले भाषाओं का इस्तेमाल देश को बांटने के लिए किया गया, लेकिन अब उन्हें भारत को जोड़ने का जरिया बनाया जाएगा।

समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार, सांसद भर्तृहरि महताब, राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी और हिंदी भाषा की वरिष्ठ विद्वान डॉ. राजलक्ष्मी कृष्णन समेत कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं।

New Delhi , 26 जून (हि.स.)।​ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने​ चीन के किंगदाओ में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद के विरुद्ध​ एकजुट होने का आह्वान किया​ है।​ उन्होंने एससीओ​ देशों के सामने पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में शुरू किये गए ऑपरेशन ​’सिंदूर​’ की जानकारी देकर पाकिस्तान के आतंकवाद को बेनकाब किया।​ उन्होंने भारत की नीति ​स्पष्ट करते हुए कहा कि क्षेत्र के सामने सबसे बड़ी चुनौतियां शांति, सुरक्षा और विश्वास की कमी से संबंधित हैं तथा बढ़ती कट्टरता, उग्रवाद और आतंकवाद इन समस्याओं का मूल कारण हैं।

चीन की मेजबानी में इस बार एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक किंगदाओ में हो​ रही है

चीन की मेजबानी में इस बार एससीओ के रक्षा मंत्रियों की बैठक किंगदाओ में हो​ रही है।​ उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व​ करने के लिए राजनाथ सिंह​ गए हैं। सदस्य देशों के​ रक्षा मंत्रियों, एससीओ महासचिव, एससीओ के क्षेत्रीय आतंकवाद निरोधक ढांचे (आरएटीएस) के निदेशक और अन्य प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने​ कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद को अपनी नीति के रूप में इस्तेमाल कर​के आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ऐसे दोहरे मानदंडों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए।

आतंकवाद के केंद्र अब सुरक्षित नहीं हैं और हम उन्हें निशाना बनाने में संकोच नहीं करेंगे: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले के जवाब में आतंकवाद से बचाव और सीमा पार से होने वाले हमलों को रोकने के अपने अधिकार का इस्तेमाल करते हुए ऑपरेशन ​’सिंदूर​’ शुरू किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पीड़ितों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर गोली मार दी गई थी। संयुक्त राष्ट्र ​से घोषित आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ खुद का बचाव करना हमारा अधिकार है। हमने दिखाया है कि आतंकवाद के केंद्र अब सुरक्षित नहीं हैं और हम उन्हें निशाना बनाने में संकोच नहीं करेंगे।

रक्षा मंत्री ने युवाओं में कट्टरपंथ ​का प्रसार रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आह्वान किया

राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के हर कृत्य को आपराधिक और अनुचित करार दिया। उन्होंने कहा कि एससीओ सदस्यों को इस बुराई की स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने की भारत की प्रतिबद्धता ​जताई।​ रक्षा मंत्री ने युवाओं में कट्टरपंथ ​का प्रसार रोकने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आह्वान किया। राजनाथ सिंह ने सीमा पार से हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन सहित इस्तेमाल की जाने वाली तकनीक का मुकाबला करने की आवश्यकता ​पर जोर दिया। मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में एससीओ की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए रक्षा मंत्री ने मध्य एशिया के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

Chhapra। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण की ओर से 30 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक BSDC KYP सेंटर, एकमा (ब्लॉक कैंपस) में आयोजित होगा।

इस रोजगार शिविर में Security Guard के पदों पर भर्ती किया जाएगा 

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार शिविर में G4S Security Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी, जो Security Guard के पदों पर भर्ती करेगी।

मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा

इस पद के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद और गुड़गांव में नौकरी मिलेगी, जिसमें योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है

शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल से निबंधन कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं।

Chhapra:  जिलाधिकारी अमन समीर जिला के सभी प्रखण्डों में एक एक कर जायेंगे एवं विकास संबंधित योजनाओं के धरातलीय स्थिति का अवलोकन करेंगे तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ प्रखंड मुख्यालय में ही समीक्षा बैठक करेंगे। सभी तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों के पदाधिकारी डीएम की बैठक से पूर्व संबंधित प्रखंड में क्रियान्वित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करेंगे एवं इनसे संबंधित त्रुटियों के निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार कर बैठक में शामिल होंगे


जिलाधिकारी की बैठक से पूर्व सभी संबंधित विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला/प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर करने के लिये एक स्पष्ट कार्य योजना के साथ संबंधित विभागीय पदाधिकारी जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होंगे। जिलाधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुरूप एक एक कर सभी प्रखंड में जायेंगे एवं समीक्षा करेंगे।

कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी

अमनौर में 28 जून, छपरा सदर में 1 जुलाई,तरैया में 2 जुलाई, गड़खा में 5 जुलाई, मढ़ौरा में 9 जुलाई, पानापुर में 12 जुलाई, जलालपुर में 19 जुलाई, सोनपुर एवं दिघवारा में 23 जुलाई, परसा एवं मकेर में 26 जुलाई, एकमा में 30 जुलाई, मांझी में 2 अगस्त, मशरख में 6 अगस्त, बनियापुर में 9 अगस्त, इसुआपुर में 13 अगस्त, दरियापुर में 20 अगस्त, लहलादपुर में 23 अगस्त, रिविलगंज में 27 अगस्त तथा नगरा में 29 अगस्त को जिलाधिकारी संबंधित प्रखंड मुख्यालय में योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। कुल 33 विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं/ सेवाओं के प्रगति की जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की जायेगी।

Entertainment: आमिर खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया है। फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं और दर्शकों का क्रेज अब भी कायम है। ‘सितारे जमीन पर’ ने महज छह दिनों में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जो इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनती जा रही है।

तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 27.25 करोड़ रुपये कमाए

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन 7.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 82.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन इसने 20.2 करोड़ रुपये और तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 27.25 करोड़ रुपये कमाए। चौथे और पांचवें दिन फिल्म ने क्रमशः 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अब सभी की निगाहें इसके पहले हफ्ते की कुल कमाई पर टिकी हैं।

आमिर ने फिल्म में एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है

आरएस प्रसन्ना के निर्देशन में बनी ‘सितारे जमीन पर’ का निर्माण आमिर खान ने अपनी पूर्व पत्नी किरण राव के साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में पहली बार आमिर की जोड़ी जेनेलिया डिसूजा के साथ बनी है, जिन्होंने गुलशन की पत्नी सुनीता का किरदार निभाया है। आमिर ने फिल्म में एक बदनाम बास्केटबॉल कोच गुलशन की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों और उनके जीवन के संघर्षों पर आधारित है, जो दर्शकों को एक भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर ले जाती है।